Bakwas News

अरवल जिलावासी मतदान का प्रतिशत बढ़ायें: डीएम वर्षा सिंह

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर पंचायत अंतर्गत मंगलाहाट मेला परिसर में जिला प्रशासन की ओर से जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया इस अवसर पर अरवल जिला प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे वहीं कुर्था प्रखंड के सभी प्रखंड स्तरीय छोटे बड़े पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे जनसंवाद कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व जिला कला जत्था की टीम गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से जिले में चल रही सभी तरह के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी बारी-बारी से देते रहे उनका फोकस खासकर महिला सशक्तिकरण ऋण योजना स्वच्छता अभियान पर केंद्रित था।

 

इस मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार ने म्यूटेशन ऑनलाइन रसीद काटने तथा भूमि विवाद से संबंधित हल निकालने की जानकारी लोगों को दी जन संवाद कार्यक्रम में डीडीसी रविन्द्र कुमार अरवल जिला पशुपालन पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सिविल सर्जन जिला कृषि पदाधिकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आईसीडीएस से संबंधित बातों की जानकारी अपने-अपने विभाग के बड़े अधिकारियों ने बारी-बारी से दी अरवल के जिला पदाधिकारी महोदया वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम का जैसे ही जत्था जन संवाद स्थल पर पहुंचा।

 

उपस्थित समूह ने खड़े होकर अभिवादन किया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर डीएम एसपी एवं पंचायत के मुखिया सीमा कुमारी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया वहीं स्थानीय मुखिया ने डीएम एवं एसपी को पंचायत की जनता की ओर से शॉल एवं बुके देकर स्वागत किया अपने संबोधन में जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि आज पूरा अरवल जिला प्रशासन इब्राहिमपुर पंचायत में आपसे बातें करने आपकी समस्या को जानने पहुंचा है आप निर्भीक होकर अपनी बातें लिखित रूप में या मौखिक तौर पर हमें बताएं इनकी बातों को सुनने के बाद इलाके के कई बुजुर्ग एवं महिलाओं ने अपनी-अपनी समस्या को सार्वजनिक तौर पर डीएम के समक्ष रखा किन्हीं को राशन नहीं मिल रहा था तो किन्ही को आवास का पैसा नहीं मिला था।

 

 डीएम ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि यहां महिलाओं की उपस्थिति काफी अधिक है इससे यह प्रतीत होता है कि इब्राहिमपुर में महिला सशक्तिकरण का अच्छा प्रभाव है उन्होंने कहा कि जब भी मतदान हो ज्यादा से ज्यादा मतदान कर जिले का प्रतिशत को बढ़ाएं डीएम ने कहा कि जब पूरे बिहार का 57 फ़ीसदी मतदान प्रतिशत है तो फिर भी अरवल में 50 फ़ीसदी ही रहता है उसी को बढ़ाकर 70 फ़ीसदी करना है मतदान जरूर करें साथ ही अच्छा प्रतिनिधि का चुनाव भी करें डीएम ने कहा कि अपने-अपने गांव एवं इलाके की जो भी मूलभूत समस्या है जिन पर आपके निर्वाचित प्रतिनिधि या हमारे सरकारी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है उसे लिखित तौर पर आवेदन के माध्यम से हमें ज्ञात करायें आपकी बातों को निश्चित तौर पर सुना जाएगा।

 

डीएम ने कहा कि यह जन संवाद पहला जन संवाद जरूर है लेकिन अंतिम नहीं है आप अपनी बातों को हमारे कार्यालय तक भी आकर बता सकते हैं तभी तो हमें जानकारी मिलेगी इस अवसर पर एसपी मोहम्मद कासिम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग भूमि विवाद के मामले में कभी झगड़ा झंझट नहीं करें भूमि विवाद का मामला प्रत्येक शनिवार को संबंधित सीओ एवं थानाध्यक्ष के द्वारा निपटाया जाता है उसी का सहारा लें कानून हाथ में कभी नहीं लें जन संवाद कार्यक्रम में समाप्ति के पहले कुर्था के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और इसी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हो गई इस मौके पर काफी संख्या में लोग जुटे थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment