Bakwas News

लोक अदालत में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक लोन समझौता का लाभ उठा सकते हैं: मुख्य प्रबंधक

अरवल शाखा बैंक ऑफ़ इंडिया में मुख्य महाप्रबंधक विमलेश कुमार को पदभार संभालने के बाद बैंक ऑफ़ इंडिया अरवल शाखा में ग्राहकों का भीड़ लगा शुरू हो गया है, बैंक ऑफ़ इंडिया में जो ग्राहक बैंक में जाना गवारा नहीं करते थे अब वह ग्राहक पुन: बैंक ऑफ़ इंडिया में जाना प्रारंभ कर दिये है।   बताते चले के अरवल बैंक आफ इंडिया में मुख्य शाखा प्रबंधक एवं अन्य कार्यरत स्टाफ ग्राहकों के साथ आए दिन उलझ जाते थे एवं ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे जिस के कारण कई ग्राहक बैंक ऑफ़ इंडिया जाना छोड़ दिया था और बैंक ऑफ़ इंडिया में नया ग्राहक बना बंद हो गया था,अरवल शाखा में कार्यरत स्टाफ के रवैया को देखते हुए अरवल बैंक के ग्राहकों ने गुलबंद होकर आंदोलन की योजना बनाना शुरू कर किया था।   प्रथम चरण में अरवल के कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं बैंक ग्राहक ने तत्कालीन मुख्य शाखा प्रबंधक पूजन कुमार एवं अन्य स्टाफ के खिलाफ उच्च अधिकारी के पास पत्र लिखकर शिकायत किया था एवं दैनिक समाचार में बैंक ऑफ़ इंडिया के खिलाफ समाचार प्रकाशित हुआ था।   उच्च अधिकारी ने अरवल शाखा बैंक आफ इंडिया का ग्राहकों एवं दैनिक समाचार में प्रकाशित समाचार को देखते हुए संज्ञान लेते हुए तत्कालीन मुख्य शाखा प्रबंधक पूजन कुमार को अरवल शाखा से तबादला कर दिया और उनके स्थान पर विमलेश कुमार को विशेष परिस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक बनाकर ग्राहकों की समस्या के समाधान के लिए भेजा गया, अरवल शाखा में विमलेश कुमार पद संभालते ही अरवल शाखा में ग्राहकों के लिए एसी लगवाया एवं ग्राहकों के लिए पासबुक अपडेट करने के लिए कई मशीन को अरवल शाखा में लाकर लगाया।   मुख्य महाप्रबंधक अरवल शाखा में कार्यरत सभी स्टाफ को दो टूक कहा है कि ग्राहक का शिकायत मुझे पसंद नहीं ग्राहक के शिकायत आने पर स्टाफ को बक्सा नहीं जाएगा और करवाई किया जाएगा मुख्य शाखा प्रबंधन कुमार ने कहा के किसी ग्राहक को किसी तरह का समस्या एवं किसी तरह का शिकायत हो तो हमसे डायरेक्ट आकर मिल सकते हैं और कहा कि 9 सितंबर शनिवार को लगने वाले लोक अदालत में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक ऋण समझौता का लाभ उठा सकते हैं और लोक अदालत में ऋण बकाया को सेटलमेंट करने की ग्राहकों से अपील किया है, उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व अरवल मुख्य शाखा से दो किलोमीटर दूर इटावा बैदराबाद शाखा में विमलेश कुमार शाखा प्रबंधक के रूप में कार्य के दौरान काफी शोहरत हासिल किया था और ग्राहकों का दिल जीत लिया था,

आरजेडी नेता उमेश पासवान और जितेंद्र दास को सम्मानित किया गया

राधा कृष्ण मैरेज हॉल अरवल में राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ के बैठक आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितु जयसवाल के द्वारा उमेश पासवान को दुबारा दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं जितेन्द्र दास को प्रधान महासचिव बनने पर सम्मानित करते हुए कहा कि इन लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल के लिए काफी कुर्बानी दिया है और इन लोगों के मेहनत लगन से राष्ट्रीय जनता दल से काफी लोग हैं जुड़ रहे हैं।   प्रदेश महासचिव चौधरी, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किरण देवी, युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ रविरंजन , पंचायत के मुखिया मनोज यादव एवं युवा के प्रदेश महासचिव सुनील यादव कार्यक्रम में शामिल थे।

