Bakwas News

सदन में नारी शक्ति बंधन अधिनियम पास, सदन में पास होना लोकतांत्रिक यात्रा का ऐतिहासिक क्षण है : पूर्व विधायक चितरंजन कुमार

सदन में सर्वसम्मति के साथ ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ को पास होने पर अरवल पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने प्रेस बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा का एक ऐतिहासिक क्षण है।

 

संसद में नारी शक्ति वंदन विधेयक के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत कर रहे हैं. यह केवल एक विधेयक नहीं है, यह उन अनगिनत महिलाओं के लिए एक श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे राष्ट्र को बनाया है। भारत उनके लचीलेपन और योगदान से समृद्ध हुआ है।

 

पूर्व विधायक ने कहा कि जैसा कि हम आज जश्न मना रहे हैं, हमें अपने राष्ट्र की सभी महिलाओं की ताकत, साहस और अदम्य भावना की याद आती है. यह ऐतिहासिक कदम यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता है कि उनकी आवाज को और भी प्रभावी ढंग से सुना जाए. इस बिल के पारित होने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा।

 

बिल पास होने से नारी शक्ति मजबूत होगी: तिवारी

 

संसद के विशेष सत्र में दोनों सदन से नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पास कर दिया. इस बिल के पास होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने प्रेस बयान जारी कर पीएम नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि यह एक सुखद संयोग है हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा का एक ऐतिहासिक क्षण है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम से जुड़े बिल को वोट देने के लिए राज्यसभा के सभी सांसदों का हृदय से आभार. सर्वसम्मति से इसका पास होना बहुत उत्साहित करने वाला है. इस बिल के पारित होने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा, वहीं इनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत होगी.

 

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment