Bakwas News

अरवल जिले में विभिन्न मामलों में 30 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अरवल। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कि बताया कि जिले 30 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है किंजर थाना अध्यक्ष विकास कुमार एवं इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के द्वारा कामयाबी यामाहा मोटरसाइकिल R15 चोरी के मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

 

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम चंदन कुमार पिता योगेंद्र यादव ग्राम कोठियां थाना किंजर जिला अरवल के रहने वाले हैं एवं आकाश कुमार उर्फ छोटू यादव पिता जोगिंदर यादव ग्राम पनसुही थाना दुल्हीन बाजार जिला पटना एवं जितेंद्र कुमार पिता अरुण यादव ग्राम नवादा थाना दुल्हीन बाजार जिला पटना के रहने वाले हैं करपी थाना अध्यक्ष उमेश राम इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह के द्वारा आर्म्स एक्ट में एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम गौतम कुमार पिता राम सिंह ग्राम शिव नगर थाना करपी के रहने वाले हैं।

 

गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज तथा जान मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी गौतम कुमार अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति है पूर्व में हत्या एवं हत्या के प्रयास का जैसे कांड कर चुके हैं दूसरी तरफ कुर्था एवं मानिकपुर पुलिस ने 11 अभ्युक्तों एवं फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु अरवल पुलिस लगातार अभियान चला रही है इसी के आलोक में एसपी मोहम्मद कासिम एवं एसडीपीओ राजीव रंजन के निर्देश पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपीअध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में अलग अलग गुरुवार रात्रि में कुर्था थानाक्षेत्र एवं मानिकपुर ओपी क्षेत्र के कई गाँवों में छापेमारी की गयी,जिसमे कुर्था थाना द्वारा 4 एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया गया।

 

वहीं मानिकपुर ओपी द्वारा एक इश्तेहार वारंटी,तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी एवं तीन विभिन्न काण्डो में आरोप पत्रित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार एनबीडब्ल्यू वारंटी मानिकपुर मुसहरी निवासी विनोद यादव, मानिकपुर गांव निवासी राजू ठाकुर,राजीव राम,पिंजरावा गांव निवासी मोहम्मद समसुल उबैबुल्लाह,गोकुलपुर गांव निवासी रामाशीष यादव,चमंडी गांव निवासी गुड्डू कुमार,पोंदिल गांव निवासी बड़ेलाल ओझा शामिल हैं वहीं इश्तेहार वारंटी मानिकपुर गांव निवासी अवधेश दास। वहीं कांड के फरार अभ्युक्त मानिकपुर मुसहरी गांव निवासी आनन्द मांझी आजाद नगर मुसहरी निवासी सुरेश मांझी,गोनकुरा गांव निवासी शिवकुमार साव की गिरफ्तारी शामिल हैं ।

 

छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक सह कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,पु०अ०नि० पवन कुमार,रिंकू कुमारी, पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार,पु0अ0नि0 सह मानिकपुर ओ०पी० अध्यक्ष अनवर अली,पु०अ०नि० दीपक कुमार, महेश प्रसाद,ओमप्रकाश प्रसाद सहित कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment