अरवल। जिले के विख्यात चर्चित शिक्षा ग्रहण करने वाले दिल्ली पब्लिक स्कूल इन दोनों इतिहास रच रही है, खेल के भावना हो या शिक्षा के भावना हो बिहार नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर अपने परचम लहरा रखे है, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार नौकरी छोड़कर समाज को शिक्षित बनाने का लिया संकल्प। दिल्ली पब्लिक स्कूल अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बहुत कम उम्र में देश की सेवा करने के बाद अरवल जिले में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार देश सेवा करने के बाद अब जिले के लोगों के ज़ुबानो पर है।
पूर्व नेवी ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार बहुत कम समय में अरवल जिले जैसे अत्यंत पिछड़े इलाका में दिल्ली पब्लिक स्कूल 2019 में खोला गया था तभी से कोविंड के करण लॉकडाउन का मार झेलना पडा इसके बावजूद ऑनलाइन क्लास बच्चों को देते रहे तब से शिक्षा और खेल जगत में अरवल जिले का नाम रोशन करने में अग्रसर रहा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 15 बच्चों को निशुल्क चिकित्सा भोजन, शिक्षा देकर उनका भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मेरा भरपुर कोशिश प्रयास है कि अरवल जिले के अनाथ गरीब, दलित और जो वैसे लोग हैं पैसे के अभाव में शिक्षा पाने से वंचित हैं। वैसे बच्चों को यथासंभव जो भी शिक्षा के जरूरी मदद हो सभी लोग आगे बढ़कर करें। जिले के युवाओं को भी आगे बढ़कर शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने की जरूरत है।