Bakwas News

अफसरों ने बूथों का किया निरीक्षण

कुर्था,अरवल. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्व के नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। बीडीओ डॉ जिया उल हक, सीओ ऋतिका कृष्णा व कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने प्रखण्ड क्षेत्र के पूर्व के नक्सल प्रभावित कमरिया, डकरा, धमौल, शाहगंज, कोदमरई गांव अवस्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान अधिकारियों की टीम ने मतदान स्थल के भौगौलिक स्थिति व सुरक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।   इस दौरान आम नागरिकों से वोटरों को होने वाले दिक्कतों व मतदान के दौरान डराने धमकाने की घटना के बारे में भी पूछा। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने यह भी जानकारी लेने का प्रयास किया कि कोई प्रलोभन व भय दिखाकर मतदान प्रभावित तो नही करता है। आम नागरिकों व बीएलओ से अधिकारियों ने वर्तमान समय मे मतदनकेन्द्रों की स्थिति के बारे में भी पूछ ताछ किया। वही दूसरी ओर भयमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये मतदान के दौरान शांति भंग करने वाले लोगो खिलाफ चलाए निरोद्धात्मक करवाई को लेकर सभी से बांड भरवाया गया।

होली महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

कलेर,अरवल । होली महापर्व पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सोमवार को कलेर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई |थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की इस बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत आम जनता सम्मिलित हुए |थाना अध्यक्ष ने कहा कि होली महापर्व भाईचारा और प्रेम का प्रतीक है |इस पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सभी लोग मनाए |हुड़दंग और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा|   पंचायत प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं से थाना अध्यक्ष ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली महापर्व मनाए और इसका आनंद उठाएं |अगर कोई भी इस महापर्व में खलल डालता है तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दी जाए |इस बैठक में समाजसेवी मुलायम यादव, राजद नेता डिंपल यादव समेत कई पंचायत प्रतिनिधि और आम लोग शांति समिति की बैठक में सम्मिलित हुए |

रमजान के मौके पर निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का किया गया आयोजन

करपी,अरवल |प्रखंड क्षेत्र के ज्योति नगर मोहल्ले में रमजान महीने के शुभ अवसर पर गरीब निर्धन रोजेदारों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन हाफिज अमीरुद्दीन ने दीप प्रज्वलित कर किया .इस मौके पर हाफिज अमीरुद्दीन ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली व अमन-चैन कायम रखने के लिए खुदा से दुआएं मांगते हुए कहा कि जो इंसान दूसरे के दुखों को दूर करने का प्रयास करता है या दूर करता है वह असीम सुखों को प्राप्त करता है जिस तरह से डॉक्टर ज्योति 20 वर्षों से रमजान के मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीबों का कल्याण कर रहे हैं.रमजान भूख प्यास को समझने का महीना है ताकि रोजेदारों में भले बुरे को समझने की सलाहियत पैदा हो।   वहीं समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद ने कहा कि माह ए रमजान आपसी प्रेम भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है . रमजान महीने में मैं भी रोजा रखता हूँ. इसके लिए उन्हें सिर्फ रोजा के समय का ध्यान रखना होता है सेहरी और इफ्तारी के वक्त का जरूर ख्याल रखना चाहिए रोजा रखते समय साफ-सफाई का ध्यान होना चाहिए.इस मौके पर हाजी मोहम्मद शमीम अंसारी सोनमती देवी जुबेदा खातून नूरऐसा खातून मोहम्मद मकसूद अंसारी विजय कुमार इमरान अंसारी रामजीवन प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 12 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल । पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 17 मार्च को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्षों के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-चार , हत्या के प्रयास में- दो, और मद्यनिषेध के कांड में-छ: कुल- बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।   इन थानों से किया गया गिरफ्तार   कुर्था थाना से दो(वारंटी -02) मानिकपुर थाना से दो (हत्या के प्रयास में -02) वंशी थाना से एक (वारंटी-01) करती थाना से एक (वारंटी -01) रामपुर चौरम थाना से–दो (मध्यनिषेध के कांड में-02) शहरतेलपा थाना से -एक(मध्यनिषेध के कांड में -01) कलेर थाना- से दो (मद्यनिषेध के कांड में-02) पारसी थाना से-एक(मध्यनिषेध के कांड में -01)     *बरामद और जब्ती   > मद्यनिषेध के तहत 5176.08 ली० विदेशी शराब एंव 05 ली० देशी शराब बरामद किया गया है। जबकि 5000 हजार ली० जावा महुआ विनष्ट किया गया है। अवैध बालु लदा 01 ट्रैक्टर एवं 01 ट्रक जब्त किया गया है।

71 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर को देखते हुए अवैध शराब के विरुध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परासी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग  जगहों से 71 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है| इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया होल पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत परासी मुर्गि फार्म के समीप से रामप्रवेश साव को 20 लीटर देसी शराब गिरफ्तार किया गया है।   वही दुसरा शराब कारोबारी सुरेंद्र राम को कामता नहर के पास से 51 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जो माथे पर शराब लेकर अपने गांव तवकला जा रहा था इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है |गिरफ्तार कर दोनों शराब कारोबारी को शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है | उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा | पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने एवं बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 5176.8 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार एसडीपीओ कृति कमल के नेतृत्व में कलेर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अविनाश कुमार , पु०अ०नि० नवीन कुमार एवं कलेंर थाना के सशस्त्र बल द्वारा एन०एच० 139 पर नया पुल के पास सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था। इसी  क्रम में एक 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-PB11BU7610 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया हलांकि ,ट्रक चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गाड़ी को रोककर भागने लगा।   जिसे पीछा कर नया पुल से कुछ दूरी पर कलेर बाजार के  समीप उसे दबोच लिया गया। पकड़े गए ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमनदीप सिंह उम्र-30 वर्ष पिता बलवीर सिंह, सा०-सरहाना, थाना-अरीण्ठा, जिला-रूपनगर (पंजाब), एवं सह-चालक ऋषीपाल उम्र 28 वर्ष पिता स्व० सिरेन्दर पाल, सा०-मनोली सेन्टर 83, बाना-सोसड़ा, जिला-भोसली (पंजाब) बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।   तत्पश्चात उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध रुप से विदेशी शराब लदा हुआ पाया गया| जिसमें 583 कार्टून में 16356 बोतल यानी कुल 5176.8 लीटर गोल्डन टाइगर व्हिस्की ब्रांड के विदेशी शराब पाया गया है| बरामद सभी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है।   साथ ही पकड़ाये दोनो व्यक्त्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-  42/2024, दिनांक-17.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार महानिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त बैकवर्ड लिंकेज के बारे में पूछने पर चालक एवं सह-चालक के द्वारा बताया गया कि वह लखी सिंह, सा०-जीरखपुर मोढ़ाल, जो पंजाब का रहने वाला है और हिमाचल प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लेकर  बिहार के दरभंगा जा रहा था। फिलहाल पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन के आधार पर शराब मफियाओं तक पहुचने की कोशिश कर रहीं हैं|

पुलिस ने बालू लदे अवैध ट्रैक्टर को किया जब्त

कलेर,अरवल | परासी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बालू लोडेड एक ट्रैक्टर को किया जप्त किया है| इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाथे सोन नदी घाट से एक अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर की सूचना प्राप्त हुई थी ।   जिसके उपरांत कार्रवाई करते हुए एक अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर को जप्त किया गया है| उन्होंने बताया कि परशुराम मोड़ के समीप से एक अवैध लोडेड ट्रैक्टर को जप्त किया गया है| फिलहाल पुलिस को आते देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया  अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर लाई गई है | और खनन अधिनियम का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है |

