अरवल वंशी थाना क्षेत्र के माली गांव में मुंबई से तीनों मजदूर के शव आते ही घर वालों में मातम सा छा गया. परिवार वालों को रो-रो कर हाल बुरा हो रहा था.इतना ही नहीं पूरा माली गाव में सन्नाटा पसर गया . जैसे हीं इस बात की खबर थाना अध्यक्ष ललित कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता को मिली माली गांव पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया .
वही कई गणमान्य नेता भी पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. इस दृश्य को देखकर उपस्थित सभी की आंखें नम सी हो गई.सभी ने एक सुर से सरकार के आपदा प्रबंधन से मिलने वाले उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे . प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि यह एक बहुत बड़ी हृदय विदारक हादसा है.तीनों गरीब परिवार से आता है.आज उसके परिजनों के समक्ष बाल बच्चों के पालन पोषण में एक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है .
उन्होंने कहा कि जैसे ही एक साथ हादसे में मारे गए तीन मजदूर सुरेंद्र पासवान पप्पू कुमार लवकुश कुमार के शव गांव में पूरा माली गांव में सन्नाटा छा गया .सभी दुकानें बंद हो गई. उन्होंने कहा कि सभी शव को सोनभद्र पुनपुन नदी मे अंतिम संस्कार की गई..