Bakwas News

बिहार सरकार के निर्देश पर हर प्रखंडों में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास करूंगी – डीएम

अरवल । कुर्था स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की इब्राहिमपुर पंचायत स्थित मंगरा हाट बाजार में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी क्रम में कोदमरई पंचायत स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया सीमा कुमारी एवं पिंजरावा पंचायत के मुखिया अदीबा खातून ने की।   वहीं संचालन जिला आपूर्ति पदाधिकारी पीके झा ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम वर्षा सिंह,एसपी मोहम्मद कासिम,एडीएम संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।   जनसंवाद कार्यक्रम में सबसे पहले विभिन्न विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा पंचायतों में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजनों को जानकारी प्राप्त करने,उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया जान कर निराकरण करने के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।यह जनसंवाद कार्यक्रम पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और जनता के बीच सेतु का काम कर रही है।   इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक दूसरे से रुबरू होने का मौका मिला है। जिससे ग्रामीणों को कई अन्य महत्वपूर्ण योजना की जानकारी मिल रही है। साथ ही पदाधिकारी भी ग्रामीण की समस्या से ऑन द स्पॉट अवगत हो रहे हैं। ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। वहीं एसपी मोहम्मद कासिम ने लोगों से जमीन विवाद शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की बात कही तथा जहां मारपीट की नॉबत हो वहां पर पहले पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया।   उन्होंने कहा अरवल पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है किसी प्रकार की शिकायत हो तो बिना संकोच के थानाध्यक्ष से मिले नहीं तो मेरे कार्यालय में आकर मिले। उसके बाद डीएम ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनी और समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।   जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना,खाद्य आपूर्ति विभाग,मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, श्रम प्रवर्तन,पुलिस प्रशासन, बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग व अन्य विभाग के पदाधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राशन कार्ड नहीं बनने और जमीन संबंधित विवाद,नली गली नहीं बनने पेंशन नहीं मिलने,आवास योजना का लाभ सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे।   जहां कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने में उत्पन्न हो रही समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा साथ ही आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं को जमा भी किया ।   इस मौके पर डीडीसी रविन्द्र कुमार,एसडीओ राजीव रौशन,कृषि पदाधिकारी विजय द्विवेदी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस प्रियंका कुमारी,सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी दिलीप कुमार,सिविल सर्जन डॉ कमलेश्वर नाथ सहाय, बीडीओ डॉ जियाउल हक,परिक्ष्यमान बीडीओ सुश्री निशा कुमारी इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह,अजय कुमार,कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,किंजर थानाध्यक्ष विकास कुमार के अलावा जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

जननायक कर्पूरी ठाकुर समाज के दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए जीवन भर संघर्ष किया

अरवल कुर्था । स्थानीय प्रखंड मुख्यालय मे जन नायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन जहानाबाद जिले के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज के दबे कुचले लोगो के उत्थान केलिये जीवनपर्यंत संघर्ष किया। जिसका असर अब वर्तमान समय मे देखने को मिल रहा है।उन्होंने कहाकि सूबे के नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में जाति आधारित जनगणना करा कर एक मिसाल पैदा किया है।   इससे कमजोर वर्ग के जातियों के उत्थान के लिये नीति बनाने में मदद मिलेगा। जिससे उन वर्गों के विकाश में सहायक होगा। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य विकास के नये आयामो को छुए रहा है। सभा मे पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने कहाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के अधूरे कार्यो को साकार कर रहे है।   समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा व संचालन प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह ने किया।   समारोह को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमिला प्रजापति, पार्टी के प्रमंडलीय प्रभारी विद्यानंद विकल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सह दानापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा, पूर्वजिला अध्यक्ष मंजू बर्मा, चाँद मल्लिक, , जितेंद्र कुशवाहा आदि ने संबोधित किया।

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में नौकरी की बरसात हो रही है : दीपक शर्मा

