Bakwas News

डीएम के जनता दरबार में पहुंचे 30 फरियादी

अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लगभग 30 फरिवादियों के फरियाद को सुना गया. फरिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मानदेय भुगतान, दाखिल खारिज, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।   फरिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया. अरवल प्रखण्ड के फेकू बिगहा ग्राम निवासी वामता सिंह द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ. मुझे आवास योजना की सख्त जरूरत है. आवास योजना के तहत आवास मुहैया करवाने की कृपा की जाय. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।   वंशी थाना स्थित ग्राम ओड बिगहा निवासी शुभम कुमार द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरी माता जी राजकीय मध्य विद्यालय ओडबिगहा में कार्यरत थी, जिनकी मृत्यु कोविड-19 के वजह से हो गई है. परिवार का भरण पोषण ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है. अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति करवाने की कृपा की जाय. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।   कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम बारा निवासी दुधेशर पासवान ने अपने फरियाद में बताया कि मेरी पुतोह शारधा कुमारी की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था में पहला प्रसव 07 अप्रैल 2023 को हुआ. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था द्वारा संबंधित योजना की राशि अबतक प्राप्त नहीं हुई है. राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया.

पुलिस ने नशेड़ियों को पकड़ने के लिए नई तरकीब की किया शुरुआत

करपी अरवल बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद भी दारू सभी जगह मिल रही है इसी को लेकर प्रशासन शराब बिक्री करने वाले एवं शराब पीने वाले को धर पकड़ करने के लिए अलग तजुर्बा अपनाई है जिसे सभी ठिकानों को आसानी से पता चल सके। वहीं जिला प्रशासन अरवल की ओर से एक ऐसी तजुर्बा अपनाई गई है जिसे बहुत ही आसानी तरीके से शराब तस्कर बनाने वाले, पीने वाले पिअकड़,एवं गांजा, भांग, ड्रग, स्मारक बेचने और पीने वाले के ठिकाने का पता लगाने के लिए प्रशासन हर गली मोहल्ला में चल दी है l   वही अरवल पुलिस सिविल में सभी नशीली पदार्थ असमायक गांजा भांग दारू पीने वाले के साथ ठिकाने पर पहुंच रही है और सभी का सूची भी तैयार कर रही है जिसे नशीली पदार्थ का सेवन करने वाले बेचने वाले बनाने वाले को पकड़ने में आसानी हो सके इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि अगले माह से सभी को धर पकड़ किया जाएगा l

सदन में नारी शक्ति बंधन अधिनियम पास, सदन में पास होना लोकतांत्रिक यात्रा का ऐतिहासिक क्षण है : पूर्व विधायक चितरंजन कुमार

सदन में सर्वसम्मति के साथ ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ को पास होने पर अरवल पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने प्रेस बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा का एक ऐतिहासिक क्षण है।   संसद में नारी शक्ति वंदन विधेयक के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत कर रहे हैं. यह केवल एक विधेयक नहीं है, यह उन अनगिनत महिलाओं के लिए एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे राष्ट्र को बनाया है। भारत उनके लचीलेपन और योगदान से समृद्ध हुआ है।   पूर्व विधायक ने कहा कि जैसा कि हम आज जश्न मना रहे हैं, हमें अपने राष्ट्र की सभी महिलाओं की ताकत, साहस और अदम्य भावना की याद आती है. यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज को और भी प्रभावी ढंग से सुना जाए. इस बिल के पारित होने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा।   बिल पास होने से नारी शक्ति मजबूत होगी: तिवारी   संसद के विशेष सत्र में दोनों सदन से नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास कर दिया. इस बिल के पास होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर पीएम नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि यह एक सुखद संयोग है हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा का एक ऐतिहासिक क्षण है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम से जुड़े बिल को वोट देने के लिए राज्यसभा के सभी सांसदों का हृदय से आभार. सर्वसम्मति से इसका पास होना बहुत उत्साहित करने वाला है. इस बिल के पारित होने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा, वहीं इनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत होगी.  

दुर्गा पूजा के 13वीं बार अध्यक्ष बने सुधीर

अरवल दुर्गा पूजा मनाने हेतु रॉयल नाट्य क्लब महाबीर चौक अरवल सिपाह में दुर्गा पूजा मनाने हेतु बैठक किया गया. जिसकी अध्यक्षता राजेश कुमार एवं इसके नेतृत्व बाल विनोद साहनी के द्वारा किया गया।   जिसकी जानकारी रॉयल नाट्य क्लब के मिडिया प्रभारी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया की इस वर्ष दुर्गा पूजा मनाने के लिए टीम का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मती से लगातार 13वीं बार अध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार को पूर्व के भांति इस वर्ष के लिए भी चुना गया।   सर्वसम्मती से नवगठित टीम में उपाध्यक्ष पद के लिए संतोष पासवान,सचिव अमलेश कुमार, उपसचिव मंजय कुमार,संरक्षक राजेश कुमार,कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार मालाकर,उपकोषाध्यक्ष राहुल पासवान, संगठनमंत्री एवं लाइसेंसधारी प्रेमाधार प्रसाद प्रेमी,मिडिया प्रभारी रौशन कुमार गुप्ता,व्यवस्थापक नौलेश पासवान तथा मनोनीत कार्यकारणी सदस्यों का अध्यक्ष चुना गया।

ऑपरेशन मुस्कान से पुलिस देसी कट्टा को किया बरामद

अरवल जिले के महेंदीया थाना में दो माह पूर्व बेलसर गांव निवासी विभुनाथ मिस्त्री के पुत्र प्रमोद कुमार के द्वारा महेंदीया थाने में मोबाइल गुमसुदगी का सनहा दर्ज करवाया था कांड संख्या 671/23 के उपरांत पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अग्रदर कार्रवाई करते हुए खोया हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया।   लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल मिलने के उपरांत मोबाइल का अवलोकन किया तो उसमें एक युवक देसी कट्टा के साथ कई फोटो संग्रह कर रखा हुआ था जिसके उपरांत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाई अच्छा कमरिया जान के दौरान चार युवक को पुलिस मैं गिरफ्तार कर लिया है। देसी कट्टा पुलिस ने बरामद कर लिया।   इस मामले में एसपी मोहम्मद कासिम के द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बराबर होने के उपरांत एक बेसिक काटा का फोटो देखा गया जिसे पुलिस के द्वारा जिस युवक के पास से मोबाइल बरामद किया गया था उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया पूछताछ के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि मेरे पास देसी कट्टा नहीं है लेकिन इस युवक के निशानदेही पर देसी कट्टा के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।   वही इस मामले में चार युवक को गिरफ्तार किया गया है जो सभी नाबालिक हैं इन्हें बाल सुधार गिरीह में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि बंशी थाना कांड संख्या 115/ 23 में एक सीएसपी ब्रांच से 100000 रू चोरी करने के मामले में दो युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। एवं बंशी थाना क्षेत्र से ही मोटर चोरी के मामले में दो युवा को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो युवक ने स्वीकार किया युवक नाम बताया कि हमने मोटर कुर्था स्थित एक कबाड्डी के दुकान में बेचा हूं जिसे पुलिस के द्वारा मोटर को बरामद कर लिया गया है वही कबड्डी की दुकान वाले के साथ टोटल पांच लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की गई है।   वही एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान तो आती है लेकिन अरवल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जो पहली बार ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक देसी कट्टा बरामद की गई है।

खेलो इंडिया के तरफ से पेनचक सिलाट महिला लीग का आयोजन

स्मिता के तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया पेनचक सिलाट वोमेन लीग का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई जिलों के विभिन्न स्कूलों के छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी श्री रविन्द्र कुमार के द्वारा किया गया।   मुख्य अतिथि श्री रविन्द्र कुमार, डीडीसी, अरवल तथा अतिथि के रूप में पायस मिशन स्कूल के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम मिश्रा उपस्थित हुईं। इनके अलावे पेनचक सिलाट एसोसियेशन के गौतम कुमार सिंह भी उपस्थित हुए।   इस प्रतियोगिता में पायस मिशन स्कूल की छात्र प्रज्ञा सिमलेश, प्रिया कुमारी तथा जिज्ञासा कुमारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया तो वहीं प्रियांशु कुमारी को सिल्वर तथा पलक को कास्य पदक हासिल हुआ। कुल मिलाकर विभिन्न श्रेणियों में १० मेडल से अधिक पर पायस मिशन स्कूल ने कब्जा जमाया।   पायस मिशन स्कूल के निदेशक राज कुमार ने छात्राओं के इस सफलता से काफी प्रसन्न दिखें। विद्यालय के खेल शिक्षक नीरज कुमार एवं कृष्णा कुमार ने सभी छत्राओं को बधाई दिया। प्राचार्या ने इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजनकर्त्ता को भी सराहा।

हर्षोल्लास के साथ आज मनाया जाएगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी

अरवल अनुमंडल कार्यालय के निकट जयप्रकाश नगर श्री राधे कृष्ण मंदिर में प्रति वर्ष के भांति भांति इस बार भी कल 8 सितंबर 2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा एवं रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे चर्चित लोक गायक राम ध्यान सिंह सहित कई कलाकार शामिल होंगे। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश नारायण सिन्हा यादव के द्वारा दिया गया।   अरवल अनुमंडल कार्यालय के निकट जयप्रकाश नगर श्री राधे कृष्ण मंदिर में प्रति वर्ष के भांति भांति इस बार भी कल 7 सितंबर 2023 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जाएगा एवं रात्रि में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे चर्चित लोक गायक राम ध्यान सिंह सहित कई कलाकार शामिल होंगे। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी सेवा निवृत्त शिक्षक जयप्रकाश नारायण सिन्हा यादव के द्वारा दिया गया।

विपक्ष की आवाज को आम जनता तक पहुंचने से रोका जा रहा है: डॉ धनंजय शर्मा

अरवल भारत जोड़ो यात्रा के पहली वर्षगांठ पर कल सभी जिला मुख्यालयों में होने वाले पदयात्रा के संबंध आज जिला कांग्रेस कार्यालय श्रीकृष्ण आश्रम में प्रेस को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि पिछले वर्ष इसी 7 सितम्बर को कन्याकुमारी से अपने भारत जोड़ो यात्रा का प्रारंभ किया था। लगभग 4 हजार किलोमीटर की यात्रा उन्होेंने कई राज्यों को पार करके काश्मीर में पुरा किया. इस दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिला, यात्रा का उद्देश्य था कि आज देश की मीडिया गोदी मिडिया बन गई है, कुछ को छोड़कर बाकी मिडिया वाले बिपक्ष की बातों को न तो छापती है और न दिखाती है, लोकसभा में जब राहुल गांधी सहीत बिपक्ष के नेता बोलते हैं तो उनके माईक को बंद कर दिया जाता है। बिपक्ष के आवाज को आम जनता तक पहुंचने से रोका जा रहा है ऐसी स्थिति में राहुल गांधी ने इस पदयात्रा के माध्यम से वे सिधे आम अवाम से मिले और उनकी समस्याओं से रु ब रु हुए. आम भारत वासी काफी खुश हुए। भारत भर में राहुल गांधी की यात्रा से एक नई ऊर्जा पैदा हुई, और भारत भर के लोग राहुल गांधी के प्रति लोगों का रुझान बढा है।   उसी के याद में कल अरवल स्थित श्रीगांधी पुस्तकालय के महात्मा गांधी के मुर्ति पर माल्यार्पण करके यात्रा प्रारंभ किया जाएगा और कचहरी परीसर स्थित बाबा साहब अम्बेडकर जी के मुर्ति पर माल्यार्पण कर यात्रा को समाप्त किया जाएगा।   आज के प्रेस वार्ता में कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, मोहिउद्दीन अंसारी, अरुण कुमार भारती, लालमणी भारती, असलम अंसारी, भी मौजूद थे।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 18 लोगों को खोई मोबाइल बरामद कर उसके वास्तविक धारकों को लौटाया

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल जिले की पुलिस ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन की मौजूदगी में 18 लोगों को खोए मोबाइल फोन को वापस लौटाया गया मोबाइल फोन पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई ।   हालांकि सिर्फ उन्हीं धारको का मोबाइल फोन मिल सका जो खोने के बाद स्थानीय थाने या ओपी में शिकायत किए थे मोबाइल फोन पाने वालों में विद्यार्थी,व्यवसायी, किसान,मजदूर शामिल हैं इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया की खोई मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी अनुसंधान की मदद ली गई और इसके आधार पर जांच कर यह उपलब्धि पाई गई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है वहीं ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह सेवा निरंतर आगे भी जारी रहेगी उन्होंने बताया कि 18 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब ₹,  3,40,000 आंकी गई है दूसरी तरफ मोबाइल धारक ने अरवल पुलिस की कार्यशैली से प्रसन्न होकर उन्हें तहे दिल से धन्यवाद दिया।   विदित हो कि अरवल पुलिस इससे पहले भी जनवरी 2023 से जुलाई 2023 तक 138 गुम हुए मोबाइल की बरामदगी कर चुकी है जो धारको को वितरण किया जा चुका है जिसमें किसान, विद्यार्थी, व्यवसायी, गृहणी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, पुलिसकर्मी, समाजसेवी शामिल थे जिन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाकर सत्यापन करने के बाद उन्हें मोबाइल दे दी गई।

दिल्ली पब्लिक स्कूल का प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र हाजीपुर में सम्मानित किया गया

अरवल जिला में निजी स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल का धुआंधार प्रदर्शन रहने के कारण दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को वैशाली जिला के हाजीपुर में होम गार्ड के जवानों का चल रहे प्रशिक्षण पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करके बुलाया गया, अरवल जिला के 227 जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं।   मुख्य अतिथि के रूप में डीपीएस के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार को देख कर जिला अरवल के होमगार्ड प्रशिक्षण ले रहे होमगार्ड नौजवान बहुत खुश होकर अपने आप को गर्म महसूस कर रहे थे कि हमारे जिला के धर्मेंद्र कुमार प्रिंसिपल को मान सम्मान दिया जा रहा है और अरवल के लिए गर्व की बात है कि प्रशिक्षण केंद्र में बोला कर सम्मानित किया गया।   प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार ने पासिंग आउट होने वाले होमगार्ड के जवानों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया और प्रशिक्षण ले रहे होमगार्ड के जवानों को नसीहत दिया कि अपने फर्ज को ईमानदारी और लगन के साथ काम को अंजाम दें कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिस से अवाम को तकलीफ पहुंचे,