Bakwas News

प्रवीण कुमार यादव युवा राजद के जिला अध्यक्ष और सबा करीम प्रधान महासचिव बनाए गए

अरवल। युवा राजद के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव और सबा करीम को प्रधान महासचिव पुनः पार्टी के द्वारा मनोनीत कर जिम्मेवारी दिये जाने पर राजद अरवल के नेताओ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दिया।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह एवं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा नवमनोनित युवा जिलाध्यक्ष को बधाई दिया।   राजद नेताओ ने कहा कि प्रवीण कुमार यादव शुरू से ही राजद के एक बफादार कार्यकर्ता के रूप में समर्पित होकर कार्य पाटी के लिए करते है।यही कारण है कि पार्टी ने प्रवीण कुमार यादव के जोश एवं उत्साह को देखते हुये पुनः विश्वास जताया।गाँव गाँव तक युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किये।   इस मौके पर बधाई देने वालो में जगजीवन राम जिलाध्यक्ष, रामाशीष रंजन प्रदेश सचिव,उमेश पासवान जिलाध्यक्ष दलित प्रकोष्ट,अभय यादव प्रखंड अध्यक्ष अरवल, शम्भू यादव नगर अध्यक्ष अरवल, रामेश्वर चौधरी प्रदेश महासचिव,अलख पासवान ,श्लोक प्रदेश महासचिव,छात्र राजद,रवीं रंजन पूर्व जिलाध्यक्ष, छात्र राजद,अंकु जी, मिथलेश कुमार जी,छोटू खान,राहुल राय,सोनू निगम,विकाश कुमार,सुनील यादव,पिंटू जी,दीपू रंजन,सुनील सक्सेना जी सहित अन्य लोगों ने भी बधाई दिया।

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द करने की जुलूस निकाला

अरवल। कार्यशाला के समापन पर आइसा और इंकलाबी नौजवान सभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर को जुलूस निकाला कर भाजपा विरोधी नारा लगा रहे थे शिव शक्ति मैरेज हॉल से अरवल के विभिन्न मार्गो से होते हुए जुलूस ।   उमैराबाद-सहार मोड़ तक जुलूस में शामिल लोग भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद सदस्यता रद्द करो, मोदी-शाह के दौर में धार्मिक नफरत की भाषा नए संसद भवन की भाषा बनाने की कोशिश नहीं चलेगी, मुसलमानों को अपमानित करना बंद करो, संसद की गरिमा से खिलवाड़ नहीं चलेगा, नफरत फैलाने वाले रमेश बिधूड़ी पर मुकदमा दर्ज करो के नारे लगा रहे थे।   उमैराबाद-सहार मोड़ पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी विधायक महानंद सिंह ने कहा की मोदी सरकार ने नई संसद में विशेष सत्र का आयोजन किया। मगर पूरे देश ने देखा की की किस तरह संसद की गरिमा को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने तार तार कर दिया। खुलेआम बसपा सांसद दानिश अली को गाली देते हुए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।   दूसरी तरफ कारवाई के नाम पर भाजपा और लोकसभा स्पीकर खानापूर्ति कर रहे हैं।किसी लोकतांत्रिक देश में संसद की अपनी गरिमा होती है। मगर मोदी सरकार देश में तानशाही और फासीवादी शासन थोपना चाहती है। संसद में भाजपा सांसद गुंडागर्दी कर रही है और बगल में बैठे उनके सहयोगी साथ में हंस रहे हैं, यह बेशर्मी है। यही भाजपा का असली चेहरा है। हमलोग इसको बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।   सभा का संचालन शिव प्रकाश रंजन ने किया। मार्च में भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, रविन्द्र यादव, शाह शाद, रमाकांत, शोएब आलम, तारिक अनवर, जितेंद्र पासवान, मनीषा कुमारी, रीता, कुमार दिव्यम, वतन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

लाखों रुपए की लागत से बना मुख्य द्वार का ग्रेनाइट पत्थर उखड़ने लगा

अरवल किंजर प्लस टू उच्च विद्यालय का मुख्य द्वार लगभग 50 वर्ष पूर्व बनाया गया था जो जनवरी 2023 तक ज्यों कि त्यों बरकरार था लेकिन वर्तमान विद्यालय प्रबंधन समिति ने उस भव्य द्वार को तोड़कर आधुनिक ग्रेनाइट पत्थर का द्वार लाखों रुपए की लागत से बनाया गया।   गत 26 फरवरी 2023 को प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह क्षेत्रीय विधायक बागी कुमार वर्मा के द्वारा उद्घाटन भी हुआ जिसका शीला पट्ट भी लगा हुआ है लेकिन गनीमत है कि नए मुख्य द्वार का विद्यालय के तरफ वाला हिस्सा का कई ग्रेनाइट पत्थर उखड़कर कई माह पूर्व से ही गिरा हुआ है इस तरह के निर्माण कार्य पर कई लोगों ने प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है। साथ ही जिला अधिकारी महोदया अरवल से अभिलंब जांच कराने की मांग भी उठ रही है।   इस संदर्भ में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर कौशलेंद्र नारायण जो इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं का कहना है कि मैं मगध क्षेत्र के आयुक्त से इस मामले की जांच करने का पत्र लिखुंगा ताकि सरकारी विद्यालय के कोष का गलत इस्तेमाल नहीं हो उन्होंने जोर देकर कहा है कि आखिर मुख्य द्वार के निर्माण के दो माह बाद से ही चिपकाए गया काले रंग का ग्रेनाइट पत्थर क्यों बारी-बारी से कबड़ कर गिरने लगा जिससे मुख्य द्वार का खुबसूरती भी प्रभावित हो रही है।

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन

Arwal। राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती के अवसर पर चाणक्या ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन संस्थान के सभागार में बन्धु एंटरटेनमेंट पटना,के द्वारा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार कुन्दन मुख्य वक्ता के रूप में डॉ कुमार विमलेंदु सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में समीर परिमल एवं डाॅ अशोक गगन एवं बड़ी संख्या में चाणक्या संस्थान के कर्मचारी और छात्र/छात्राएँ मौजूद थे ।   आमंत्रित कवियों /शायरों में समीर परिमल,मो नसीम अख़्तर, डॉ कुमार विमलेंदु सिंह ,डॉ रुबी भूषण ,आराधना प्रसाद ,श्वेता ग़ज़ल ,अविनाश भारती ,रवि किशन,अविनाश बंधु, अमृतेश मिश्रा ,विकास राज, सत्य प्रकाश, अनिकेत पाठक ने एक से बढ़कर एक रचनाओं की बेहतरीन प्रस्तुति दी जिसपर श्रोताओं की तालियाँ लगातार बजती रहीं। अध्यक्षता नामचीन शायर संजय कुमार कुंदन ने एवं संचालन शायर और साहित्यकार मो नसीम अख़्तर ने किया। सभी आंगतुक अतिथियों को फूलबुके,शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर डाॅ अशोक गगन ने भविष्य में भी बन्धु एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इसी तरह के और भी साहित्यिक आयोजन करने का आश्वासन दिया और कहा कि अपने संस्थान के प्रांगण में राष्ट्र कवि दिनकर जी की प्रतिमा भी स्थापित किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन बन्धु एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष अविनाश बन्धु ने किया।

श्रम अधीक्षक के खिलाफ नाई संघ ने बिगुल फूंका

अरवल राष्ट्रीय नाई महासभा जिला सभा का बैठक विमल ठाकुर के सैलुन दुकान पर सम्पन्न हुआ। बैठक में श्रम अधिक्षक अरवल के द्वारा रिशु राज हेयर कटिंग सैलून को उचित मजदूरी माँगने (लेने) पर श्रम अधिक्षक द्वारा सैलून को निबंधन हेतु नोटिस निर्णत किया गया है। यह बिहार का पहला जिला है नाई कामेश्वर ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रम अधिक्षक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते श्रम अधिक्षक ने दबंग का परिचय दे रहे हैं और गरीब नाई जाति का स्वरोजगार छीनने का प्रथम प्रयास का श्री गणेश किया गया है ।   अरवल जिला नाई समाज उक्त निर्णय को एक तरफा करवाई करार दिया है। बार बार अन्य प्रकार के किसी भी दुकानदार को ऐसा करवाई न कर, नाई जाति को टारगेट करना उक्त पदाधिकारी के लिए अशोभनीय है। इस कार्य हेतु अरवल जिला नई संघ चोर निंदा करता है। 

एएनएम स्कूल की छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटियों पर अत्याचार के प्रति जागरूक का संदेश दिया

अरवल जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एएनएम स्कूल सदर अस्पताल परिसर अरवल में सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसकी थीम लगातार गिरते लिंगानुपात एवं इसके परिणाम था I इस सेमिनार कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I    कार्यक्रम के दौरान एएनएम स्कूल की छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक, रंगोली, मेहंदी, कविताओं एवं गीतों के माध्यम से समाज में हो रहे बेटियों पर अत्याचार के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गयाI छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम के तहत पोषण के बारे में विभिन्न गतिविधियों के द्वारा बताया गया कि पोषण हमारे शरीर के विकास के लिए खासकर किशोरियों व महिलाओं के लिए बहुत ही जरूरी है। जब तक हम अपने शरीर को सही पोषण नहीं देंगे, तब तक हम अपने शरीर को पूर्ण कार्य क्षमता नहीं प्रदान कर सकतेI   मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि किशोरियों व महिलाओं को कभी भी अपने ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर डरने की जरूरत नहीं है । इसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है तथा 181 टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैंI   वही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा संरक्षा एवं स्वावलंबन से संबंधित कई महत्वपूर्ण योजनाएं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही है, जिसमें से एक योजना सखी वन स्टॉप सेंटर है , जो समाहरणालय परिसर मे अवस्थित है। इसमें महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार के हो रहे हिंसा पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।   वही उनके द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला हब फोर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की स्थापना की गई है, जिसमें किशोरियों व महिलाओं के समस्याओं की सहायता की जाएगी । अंत में कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है, जिसे हम सभी पुरुषों व महिलाओं को इसके प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा । आज समाज में बेटियां अभिशाप नहीं, बल्कि समाज के लिए वरदान है। बेटियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने में शिक्षा का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। हम शिक्षित होंगे तो लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे एवं बेटा बेटी में होने वाले भेदभाव को समाप्त किया जा सकता है।   आज सरकार के द्वारा किशोरियों व महिलाओं से संबंधित बहुत सारे योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कन्या कन्या विवाह योजना , पुनर्वास योजना इत्यादि है । जिनके माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया जा सकता है, उनके द्वारा यहां अपील किया गया कि आप सभी लोग इस कार्यक्रम के बाद जाकर अपने आस पड़ोस में हो रहे बेटा बेटी के साथ भेदभाव को खत्म करने में पूर्ण योगदान देंगे ।   कार्यक्रम के मौके पर उप विकास आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी , जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति , जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन , केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

डीएम एवं एसपी के द्वारा स्वयं स्वच्छता कर्मी के रूप में बस स्टैंड अरवल में लगाया झाड़ू

