अरवल । कुर्था स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की इब्राहिमपुर पंचायत स्थित मंगरा हाट बाजार में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी क्रम में कोदमरई पंचायत स्थित उर्दू मध्य विद्यालय के मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता इब्राहिमपुर पंचायत के मुखिया सीमा कुमारी एवं पिंजरावा पंचायत के मुखिया अदीबा खातून ने की।
वहीं संचालन जिला आपूर्ति पदाधिकारी पीके झा ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम वर्षा सिंह,एसपी मोहम्मद कासिम,एडीएम संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधि के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
जनसंवाद कार्यक्रम में सबसे पहले विभिन्न विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा पंचायतों में संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में आमजनों को जानकारी प्राप्त करने,उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया जान कर निराकरण करने के उद्देश्य से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।यह जनसंवाद कार्यक्रम पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि और जनता के बीच सेतु का काम कर रही है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता और पदाधिकारी सीधे एक दूसरे से रुबरू होने का मौका मिला है। जिससे ग्रामीणों को कई अन्य महत्वपूर्ण योजना की जानकारी मिल रही है। साथ ही पदाधिकारी भी ग्रामीण की समस्या से ऑन द स्पॉट अवगत हो रहे हैं। ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके। वहीं एसपी मोहम्मद कासिम ने लोगों से जमीन विवाद शांतिपूर्ण तरीके से हल करने की बात कही तथा जहां मारपीट की नॉबत हो वहां पर पहले पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा अरवल पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है किसी प्रकार की शिकायत हो तो बिना संकोच के थानाध्यक्ष से मिले नहीं तो मेरे कार्यालय में आकर मिले। उसके बाद डीएम ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनी और समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।
जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीएम आवास योजना,खाद्य आपूर्ति विभाग,मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, श्रम प्रवर्तन,पुलिस प्रशासन, बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी, राजस्व विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग व अन्य विभाग के पदाधिकारी अपने अपने विभाग द्वारा पंचायतों में चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से राशन कार्ड नहीं बनने और जमीन संबंधित विवाद,नली गली नहीं बनने पेंशन नहीं मिलने,आवास योजना का लाभ सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे।
जहां कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने में उत्पन्न हो रही समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष रखा साथ ही आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं को जमा भी किया ।
इस मौके पर डीडीसी रविन्द्र कुमार,एसडीओ राजीव रौशन,कृषि पदाधिकारी विजय द्विवेदी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस प्रियंका कुमारी,सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी दिलीप कुमार,सिविल सर्जन डॉ कमलेश्वर नाथ सहाय, बीडीओ डॉ जियाउल हक,परिक्ष्यमान बीडीओ सुश्री निशा कुमारी इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह,अजय कुमार,कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,किंजर थानाध्यक्ष विकास कुमार के अलावा जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।