Bakwas News

पुलिस ने नशेड़ियों को पकड़ने के लिए नई तरकीब की किया शुरुआत

करपी अरवल बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद भी दारू सभी जगह मिल रही है इसी को लेकर प्रशासन शराब बिक्री करने वाले एवं शराब पीने वाले को धर पकड़ करने के लिए अलग तजुर्बा अपनाई है जिसे सभी ठिकानों को आसानी से पता चल सके।

वहीं जिला प्रशासन अरवल की ओर से एक ऐसी तजुर्बा अपनाई गई है जिसे बहुत ही आसानी तरीके से शराब तस्कर बनाने वाले, पीने वाले पिअकड़,एवं गांजा, भांग, ड्रग, स्मारक बेचने और पीने वाले के ठिकाने का पता लगाने के लिए प्रशासन हर गली मोहल्ला में चल दी है l

 

वही अरवल पुलिस सिविल में सभी नशीली पदार्थ असमायक गांजा भांग दारू पीने वाले के साथ ठिकाने पर पहुंच रही है और सभी का सूची भी तैयार कर रही है जिसे नशीली पदार्थ का सेवन करने वाले बेचने वाले बनाने वाले को पकड़ने में आसानी हो सके इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि अगले माह से सभी को धर पकड़ किया जाएगा l

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment