अरवल। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं पोषण पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ अरवल इंदौर स्टेडियम में किया गया |जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह एवं एडीएम डॉ अनूपमा कुमारी एवं उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार एवं सिविल सर्जन डॉक्टर कमलेश्वर नाथ सहाय एवं जिला परिवहन पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोषण संदेश एवं बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ के संबंधित प्रस्तुति की गई |परियोजनाओं के द्वारा लगाए गए पोषण स्टॉल (मिलेट रेसिपी) प्रतियोगिता रंगोली कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया|कार्यक्रम में उपस्थित दिनेश पुरी दिलीप कुमार देव ज्योति जावेद सलीम संतोष कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।