अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में लगभग 30 फरिवादियों के फरियाद को सुना गया. फरिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, मानदेय भुगतान, दाखिल खारिज, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
फरिवादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया. अरवल प्रखण्ड के फेकू बिगहा ग्राम निवासी वामता सिंह द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ. मुझे आवास योजना की सख्त जरूरत है. आवास योजना के तहत आवास मुहैया करवाने की कृपा की जाय. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
वंशी थाना स्थित ग्राम ओड बिगहा निवासी शुभम कुमार द्वारा फरियाद में बताया गया कि मेरी माता जी राजकीय मध्य विद्यालय ओडबिगहा में कार्यरत थी, जिनकी मृत्यु कोविड-19 के वजह से हो गई है. परिवार का भरण पोषण ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है. अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति करवाने की कृपा की जाय. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम बारा निवासी दुधेशर पासवान ने अपने फरियाद में बताया कि मेरी पुतोह शारधा कुमारी की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था में पहला प्रसव 07 अप्रैल 2023 को हुआ. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुर्था द्वारा संबंधित योजना की राशि अबतक प्राप्त नहीं हुई है. राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाय. इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक निदेश दिया गया.