अरवल। करपी प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा स्थित भागवत उच्च विद्यालय के स्टेडियम में आयोजित महिला फुटबॉल मैच जिसमें उत्तर प्रदेश एवं झारखंड कि महिला टीम के बीच मुख्य रूप से मुकाबला हुआ ! फुटबॉल मैच शहर तेलपा की धरती पर आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधियों की कोई उपस्थिति नहीं रही ! पंचायत के मुखिया शोला देवी मुखिया प्रतिनिधि सुरंजन यादव पूर्व मुखिया नंदकिशोर प्रसाद सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजद के पुराने सहयोगी कृष्ण यादव सहित तमाम वैसे सामाजिक लोग जो कहीं ना कहीं राजनीति के सबसे निचली पायदान पर रहकर राजनीतिक पार्टी एंव आम जनमानस की सेवा करते रहे हैं इन तमाम लोगों को इस कार्यक्रम से अलग रखा जाना पूरे क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना है ।
शहर तेलपा बाजार में चौक चौराहा पर इस बात की चर्चा चल रही थी कि आखिर इस फुटबॉल मैच को राजनीति से कैसे जोड़ दिया गया !जहां खेल सामाजिक सौहार्द को बढ़ाने का माध्यम है वही इस सामाजिक सौहार्द के बीच सामाजिक लोगों की भागीदारी न होना कहीं न कहीं इस कार्यक्रम के आयोजन समिति पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है !इसलिए बाजार के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इस तरह से खेल के अंदर गुटबाजी किया जाना बहुत दुखद विषय है जो सामाजिक व्यवस्था को कमजोर करता है।