अरवल कुथा वीरेंद्र विद्रोही चौक के पास सब्जी बेच रहा एक 14 वर्षीय युवक पर बिजली की तार गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्था बाजार में विधुत विभाग द्वारा पोल पर तानी गई जर्जर तार एकाएक सब्जी बेच रहे सचई गांव निवासी कौशल सिंह के 14 वर्षीय पुत्र कर्ण कुमार पर टूटकर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने पास में स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल अरवल भेज दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारी यो के लापरवाही से गुस्साआए लोगों ने वीरेंद्र विद्रोही चौक के पास सड़क को जाम कर दिया तथा विधुत विभाग के जेई को बुलाने की मांग कर रहे हैं कुर्था पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है लोगों को समझाने की प्रयास कर रही है लेकिन जेई को बुलाने पर लोग अड़े हुए हैं।
लोगों का कहना है कि विधुत विभाग द्वारा जो बाजार में एलटी तार टांगा गया है वह काफी जर्जर है एक दिन पहले ही उक्त तार को बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा जोड़ा गया था हालांकि ग्रामीणों को कहना है कि उक्त तार जो है काफिर जर्जर थी फिर भी उन्होंने तार को जोड़ दिया इस तरह की घटना हर दिन देखने को मिल रही है फिर भी बिजली विभाग अपनी लापरवाही करने पर बाज नहीं आ रहे हैं