बीडीओ एवं थानाध्यक्ष समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अरवल वंशी थाना क्षेत्र के माली गांव में मुंबई से तीनों मजदूर के शव आते ही घर वालों में मातम सा छा गया. परिवार वालों को रो-रो कर हाल बुरा हो रहा था.इतना ही नहीं पूरा माली गाव में सन्नाटा पसर गया . जैसे हीं इस बात की खबर थाना अध्यक्ष ललित कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता को मिली माली गांव पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया .   वही कई गणमान्य नेता भी पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. इस दृश्य को देखकर उपस्थित सभी की आंखें नम सी हो गई.सभी ने एक सुर से सरकार के आपदा प्रबंधन से मिलने वाले उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे . प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि यह एक बहुत बड़ी हृदय विदारक हादसा है.तीनों गरीब परिवार से आता है.आज उसके परिजनों के समक्ष बाल बच्चों के पालन पोषण में एक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है .   उन्होंने कहा कि जैसे ही एक साथ हादसे में मारे गए तीन मजदूर सुरेंद्र पासवान पप्पू कुमार लवकुश कुमार के शव गांव में पूरा माली गांव में सन्नाटा छा गया .सभी दुकानें बंद हो गई. उन्होंने कहा कि सभी शव को सोनभद्र पुनपुन नदी मे अंतिम संस्कार की गई..

अपर सचिव के आदेश के बाद भी व्हाट्सएप मैसेज पर शिक्षक कर रहे हैं गणना कार्य

अरवल करपी एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड में जाति गणना कार्य तेजी से प्रारंभ कर दी गई है।अपर सचिव के के पाठक के द्वारा पत्र जारी करने के बाद भी जिला से शिक्षको को गणना कार्य में प्रतिनियोजन से संबंधित को पत्र जारी नही किया गया है।जिससे शिक्षको में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।   एक तरफ जाति आधारित गणना को लेकर अधिकारियों ने शिक्षको को तीन दिन का समय दिया है वहीं दूसरी तरफ शिक्षको को विद्यालय छोड़ने में निलंबन का खतरा लग रहा है।विद्यालय अवधि या बाद में कार्य करना है इसको लेकर शिक्षको में संशय की स्थिति बनी हुई है।पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के कड़े नियम कानून के तहत लगातार निरीक्षणों के कारण शिक्षकों में पहले से ही डर का माहौल बना हुआ है।    कब कौन विद्यालय के निरीक्षण में आ जाए।हालांकि अधिकारियों ने शिक्षको को जनगणना अवधि में जांच प्रक्रिया नहीं किए जाने का मौखिक आश्वासन भी दिए है।इधर जिलाधिकारी अरवल ने अपने मातहतों को व्हाटसेप्प माध्यम से भेजे संदेश में 3 दिनों के अंदर तेज गति से किसी भी परिस्थिति में गणना कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया है।कई जिलों में जनगणना कार्य को लेकर स्पष्ट लेटर निकाला गया है किंतु अरवल जिले में शिक्षा विभाग से ही कोई पत्र जारी नही किया गया है।   इधर गुरुवार को अपर सचिव के के पाठक के द्वारा अरवल के विद्यालयों में निरीक्षण करने की सूचना से शिक्षको में हड़कंप मच गया।कई शिक्षको ने नाम गोपनीय रखने के शर्त पर बताया की कल तक जनगणना,निर्वाचन जैसे कार्य गैर शैक्षणिक था,और अचानक इन कार्यों को गंगाजल से शुद्ध कर इसे शैक्षणिक कार्यो की सूची में ला दिया गया है।प्रखंड के अधिकारियों के द्वारा शिक्षको को यहां तक कहा गया है की गणना कार्य के दौरान आपके विद्यालय में नियमित जांच बंद रहेगी।ऐसे में यह सब सरकार की शिक्षको को केवल तंग करने की मंशा दिखाई देती है।शिक्षको ने कहा की सरकार का कोई भी कार्य शिक्षको के बिना नहीं हो सकता।

