करपी अरवल बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बाद भी दारू सभी जगह मिल रही है इसी को लेकर प्रशासन शराब बिक्री करने वाले एवं शराब पीने वाले को धर पकड़ करने के लिए अलग तजुर्बा अपनाई है जिसे सभी ठिकानों को आसानी से पता चल सके।
वहीं जिला प्रशासन अरवल की ओर से एक ऐसी तजुर्बा अपनाई गई है जिसे बहुत ही आसानी तरीके से शराब तस्कर बनाने वाले, पीने वाले पिअकड़,एवं गांजा, भांग, ड्रग, स्मारक बेचने और पीने वाले के ठिकाने का पता लगाने के लिए प्रशासन हर गली मोहल्ला में चल दी है l
वही अरवल पुलिस सिविल में सभी नशीली पदार्थ असमायक गांजा भांग दारू पीने वाले के साथ ठिकाने पर पहुंच रही है और सभी का सूची भी तैयार कर रही है जिसे नशीली पदार्थ का सेवन करने वाले बेचने वाले बनाने वाले को पकड़ने में आसानी हो सके इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि अगले माह से सभी को धर पकड़ किया जाएगा l