अरवल । भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में नौकरियों की बरसात हो रही है। देश के युवाओं के बीच उत्सवी माहौल है। रोजी-रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। यह सब पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का नतीजा है।   उन्होंने ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय रोजगार मेला के तहत 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। यह पीएम मोदी की ओर से युवाओं को दिया गया बड़ा दिवाली गिफ्ट है। युवाओं की दिवाली इस बार ज्यादा जगमग होगी। पीएम मोदी की लीडरशिप में रोजगार मेले की यात्रा महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच चुकी है। पिछले साल अक्टूबर में रोजगार मेले की शुरुआत हुई थी।दीपक ने कहा कि 28 अगस्त 2023 तक आठ रोजगार मेला के तहत कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। वहीं, 26 सितंबर तक 6 लाख से ज्यादा युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर दिए जा चुके थे। वहीं इस आंकड़े में अब 51 हजार और जुड़ गये। श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य 10 लाख लोगों को नौकरी देना है।यह लक्ष्य शीघ्र ही प्राप्त हो जायेगा।

खेलकूद कबड्डी में सफल होने पर किंजर हाई स्कूल के प्रभारी अरुण कुमार ने दी बधाई

अरवल । जिला में खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 17 का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया कल गांधी मैदान अरवल में फाइनल उच्च विद्यालय किंजर और उच्च विद्यालय इटवा के बच्चों में हुआ उच्च विद्यालय किंजल के बच्चों ने 15 पॉइंट प्राप्त किया और उच्च विद्यालय इटमा के बच्चों ने 13 पॉइंट प्राप्त किया 2 पॉइंट से उच्च विद्यालय किंजर के बच्चों को सफलता मिली उस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी अंजनी बाबू भी मौजूद थे।   उच्च विद्यालय किंजर के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया हमारे विद्यालय में बच्चों की प्रतिभा की कमी नहीं है हमारे यहां शारीरिक शिक्षक दिवाकर प्रसाद सिंह है जो लगन के साथ बच्चों को तैयारी कराते हैं और हमारे बच्चे और शिक्षक पर हमेशा भरोसा मुझे रहता है इस तरह के प्रतियोगिता हमेशा होते रहनी चाहिए मैं अपनी ओर से अपनी विद्यालय की ओर से बच्चों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने जिला में खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता मे किंजर हाई स्कूल का नाम रोशन किया है।

बुथ से गायब रहे बीएलओ : निसार अख्तर अंसारी

अरवल । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 28 और 29 अक्टूबर 2023 को सभी बी एल ओ को अपने अपने मतदान केंद्र पर रहकर मतदाताओं से आवेदन लेना है. परंतु आज पहले दिन 90 % मतदान केंद्रों पर कोई बी एल ओ नहीं थे मौजूद. जिसके कारण नये नाम जोड़वाने के लिए नौजवान लोग कई कई बार मतदान केंद्रों का चक्कर लगाये परंतु उन्हे निराशा ही हाथ लगी।   कांग्रेस पार्टी के स्टेट डेलीगेट एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कई केंद्रों का दौरा किया परंतु नहीं पाये बी एल ओ को, उन्होंने जिलाधिकारी महोदया से यह आग्रह किया है कि कल सभी बी एल ओ मतदान केंद्रों पर रहने का सख्त निर्देश दिया जाय. ताकि वोटर लिस्ट की गडबडीयों को सही किया जा सके. नये योग्य लोगों का नाम दर्ज हो सके।

कलेर थाने की पुलिस ने एक कार से 480 बोतल विदेशी शराब किया बरामद

अरवल कलेर। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन कलेर थाना परिसर में संवाददाताओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार पर कलेर थानाध्यक्ष फुलचन्द्र यादव के नेतृत्व में सहायक थाना अध्यक्ष शमशेर आलम एवं थाना सशस्त्र बल के द्वारा एन०एच० 139 पर नंदनी होटल के पास सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था।   जाँच के कम में एक सिल्वर रंग का मारुति सुजुकी कार निबंधन सं0-JH1055666 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो वाहन का चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा तभी उक्त वाहन का पिछा कर सशस्त्र बल के सहयोग कलेर बाजार तिनमुहानी के पास पकड़ लिया गया। पकड़ाये ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रेम कुमार, उम्र 35 वर्ष, पे०-शिवदानी सिंह,सेक्टर 12 थाना-बारा, जिला-बोकारो झारखण्ड बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोष जनक जवाब नहीं दिया।   उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया | तलाशी के क्रम में देखा गया तो गाड़ी के डिक्की के पीछे अवैध विदेशी शराब रखा हुआ पाया गाय। उक्त वाहन में 20 कार्टून में 480 बोतल में कुल 180 लीटर रॉयल स्टेग कम्पनी का विदेशी शराब बरामद किया गया।   साथ ही मारूति कार के चालक-प्रेम कुमार, उम्र-35 वर्ष, पे०-शिवदानी सिंह, सा०-सेक्टर 12 (ए), थाना-बारा, जिला-बोकारो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर वाना कांड सं0-162/2023, द धारा-30 (ए) बिहार गद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है|

कर्पूरी ठाकुर ने ओबीसी को 26 प्रतिशत का आरक्षण का व्यवस्था किया : रामकिशोर वर्मा

अरवल। जनता दल यूनाइटेड द्वारा कुर्था प्रखंड परिसर में कर्पूरी चर्चा का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा एवं विधान परिषद सदस्य गुलाम गौस मगध के प्रभारी विद्यानंद विकल प्रदेश नेत्री डॉक्टर प्रमिला प्रजापति, कार्यक्रम में शामिल हुए।   कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने किया, एवं कार्यक्रम का संचालन कुर्था प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह के द्वारा किया गया। वक्ताओं के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर प्रकाश डाला जननायक कर्पूरी ठाकुर ऐसे समाजवादी नेता थे ,जिन्होंने पूरे जीवन संघर्ष में बिताया, उन्होंने दो बार मुख्यमंत्री बने, और ओबीसी को 26 परसेंट का आरक्षण का व्यवस्था किया, एवं महिलाओं के लिए 3% आरक्षण का व्यवस्था किया।   इस पर जननायक कर्पूरी ठाकुर को भदी-भभी गलियां सुनाई पड़ी, कर्पूरी ठाकुर के द्वारा मुख्यमंत्री बनने के बाद अंग्रेजी की अनिवार्यता समाप्त की थी। जिससे गरीब के बच्चे उच्च शिक्षा में दाखिला ले सके ,उनके इस फैसले को कर्पूरी डिवीजन कहां करते थे, कर्पूरी ठाकुर ने कहा, अंग्रेजी भाषा के नाम पर गरीब को अपमानित करना बंद करो।   आज बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रही है। नीतीश कुमार समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर एवं डॉ राम मनोहर लोहिया जयप्रकाश नारायण जननायक कर्पूरी ठाकुर जो लकीर को इन महापुरुषों ने खींचा था उसे नीतीश कुमार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का काम किए हैं बिहार का नाम पूरे देश में आदर पूर्वक लिया जाता है। हम बिहार वासियों को अपने नेता नीतीश कुमार पर गर्व है। आज बिहार मॉडल को पूरे देश में लागू करने की बात हो रही है। चाहे जाती जनगणना के सवाल हो। या नौकरियों के सवाल हो, सभी तरफ भाईचारा की बात हो रही है ऐसे में इंडिया गठबंधन के 2024 लोकसभा का चुनाव बिहार में 40 के 40 सीट इंडिया गठबंधन के पक्ष में अपना मत देने के लिए सभी लोग मन बना लिए हैं।   इस अवसर पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा राम सुंदर सिंह रणधीर पटेल पिंटू निषाद के अलावे जिला के सभी सम्मानित कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे। एवं कर्पूरी चर्चा के अवसर पर हजारों की संख्या में लोग प्रखंड परिसर में मौजूद रहे।