अरवल स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा श्रमदान एवं स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया। स्वच्छता ही सेवा 2023 कार्यक्रम का संचालन दिनांक 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा 2023 का विषय कचड़ा मुक्त भारत (Garbage Free India) है।   जिला पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के अंतर्गत बस स्टैंड, अरवल के समीप श्रमदान किया गया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरवल द्वारा स्वयं स्वच्छता कर्मी के रूप में बस स्टैंड, अरवल के समीप झाडू लगाया गया एवं कचड़ों की साफ-सफाई की गई।   श्रमदान के उपरांत बस स्टैंड, अरवल में उपस्थित लोगों के साथ स्वच्छता संवाद किया गया, जिसमें उनके द्वारा सुखे एवं गीले कचरों के सही प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचरों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबों की जिम्मेवारी है, इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है हम सभी लोगों को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ्य बनाने में भूमिका अदा करनी है उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचरे के निष्पादन पर भी विस्तृत जानकारी दी गयी।   स्वच्छता कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी, साथ ही निदेशित किया गया कि स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के अंतर्गत सभी सफाई कर्मियों को स्वास्थ्य परीक्षण / स्वास्थ्य बीमा से आच्छादित किया जाय गाँव एवं शहर को स्वच्छ रखने हेतु कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को सम्मान स्वरूप जिला पदाधिकारी, अरवल ने 10 स्वच्छता कर्मियों (05 महिला एवं 05 पुरूष) को स्वच्छता किट देकर सम्मानित किया एवं उनके योगदान को सराहा।   कार्यक्रम के अंत में बस स्टैंड, अरवल में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा स्वच्छता स्वयं की जिम्मेवारी भाव से स्वच्छता शपथ लिया गया। इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी / कर्मी एवं स्थानीय लोगों के द्वारा भाग लिया गया।

पशुओं में फैलने वाले विभिन्न बीमारी से बचने के लिए जिला प्रशासन ने सलाह दी

अरवल जिला प्रशासन द्वारा जनहित में प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि लपी बीमारी पशुओं में फैलने वाली एक संक्रामक विषाणु जनित बीमारी है यह बीमारी मुख्य रूप से गायों एवं भैंसों में पाई जा रही है। वर्तमान में यह दुधारू पशुओं में बहुत ही तीव्र गति से राज्य एवं जिले में फल रहा है। इस रोग का संचरण पशुओं में मक्खी मच्छर एवं कीटों के काटने से होता है।   इस बीमारी से संक्रमित पशुओं में कुछ इस प्रकार के लक्षण देखे जा सकते है- पशुओं को हल्का बुखार पुरे शरीर में जगह-जगह पर गाँठ उभर आना, खाना-पीना कम कर देना इत्यादि अगर पशु इस बीमारी से संक्रमित हो गया है तो अन्य पशुओं में भी इस तरह के बीमारी न फैले इसके लिए आम लोगों से अपील की जाती है कि वे तत्काल ही निकटतम पशु चिकित्साधिकारी को सूचित करें। प्रभावित पशुओं को अन्य पशुओं से अलग रखें एवं उस पशु का आवागमन भी प्रतिबंधित रखें।   इस बीमारी के प्रकोप में आने से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा सप्ताह में दो दिन रोस्टर के अनुसार जिले के प्रत्येक प्रखण्ड में बचाव एवं रोकथाम शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पशुओं में लंपी बीमारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु पशुपालन विभाग द्वारा सलाह भी जारी की गई है. जैसे- ग्रसित पशुओं को स्वस्थ्य पशुओं से अलग रखें, मक्खी मच्छर, कीट के काटने से पशुओं को बचाने की दिशा में काम करें, पशुशाला की साफ-सफाई दैनिक रूप से करें, कीटनाशक दवाओं का पशुशाला में नियमित रूप से छिड़काव करें, पशुओं की साफ-सफाई भी नियमित रूप से करें एवं पशुओं को संतुलित आहार तथा हरा चारा खिलायें अगर इस बीमारी से किसी पशु की मौत हो जाती है तो मृत पशुओं के शव को गहरे गड्ढे में दबा दें।   जिले में इस बीमारी के रोकथाम एवं इलाज के लिए जो पशु केन्द्र कार्यरत है. उनकी विवरणी इस प्रकार है- अरवल प्रखण्ड में गाँधी मैदान के पास एवं रामपुर चौरम में कलेर प्रखण्ड में चन्दा, मेहन्दिया तथा उसरी, करपी प्रखण्ड में शहरतेलपा तथा किजर, कुर्था प्रखण्ड में ब्लॉक के पास एवं वंशी प्रखण्ड में थाना के पास अवस्थित है। इस बीमारी से ग्रसित पशुओं का आवागमन प्रतिबंधित है ग्रसित पशुओं के इलाज के लिए निकटतम पशु चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करें।

