अरवल । भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में नौकरियों की बरसात हो रही है। देश के युवाओं के बीच उत्सवी माहौल है। रोजी-रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। यह सब पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का नतीजा है।
उन्होंने ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय रोजगार मेला के तहत 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। यह पीएम मोदी की ओर से युवाओं को दिया गया बड़ा दिवाली गिफ्ट है। युवाओं की दिवाली इस बार ज्यादा जगमग होगी। पीएम मोदी की लीडरशिप में रोजगार मेले की यात्रा महत्वपूर्ण पड़ाव पर पहुंच चुकी है। पिछले साल अक्टूबर में रोजगार मेले की शुरुआत हुई थी।दीपक ने कहा कि 28 अगस्त 2023 तक आठ रोजगार मेला के तहत कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। वहीं, 26 सितंबर तक 6 लाख से ज्यादा युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर दिए जा चुके थे। वहीं इस आंकड़े में अब 51 हजार और जुड़ गये। श्री यादव ने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य 10 लाख लोगों को नौकरी देना है।यह लक्ष्य शीघ्र ही प्राप्त हो जायेगा।