पूर्व केन्द्रीय मंत्री का मनाया गया जयंती पखवारा

अरवल। होटल बुद्ध बिहार में रविंद्र कनौजिया के नेतृत्व में महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं शेरे बिहार के नाम से प्रख्यात स्वर्गीय राम लखन सिंह यादव का जयंती पखवाड़ा समारोह मनाया गया, जिसमें कई सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया, सभी लोगों ने शेरे बिहार राम लखन बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय राम लखन बाबू शोषितों पिछड़ों के नेता थे, उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाए थे, उन्होंने संयुक्त बिहार झारखंड सहित देशभर में कई जगह विद्यालय एवं कॉलेज खुलवाने का कार्य किया था।   इस मौके पर रामनवमी पूजा कमेटी के अध्यक्ष सूरज कुमार, चंदन कुमार, फखरपुर पंचायत के मुखिया पप्पू यादव, अहीर रेजिमेंट के जिला संयोजक इंजीनियर रमेश यादव, व्यवसायी संपत जी, महेश सिंह, विकास कुमार, बैजू जी, मंटू यादव सहित कई लोग उपस्थित हुए।

सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, 125 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

कलेर,अरवल – सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें करीब 125 विद्यार्थियों ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर की छिपी प्रतिभा को निकालने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।   संघर्ष समिति लगातार मेधावी छात्रों को आगे बढाने का कार्य कर रही है। समाज के वैसे शोषित वंचित,गरीब बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री भी वितरित किया जा रहा है। समिति का एकमात्र लक्ष्य है की मेधावी बच्चों को हर हमेशा प्रोत्साहित किया जाए।   प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक बेलावं पंचायत के मुखिया मंटू पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को उसके अंदर छिपे प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है जिससे विद्यार्थी को खुद को पहचान और समाज में बेहतर ढंग से साबित करने का अवसर प्राप्त होता है।   प्रतियोगिता का आयोजन दाउदनगर सेंट्रल स्कूल कलेर में किया गया।प्रतियोगिता का निरीक्षण समिति के सहसंयोजक वशिष्ठ पासवान, युवा नेता मुलायम यादव, राकेश कुमार आदि ने किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ 10 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।   प्रतियोगिता में सम्हरिया के गुड्डू कुमार को प्रथम, बोध बिगहा के राजेंद्र कुमार को द्वितीय एवं सम्हरिया के पंकज कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस संबंध में समिति के लोगों ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा चरण 31 मार्च को पुनः कराया जाएगा।

नौसेना ऑफिसर ने विद्यालय की शुरूआत कर कम समय में रचा इतिहास

अरवल। जिले के विख्यात चर्चित शिक्षा ग्रहण करने वाले दिल्ली पब्लिक स्कूल इन दोनों इतिहास रच रही है, खेल के भावना हो या शिक्षा के भावना हो बिहार नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अपने परचम लहरा रखे है, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार नौकरी छोड़कर समाज को शिक्षित बनाने का लिया संकल्प। दिल्ली पब्लिक स्कूल अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बहुत कम उम्र में देश की सेवा करने के बाद अरवल जिले में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार देश सेवा करने के बाद अब जिले के लोगों के ज़ुबानो पर है।   पूर्व नेवी ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार बहुत कम समय में अरवल जिले जैसे अत्यंत पिछड़े इलाका में दिल्ली पब्लिक स्कूल 2019 में खोला गया था तभी से कोविंड के करण लॉकडाउन का मार झेलना पडा इसके बावजूद ऑनलाइन क्लास बच्चों को देते रहे तब से शिक्षा और खेल जगत में अरवल जिले का नाम रोशन करने में अग्रसर रहा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 15 बच्चों को निशुल्क चिकित्सा भोजन, शिक्षा देकर उनका भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेरा भरपुर कोशिश प्रयास है कि अरवल जिले के अनाथ गरीब, दलित और जो वैसे लोग हैं पैसे के अभाव में शिक्षा पाने से वंचित हैं। वैसे बच्चों को यथासंभव जो भी शिक्षा के जरूरी मदद हो सभी लोग आगे बढ़कर करें। जिले के युवाओं को भी आगे बढ़कर शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने की जरूरत है।