अरवल राष्ट्रीय नाई महासभा जिला सभा का बैठक विमल ठाकुर के सैलुन दुकान पर सम्पन्न हुआ। बैठक में श्रम अधिक्षक अरवल के द्वारा रिशु राज हेयर कटिंग सैलून को उचित मजदूरी माँगने (लेने) पर श्रम अधिक्षक द्वारा सैलून को निबंधन हेतु नोटिस निर्णत किया गया है। यह बिहार का पहला जिला है नाई कामेश्वर ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि श्रम अधिक्षक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते श्रम अधिक्षक ने दबंग का परिचय दे रहे हैं और गरीब नाई जाति का स्वरोजगार छीनने का प्रथम प्रयास का श्री गणेश किया गया है ।
अरवल जिला नाई समाज उक्त निर्णय को एक तरफा करवाई करार दिया है। बार बार अन्य प्रकार के किसी भी दुकानदार को ऐसा करवाई न कर, नाई जाति को टारगेट करना उक्त पदाधिकारी के लिए अशोभनीय है। इस कार्य हेतु अरवल जिला नई संघ चोर निंदा करता है।