पीड़ित परिवारों का दु:ख बांटने पहुंचे राधा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा

कलेर प्रखंड स्थित टेरी ग्राम में स्व.सुनील पासवान पिता-सुरेश पासवान सीमेंट फैक्ट्री मैहर में काम करते थे अचानक पेट दर्द के कारण उनकी मृत्यु हो गया उनके परिवार को ₹ 5,000 की आर्थिक मदद और उनकी बहन की शादी के लिये राधा स्वामी कन्यादान योजना के तहत निशुल्क मदद करने को कहा।   सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के सोनभद्र गांव के पूर्व मुखिया गंगिया देवी के पोता परमहँस दास का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गया था मृतक परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त की और दुःख की इस घड़ी में हर तरह से राधा स्वामी संगठन आपके साथ है। सोनभद्र ग्राम में ही स्व.राजकुमार पासवान के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ बेटी को राधा स्वामी संगठन के कन्यादान योजना का लाभ देने की बात कही करपी प्रखंड स्थित लडऊआ गॉव में गार्ड यादव के लड़का जो विजली करेन्ट लगने के कारण इस दुनिया मे नही रहे उनके घर पहुँच कर आर्थिक सहायता कर गांव का समस्या से अवगत हुए।   जिसमें जानकारी मिला कि गांव में स्कूल नही है बच्चे सब दूर स्कूल में पढ़ने जाते है तब श्री दीपक शर्मा जी ने कहा कि आप सबलोग एक साथ मिलकर जमीन मुहैया करवाईये स्कूल राधा स्वामी संगठन बना कर देगा और शिक्षक का भी वेतन संगठन वहन करेगा। अरवल प्रखण्ड स्थित भुसुरा ग्राम में सुरेश यादव जी का पुत्र का इस दुनिया मे नही रहे इस सूचना पाकर सुरेश यादव से मिलकर आर्थिक मदद कर जब बच्चे बड़े हो जाये तब उनका राधा स्वामी संगठन से शिक्षा योजना के माध्यम से लाभ देने की बात कही उपस्थित लोगों ने दुःख की इस घड़ी में राधा स्वामी संगठन से जुड़े हर एक कार्यकर्ताओ को साधुवाद देते हुए राधा स्वामी संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा जी को धन्यवाद दिया ।   जो अपने इस भीषण गर्मी में इतने दूर पैदल चलकर दुःख की इस घडी में आये और हौसला बढ़ाया इसके कहने के लिये शब्द नही है। ये लोग मौजूद रहे, जिला संयोजक छोटू जी,विनय जी,संजय जी,अखिलेश पसवान जी,शैलेन्द्र यादव जी,कौशल यादवजी,उमेश यादव जी,रंजीत जी,प्रभाकर जी,अशोक जी,सुबोध यादव जी,बिट्टू जी अन्य

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से 2024 में जनता के द्वारा हटा दिए जाएंगे : रामकिशोर वर्मा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में विभिन्न राजनीतिक पार्टी को एकजुट करने का काम किया है, चूकि बिहार में जो नितीश कुमार विकास का कार्य किया है उसकी प्रशंसा भारत में ही नहीं विदेश में भी की जा रही है, सूरज निकलता है तो सभी को रोशनी देता है।   उसी तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास में सभी धर्मों सभी जातियों का ख्याल रखते हुए विकास का कार्य कर रहे हैं, उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष राजकिशोर वर्मा प्रेस विज्ञप्ति में बताया और उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब भारत के वोटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वोट देकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई वाली गठबंधन को वोट देकर इंडिया नामक गठबंधन का भारत में कब्जा होगा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से 2024 में जानता के द्वारा हटा दिया जाएगा

मजदूरों की मौत पर लोजपा टीम जताया शोक

वंशी (अरवल) सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के माली गांव में एक साथ तीन मजदूरों की हुई मौत की खबर मिलते ही लोजपा रामविलास पासवान पार्टी के संसदीय बोर्ड के प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम माली गांव पहुंचकर परिजन को सांतावना दी. इन्होंने दुःखद घटना में लोजपा के टीम ने शोक व्यक्त किया.   बताते चलें कि मुम्बई में कंपनी में काम करने के दौरान बडी हादसा होने में माली गाव के 3 मजदूर की मौत हो गई. वही दो मजदूर घायल हो गए.हादसा में माली गांव के पप्पू कुमार सुरेंद्र पासवान लव कुश कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई. वही गोलू कुमार एवं प्रेम कुमार जख्मी को इलाज को लेकर अस्पताल में भर्ती करवाए गए. गांव में घटना के बाद खबर आते ही परिजन को रोते बिलखते बुरा हाल है . समाचार प्रेषण तक गांव में शव नही पहुँची.

डकैती कांड में 1 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस द्वारा लूट के काण्ड में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मो कासीम. ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.   उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.   छापेमारी अभियान के क्रम में कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक पवन कुमार,सहायक अवर निरीक्षक संजय सिंह, प्रभारी प्रहार टीम तथा प्रहार टीम के कर्मियों द्वारा मई 2022 में डकैती कांड के प्राथमिक अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव उम्र 27 वर्ष पे0 महेन्द्र यादव सा0- सोनियावाँ दुल्हिन बाजार जिला-पटना जो करीब 01 वर्ष से लूट के कांड में फरार चल रहा था, को गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव सोनिया दुल्हिन बाजार जिला-पटना का निवासी है. जिसपर कुर्था और दुल्हिन बाजार भगवानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज है.   प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन,कुर्था अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार,कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह भी उपस्थित थे.

10 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अरवल आशा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर 12 जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ(गोपगुट) एवं बिहार राज्य आशा-आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले सिविल सर्जन कार्यालय अरवल पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा संघ(गोपगुट) के आशा देवी ने किया।   वही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि सभी आशाओं कार्यकर्ताओं को पारितोषिक नहीं राज्य कर्मी का दर्जा देने, सभी आशा व फैसिलिटेटर को 10 हजार मासिक वेतन देने, कोरोना महामारी में मृत आशाओं के घर परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा देने, सभी आशाओं फैसिलिटेटर को पेंशन योजना बहाल करो, कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रही सभी आशाओं को 10 हजार रूपया कोरोना भत्ता देने, आशाओं को आधा अधूरा नहीं पूरा ड्रेस मुहैया कराना होगा.   सभी आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि मासिक वेतन भुगतान सहित सभी में पारदर्शिता कराना होगा. अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं के लिए रूम का व्यवस्था करने, आशाओं के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार कमीशन खोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए..आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, अस्पताल में प्रसव के दौरान घूसखोरी सहित अन्य मांगों को लेकर नारे लगाते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.   कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में भाकपा माले के सुऐब आलम, गोपगुट के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी, विमला देवी, आराधना कुमारी, आदि ने सम्बोधित किया.

भारत सरकार के दिवंगत केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के जयंती हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा-सत्येंद्र रंजन

अरवल ज़िला लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा कि कल ही 05 जुलाई 2023 को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक भारत सरकार के दिवंगत केन्द्रीय मंत्री पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय रामविलास पासवान के 77 वीं जयंती डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वाचनालय भवन अरवल में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा ,   उन्होंने कहा कि जयंती समारोह में पार्टी के पदाधिकारियों एवं सम्मानित कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमलोग भी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदर्शों एवं विचारों को सुनकर आत्मसात करे और उनके बताये रास्ते पर चलकर ही प्रदेश एवं देश मजबूत होगा ।