वंशी (अरवल) सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के माली गांव में एक साथ तीन मजदूरों की हुई मौत की खबर मिलते ही लोजपा रामविलास पासवान पार्टी के संसदीय बोर्ड के प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम माली गांव पहुंचकर परिजन को सांतावना दी. इन्होंने दुःखद घटना में लोजपा के टीम ने शोक व्यक्त किया.
बताते चलें कि मुम्बई में कंपनी में काम करने के दौरान बडी हादसा होने में माली गाव के 3 मजदूर की मौत हो गई. वही दो मजदूर घायल हो गए.हादसा में माली गांव के पप्पू कुमार सुरेंद्र पासवान लव कुश कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई. वही गोलू कुमार एवं प्रेम कुमार जख्मी को इलाज को लेकर अस्पताल में भर्ती करवाए गए. गांव में घटना के बाद खबर आते ही परिजन को रोते बिलखते बुरा हाल है . समाचार प्रेषण तक गांव में शव नही पहुँची.