Bakwas News

डकैती कांड में 1 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस द्वारा लूट के काण्ड में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मो कासीम. ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

 

उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

 

छापेमारी अभियान के क्रम में कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक पवन कुमार,सहायक अवर निरीक्षक संजय सिंह, प्रभारी प्रहार टीम तथा प्रहार टीम के कर्मियों द्वारा मई 2022 में डकैती कांड के प्राथमिक अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव उम्र 27 वर्ष पे0 महेन्द्र यादव सा0- सोनियावाँ दुल्हिन बाजार जिला-पटना जो करीब 01 वर्ष से लूट के कांड में फरार चल रहा था, को गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव सोनिया दुल्हिन बाजार जिला-पटना का निवासी है. जिसपर कुर्था और दुल्हिन बाजार भगवानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज है.

 

प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन,कुर्था अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार,कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह भी उपस्थित थे.

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment