Bakwas News

11 निर्धन कन्याओं के बीच वितरित किया गया गृहस्थी सामग्री

अरवल । कन्या विवाह एवं महिला जनकल्याण ससोसाइटी प्रधान कार्यालय पानी टंकी रोड नियर निखिल इंटरप्राइजेज पालीगंज पटना बिहार सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से महिला सशक्तिकरण एवं वाल विवाह दहेज उन्मूलन के दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए 11 गरीब कन्या को विवाह उपयोगी सामग्री ट्रंक तोषक तकिया बेडशीट वर वधु वस्त्र श्रृंगार बॉक्स श्रृंगार समान लेडीज बैग मच्छरदानी टेबल कुर्सी चुनरी एवं अन्य विवाह उपयोगी सामग्री का वितरण संस्थान अध्यक्ष श्री मति शिवकुमारी देवी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न किया गया उक्त अवसर पर संस्थान सचिव शैलेश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को यह बताया कि पंचायत स्तर पर सिलाई सेंटर खोलकर महिलाओं को रोजगार दिया जाए।इस पर सभी कार्यकर्ताओं ने तालियों के साथ इनका स्वागत किया।   उक्त अवसर पर संस्थान के कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार कुणाल कुमार चमेली देवी कारण कुमार ओमित कुमार ओमप्रकाश यादव दीपू कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

मॉक ड्रिल के माध्यम से आग से बचाव के लिए बच्चों को किया गया जागरूक 

कलेर। अरवल अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमती रश्मी के निर्देशानुसार अग्निशमालय द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया| इस अभियान के तहत कलेर प्रखंड क्षेत्र के मधुश्रंवा स्थित, जेम्स डी.सी.सी स्कूल में स्कूली बच्चों को अग्निशमन कर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई | मौके पर अग्निशमन कर्मी मकसूद अंसारी ने बताया कि अगर सिलेंडर में आग पकड़ ले तो डरने की जरूरत नहीं है। घर में खाना बनाते समय पूरी तरह सावधानी बरते। गैस सिलेंडर के रेगुलेटर बंद कर देने के बारे में एवं खलिहान में आग लगने पर कैसे काबू पाया जा सके इसके बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दी गई।   साथ ही चूल्हे की चिंगारी को इधर-उधर नहीं फेंकने के साथ खाना बनने के बाद आग को बुझाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर अग्निशमन विभाग कर्मी मकसूद अंसारी कमेन्द्र कुमार के द्वारा स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया इस दौरान विधालय के प्रधानाध्यापक अनीश कुमार, शिक्षक संजय कुमार रजक, अरविंद कुमार रवि ,महेंद्र प्रसाद, शिक्षिका रेणु कुमारी भी मौजूद थे|

सादे समारोह में जिलाधिकारी ने 54 परिवारों के बीच वितरित किया जमीन के बंदोबस्त पर्चे

अरवल। जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में मुफ्त सरकारी जमीन के बंदोबस्त पर्चे का वितरण किया गया। बिहार सरकार के भूमिहीन परिवारों को वास हेतु मुफ्त जमीन देने की योजना अभियान बसेरा-02 में कुल 639 परिवारों का चयन किया गया है। इस दौरान जिले के 54 परिवारों को 1.5 एकड़ से अधिक मुफ्त सरकारी जमीन के बंदोबस्त पर्चे का वितरण किया गया।   जिसमें करपी प्रखंड के 26, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मे 19. कलेर प्रखंड के 05, अरवल के 02 एवं कुर्था के 02 परिवारों को बंदोबस्त पर्चा प्रदान किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उत्सवी माहौल में जिलाधिकारी ने 50 बेडेड कैंसर अस्पताल का किया उद्घाटन

जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल अरवल में नवनिर्मित 50 बेडेड कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस अस्पताल में अब कैंसर मरीजों का उपचार किया जायेगा। कुल 03 करोड़ 28 लाख 63 हजार 817 रूपये की लागत से इस अस्पताल का निर्माण हुआ है।   इसमें 50 बेड की व्यवस्था की गई थी, हालांकि जगह की कमी के कारण वर्तमान में 42 बेड आरक्षित है। इस अस्पताल के निर्माण का कार्य 2023 में शुरू हुआ था, जो वर्तमान 2024 में बनकर तैयार हुआ है। यह अस्पताल पुरी तरह से वातानुकुलित है, जिससे कि मरीजों को इलाज के दौरान गर्मियों में राहत मिलेगी। मौके पर सिविल सर्जन कमलेश्वर नाथ सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ अन्य उपस्थित थे।

छेड़खानी के मामले में 8 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज

कलेर,अरवल | छेडखानी के मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक| मामला मेहंदिया थाना क्षेत्र के एक गाँव की है जहां गुरुवार की देर रात्रि एक घर में दुष्कर्म के निहत से आठ लोग घर में घुस गए और परिवार वालों के साथ जबरदस्ती करने लगे |   इस मामले में पीड़ित के द्वारा आवेदन देकर मेहंदिया थाने में नामजद आठ लोग के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है| इससे पहले पूर्व में भी इस घर में आरोपी दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था जिसका मेहंदिया थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई थी |इस मामले में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि दुष्कर्म के मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है|

जनता दरबार का आयोजन कर 51 परिवादियों के फरियाद को सुना गया

जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया।इस जनता दरबार में लगभग 51 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, आवास योजना, राशन कार्ड जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, नाली गली, टोला सेवक, पेंशन योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण, पीएचईडी विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। परासी थाना स्थित ग्राम अमरा निवासी बिमली देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मेरा घर फुस एवं मड़ई का बना हुआ है। मुझे इंदराआवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना प्रदान करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम कोयल भूपत निवासी सतेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि मैं भूमिहीन गरीब परिवार से हूँ। मुझे राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड की सख्त जरूरत है। कई बार कार्ड के लिए फॉर्म भरे गये पर अबतक कार्ड नहीं बना है। मेरा राशन एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने की कृपा की जाए।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन करते हुए लंबित का कारण भी उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम कुसरे टोला कुंजी बिगहा निवासी रामविलास साव एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मेरे ही गाँव के असमाजिक तत्वों द्वारा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भवन के निर्माण कार्य को रोका जा रहा है। भवन के निर्माण कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी एवं थानाध्यक्ष करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।

उत्पाद विभाग के टीम ने एक प्लाई लदे ट्रक से 749 कार्टून अंग्रेजी शराब की बरामद, चालक गिरफ्तार

अरवल जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में विषेश अभियान चलाए जा रहे हैं | इसी क्रम में अरवल उत्पाद विभाग के टीम ने भारी मात्रा में एक ट्रक से शराब की खेप बरामद की है |इस मामले में अरवल उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि आगामी होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को लेकर 139 शहर तेलपा बेलखारा रोड के समीप उत्पाद अवर निरीक्षक इरशाद अंसारी के नेतृत्व में आने जाने वाली गाड़ी कि स्कैनर मशीन से स्कैन किया जा रहा था इसी कड़ी में औरंगाबाद की ओर से आ रही एक ट्रक को रोक कर स्कैन किया गया जहां शराब होने पुष्टि हूई जहाँ गाड़ी को जत्त कर उपाद टीम द्वारा उत्पाद कार्यालय लाई गई जहां गाड़ी के ऊपरी हिस्से में प्लाई बोर्ड लोडेड पाया गया | शराब की गिनती की गई तो 749 कार्टून विदेशी शराब में कुल 6638 लीटर विदेशी शराब पाया गया| साथी एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार ट्रक चालक पहलाद कुमार पिता गंगोत्री सिंह थाना पारु जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जाता है| इस संबंध में चालक ने बताया कि यह ट्रक झारखंड के छतरपुर पलामू से हमें मिला था जहां मुजफ्फरपुर पहुंचने की बात कही गई थी हालांकि मध्य निषेध एवं उत्पाद अरवल कांड संख्या 90/ 2024 धारा 30 ए एवं 32 सी बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है| साथी एक मोबाइल भी बरामद किया गया है मोबाइल के आधार पर असली शराब माफियाओं तक उत्पाद विभाग कि टीम कार्रवाई करने में जुटी हुई है|

वाहन की चपेट में आने से पावर ग्रिड के बिजली मिस्त्री की हुई दर्दनाक मौत

कलेर,अरवल | मेहन्दिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आनेेे से पावर ग्रिड के बिजली  मिस्री कि दर्दनाक मौत| जानकारी के मुताबिक ड्यूटी कर अपने घर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जहां सोन नहर सड़क पर पड़ा हुआ था लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।   जिसके बाद मौके पर पहुंची मेहन्दिया थाने की पुलिस ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया दिया| वहीं मृतक की पहचान रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के बंदेली बिगहा निवासी विपिन कुमार ,पिता सद्धनाथ सिंह के रूप में की गई है |मृतक पहलेजा पावर ग्रिड में मानव बल के रूप में तैनात था|

पर्यटक स्थल के सौंदर्यीकरण का विधायक ने 2 करोड़ रूपए के योजना का किया शिलान्यास

अरवल जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां धाम को पर्यटक स्थल का दर्जा मिलने के बाद अरवल विधायक महानंद सिंह के द्वारा ऐतिहासिक मधुश्रवां धाम का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि आजादी के बाद यह जगह अभी तक उपेक्षित थी। काफी प्रयत्न के बाद इसे पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने में सफलता मिली है। अरवल जिले का ऐतिहासिक धरोहर है। पर्यटक स्थल का दर्जा मिलते ही अब इसका नाम देश के मानचित्र पटल पर आ गया है |     मधुश्रवां धाम के लिए लगभग 2 करोड रूपये का आवंटन मिला है| जिससे दो सिमेंटिक गेट, घाट के चारों तरफ पार्थवे, घाट पर बेंच,घाट के चारों ओर 52 सोलर लाइट, पार्किंग, 20 मीटर ऊंचा हाई मास्क, घाट पर रेलिंग एवं तालाब के चारों कोने पर चार ट्यूबवेल पंप लगाए जाएंगे। बैठक कि अध्यक्षता इस्माइलपुर कोयल पंचायत के मुखिया आनंद सिन्हा ने की। इस मौके पर माले के जिला जितेंद्र यादव, इस्माइलपुर कोयल पंचायत के सरपंच रवि रंजन शर्मा, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव रंजीत मालाकार, अरुण कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

समारोह का आयोजन कर वितरण किया गया आयुष्मान कार्ड

अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत नगर परिषद अरवल के स्वच्छता कर्मियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। साथ ही स्वच्छता कर्मियों को सलाह दी गई कि अपने परिवार के बाकी सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड अतिशीघ्र बनवा लें। चूँकि स्वच्छता कर्मी सफाई का कार्य करते है और उनके बीमार पड़ने की आशंका ज्यादा रहती है, अतः आयुष्मान कार्ड बनवाकर वे स्वास्थ्य पर खर्च होने वाले आर्थिक बोझ से मुक्त रह सकते है। इसके साथ ही वे जल्द बीमार ना पड़े इसके लिए पीपीई किट भी प्रदान किया गया। इस दौरान उनको पीएम स्वनिधि योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि इस योजना के तहत दस हजार, बीस हजार, पच्चास हजार की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। इस योजना का लाभ उठाकर वे कोई अपना रोजगार चालू कर सकते है और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते है।   इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा हिट एण्ड रन केस में अपने स्वजन को खोने वाले कुल 05 लोगों मनिषा देवी दूर्गन बिगहा करपी, मनोरमा देवी बाजितपुर करपी, चाँदनी कुमारी बेलाबिगहा अरवल, सोनफी कुमारी सतपुरा बारा कोरियम अरवल, कमख्या नारायण चौधरी ओझा बिगहा अरवल प्रत्येक को दो लाख रूपये का डमी चेक प्रदान किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं सिविल सर्जन के साथ अन्य उपस्थित रहें।