अरवल। होली पर्व को लेकर बड़े पैमाने पर भारी मात्रा में पुनपुन नदी के तलहट्टी में देशी महुआ मीठा से निर्मित शराब चुलाने एवं बिक्री करने की गुप्त सूचना नए एसपी राजेन्द्र कुमार भील को मिली. सूचना के आलोक में ALTF टीम गठित कर कुसरे गांव स्थित पुनपुन नदी के तलहट्टी में भारी संख्या में पुलिस बल ने छापेमारी किया. शराब के विरूद्व चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने एक शराब भट्टी ध्वस्त किया।
वही छापेमारी में 12 लीटर देशी शराब जप्त किया गया. वही 500 लीटर जावा महुआ को विनष्ट किया गया. पुलिस को आने की भनक लगते ही शराब करोबार में लिप्त लोग भाग निकले. पुलिस के छापेमारी से शराब धंधा में लिप्त शराब माफियाओं में हड़कंप मची है।