अरवल । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 28 और 29 अक्टूबर 2023 को सभी बी एल ओ को अपने अपने मतदान केंद्र पर रहकर मतदाताओं से आवेदन लेना है. परंतु आज पहले दिन 90 % मतदान केंद्रों पर कोई बी एल ओ नहीं थे मौजूद. जिसके कारण नये नाम जोड़वाने के लिए नौजवान लोग कई कई बार मतदान केंद्रों का चक्कर लगाये परंतु उन्हे निराशा ही हाथ लगी।
कांग्रेस पार्टी के स्टेट डेलीगेट एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कई केंद्रों का दौरा किया परंतु नहीं पाये बी एल ओ को, उन्होंने जिलाधिकारी महोदया से यह आग्रह किया है कि कल सभी बी एल ओ मतदान केंद्रों पर रहने का सख्त निर्देश दिया जाय. ताकि वोटर लिस्ट की गडबडीयों को सही किया जा सके. नये योग्य लोगों का नाम दर्ज हो सके।