अरवल जिलावासी मतदान का प्रतिशत बढ़ायें: डीएम वर्षा सिंह

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर पंचायत अंतर्गत मंगलाहाट मेला परिसर में जिला प्रशासन की ओर से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया इस अवसर पर अरवल जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे वहीं कुर्था प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय छोटे बड़े पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे जनसंवाद कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व जिला कला जत्था की टीम गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से जिले में चल रही सभी तरह के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी बारी-बारी से देते रहे उनका फोकस खासकर महिला सशक्तिकरण ऋण योजना स्वच्छता अभियान पर केंद्रित था।   इस मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार ने म्यूटेशन ऑनलाइन रसीद काटने तथा भूमि विवाद से संबंधित हल निकालने की जानकारी लोगों को दी जन संवाद कार्यक्रम में डीडीसी रविन्द्र कुमार अरवल जिला पशुपालन पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सिविल सर्जन जिला कृषि पदाधिकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आईसीडीएस से संबंधित बातों की जानकारी अपने-अपने विभाग के बड़े अधिकारियों ने बारी-बारी से दी अरवल के जिला पदाधिकारी महोदया वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम का जैसे ही जत्था जन संवाद स्थल पर पहुंचा।   उपस्थित समूह ने खड़े होकर अभिवादन किया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर डीएम एसपी एवं पंचायत के मुखिया सीमा कुमारी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया वहीं स्थानीय मुखिया ने डीएम एवं एसपी को पंचायत की जनता की ओर से शॉल एवं बुके देकर स्वागत किया अपने संबोधन में जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि आज पूरा अरवल जिला प्रशासन इब्राहिमपुर पंचायत में आपसे बातें करने आपकी समस्या को जानने पहुंचा है आप निर्भीक होकर अपनी बातें लिखित रूप में या मौखिक तौर पर हमें बताएं इनकी बातों को सुनने के बाद इलाके के कई बुजुर्ग एवं महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्या को सार्वजनिक तौर पर डीएम के समक्ष रखा किन्हीं को राशन नहीं मिल रहा था तो किन्ही को आवास का पैसा नहीं मिला था।    डीएम ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि यहां महिलाओं की उपस्थिति काफी अधिक है इससे यह प्रतीत होता है कि इब्राहिमपुर में महिला सशक्तिकरण का अच्छा प्रभाव है उन्होंने कहा कि जब भी मतदान हो ज्यादा से ज्यादा मतदान कर जिले का प्रतिशत को बढ़ाएं डीएम ने कहा कि जब पूरे बिहार का 57 फ़ीसदी मतदान प्रतिशत है तो फिर भी अरवल में 50 फ़ीसदी ही रहता है उसी को बढ़ाकर 70 फ़ीसदी करना है मतदान जरूर करें साथ ही अच्छा प्रतिनिधि का चुनाव भी करें डीएम ने कहा कि अपने-अपने गांव एवं इलाके की जो भी मूलभूत समस्या है जिन पर आपके निर्वाचित प्रतिनिधि या हमारे सरकारी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है उसे लिखित तौर पर आवेदन के माध्यम से हमें ज्ञात करायें आपकी बातों को निश्चित तौर पर सुना जाएगा।   डीएम ने कहा कि यह जन संवाद पहला जन संवाद जरूर है लेकिन अंतिम नहीं है आप अपनी बातों को हमारे कार्यालय तक भी आकर बता सकते हैं तभी तो हमें जानकारी मिलेगी इस अवसर पर एसपी मोहम्मद कासिम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भूमि विवाद के मामले में कभी झगड़ा झंझट नहीं करें भूमि विवाद का मामला प्रत्येक शनिवार को संबंधित सीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा निपटाया जाता है उसी का सहारा लें कानून हाथ में कभी नहीं लें जन संवाद कार्यक्रम में समाप्ति के पहले कुर्था के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और इसी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हो गई इस मौके पर काफी संख्या में लोग जुटे थे।

करपी थाने की पुलिस नेे कुख्यात गौतम शर्मा को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल। जिले के करपी थाने की पुलिस ने कुख्यात अपराधी गौतम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है! गिरफ्तार अपराध गौतम शर्मा जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह माना जाता है इसके आतंक से लोग परेशान रहते थे लेकिन लोगों के दिलों में इतना खौफ पैदा कर दिया था की जुर्म होने के बावजूद भी इसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं करता था पुलिस भी इसे गिरफ्तार करने से कतराती थी ।   लेकिन पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम और एसडीपीओ राजीव रंजन ने इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम के साथ शुक्रवार रात में छापेमारी का गौतम शर्मा को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया कुख्यात अपराधी गौतम शर्मा की गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली गौतम शर्मा पहले भी हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे चुके हैं और वह जमानत पर बाहर घूम रहा था ।   जेल के काल कोठरी से लौट के बाद भी जुर्म की दुनिया में अपनी दबदबा कायम रखना चाहता था मारपीट गाली गलौज और लोगों पर फायरिंग करना उसकी दिनचर्या बन गई थी।   इलाके के लोग इतने भयभीत रहते थे की कोई इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं करता था पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि विजयदशमी के दिन रात्रि में कुख्यात गौतम शर्मा ने एक व्यक्ति के साथ गाली गलौज मारपीट और हत्या की नियत से गोली चलाया था।

अरवल जिले में विभिन्न मामलों में 30 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अरवल। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कि बताया कि जिले 30 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है किंजर थाना अध्यक्ष विकास कुमार एवं इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के द्वारा कामयाबी यामाहा मोटरसाइकिल R15 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार व्यक्ति का नाम चंदन कुमार पिता योगेंद्र यादव ग्राम कोठियां थाना किंजर जिला अरवल के रहने वाले हैं एवं आकाश कुमार उर्फ छोटू यादव पिता जोगिंदर यादव ग्राम पनसुही थाना दुल्हीन बाजार जिला पटना एवं जितेंद्र कुमार पिता अरुण यादव ग्राम नवादा थाना दुल्हीन बाजार जिला पटना के रहने वाले हैं करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह के द्वारा आर्म्स एक्ट में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गौतम कुमार पिता राम सिंह ग्राम शिव नगर थाना करपी के रहने वाले हैं।   गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज तथा जान मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी गौतम कुमार अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति है पूर्व में हत्या एवं हत्या के प्रयास का जैसे कांड कर चुके हैं दूसरी तरफ कुर्था एवं मानिकपुर पुलिस ने 11 अभ्युक्तों एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अरवल पुलिस लगातार अभियान चला रही है इसी के आलोक में एसपी मोहम्मद कासिम एवं एसडीपीओ राजीव रंजन के निर्देश पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में अलग अलग गुरुवार रात्रि में कुर्था थानाक्षेत्र एवं मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कई गाँवों में छापेमारी की गयी,जिसमे कुर्था थाना द्वारा 4 एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया गया।   वहीं मानिकपुर ओपी द्वारा एक इश्तेहार वारंटी,तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी एवं तीन विभिन्न काण्डो में आरोप पत्रित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार एनबीडब्ल्यू वारंटी मानिकपुर मुसहरी निवासी विनोद यादव, मानिकपुर गांव निवासी राजू ठाकुर,राजीव राम,पिंजरावा गांव निवासी मोहम्मद समसुल उबैबुल्लाह,गोकुलपुर गांव निवासी रामाशीष यादव,चमंडी गांव निवासी गुड्डू कुमार,पोंदिल गांव निवासी बड़ेलाल ओझा शामिल हैं वहीं इश्तेहार वारंटी मानिकपुर गांव निवासी अवधेश दास। वहीं कांड के फरार अभ्युक्त मानिकपुर मुसहरी गांव निवासी आनन्द मांझी आजाद नगर मुसहरी निवासी सुरेश मांझी,गोनकुरा गांव निवासी शिवकुमार साव की गिरफ्तारी शामिल हैं ।   छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक सह कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,पु०अ०नि० पवन कुमार,रिंकू कुमारी, पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार,पु0अ0नि0 सह मानिकपुर ओ०पी० अध्यक्ष अनवर अली,पु०अ०नि० दीपक कुमार, महेश प्रसाद,ओमप्रकाश प्रसाद सहित कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।