सब्जी बेच रहे युवक पर गिरा बिजली का तार, युवक बुरी तरह से घायल, ग्रामीणों ने घंटे सड़क जामकर बिजली विभाग के लापरवाही करने का लगाया आरोप

अरवल कुथा वीरेंद्र विद्रोही चौक के पास सब्जी बेच रहा एक 14 वर्षीय युवक पर बिजली की तार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था बाजार में विधुत विभाग द्वारा पोल पर तानी गई जर्जर तार एकाएक सब्जी बेच रहे सचई गांव निवासी कौशल सिंह के 14 वर्षीय पुत्र कर्ण कुमार पर टूटकर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।   स्थानीय लोगों ने पास में स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारी यो के लापरवाही से गुस्साआए लोगों ने वीरेंद्र विद्रोही चौक के पास सड़क को जाम कर दिया तथा विधुत विभाग के जेई को बुलाने की मांग कर रहे हैं कुर्था पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है लोगों को समझाने की प्रयास कर रही है लेकिन जेई को बुलाने पर लोग अड़े हुए हैं।   लोगों का कहना है कि विधुत विभाग द्वारा जो बाजार में एलटी तार टांगा गया है वह काफी जर्जर है एक दिन पहले ही उक्त तार को बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जोड़ा गया था हालांकि ग्रामीणों को कहना है कि उक्त तार जो है काफिर जर्जर थी फिर भी उन्होंने तार को जोड़ दिया इस तरह की घटना हर दिन देखने को मिल रही है फिर भी बिजली विभाग अपनी लापरवाही करने पर बाज नहीं आ रहे हैं

दैनिक वेतन भोगी अतिथि शिक्षक को 6 माह से वेतन नहीं मिला

अरवल जिला में उत्तर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक का 6 माह से वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है अतिथि शिक्षक अपने वेतन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय का चक्कर काटते हैं लेकिन ना तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और ना तो जिला शिक्षा पदाधिकारी अतिथि शिक्षकों के वेतन के लिए तत्पर है अतिथि शिक्षक का वेतन जनवरी 2023 फरवरी 2023 (वित्तीय वर्ष 2022-2023) वर्तमान वित्तीय वर्ष जून 2023 से आज तक अतिथि शिक्षक का वेतन लंबित रखा गया है।   जिला शिक्षा पदाधिकारी पर प्रश्न खड़ा होता है क्या अतिथि शिक्षकों को वेतन की जरूरत नहीं है विभाग का उदासीन रवैया सिर्फ अतिथि शिक्षक के साथ ही ऐसा क्यों उच्चतर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने कहा वेतन नहीं मिलने से शिक्षक आर्थिक तंगी से परेशान है ना तो समय पर बच्चों का फीस दे रहे हैं और नहीं अपने परिवार का सही ढंग से इलाज कर रहे हैं।   सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा यदि अतिथि शिक्षक को समय से वेतन नहीं मिलेगा तो हम सभी शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएंगे अतिथि शिक्षक के साथ हमेशा विभाग सौतेला व्यवहार क्यों करती है यह हम सभी शिक्षकों को समझ में नहीं आता है अतिथि शिक्षक अपने कर्तव्य का निर्वाह निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं लेकिन उन्हें समय पर वेतन ही नहीं दिया जाता है अतिथि शिक्षक का सिस्ट मंडल बहुत जल्दी वेतन संबंधी मामला पर माध्यमिक निदेशक कन्हैया श्रीवास्तव से मुलाकात करेंगे और वेतन के लिए गुहार लगाएंगे।   जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने कहा हिंदू का महान पर्व दशहरा नजदीक में है अगर दशहरा के समय में भी वेतन नहीं मिलेगा तो अतिथि शिक्षक का दुर्भाग्य माना जाएगा अब तो आने वाला समय ही बताएगा अतिथि शिक्षक को वेतन दुर्गा पूजा पूर्व मिल जाता है तो उसे सोने पर सुहागा माना जाएगा