Bakwas News

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफलता में आम लोगों का सहयोग अति आवश्यक

अरवल । जिले क्षेत्र के मड़ईला उप स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह द्वारा किया गया। बैठक में स्वास्थ्य प्रशिक्षक राजेंद्र कुमार,आशा फैसिलिटी इंदु देवी,एन एम निरमा कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।   बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रशिक्षक ने कहा की फाइलेरिया को जड़ से मिटाना है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम ग्रामीणों का सहयोग भी आवश्यक है। आगामी 20 दिसंबर से प्रस्तावित नाइट ब्लू सर्वे कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत सोए हुए व्यक्तियों से ब्लड सैंपल एकत्र करना है।   बताया जा रहा है की फाइलेरिया का बैक्टीरिया रात में ही चलायमान होता है। दिन के उजाले में इसकी कोई क्रियाशीलता नहीं होती है। यही कारण है कि रात के अंधेरे में सोए हुए व्यक्तियों से ब्लड सैंपल एकत्र किया जाएगा। जिससे पता चलेगा कि फाइलेरिया कहां-कहां फैल रहा है। इस कार्य को करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों का सहयोग अति आवश्यक है। रात के अंधेरे में स्वास्थ्य कर्मी ब्लड सैंपल एकत्र करने के लिए गांव में जाएंगे। ऐसे में जब गांव का सहयोग एवं जनप्रतिनिधियों का दिशा निर्देश प्राप्त होगा तभी यह कार्य संभव है।   फाइलेरिया उन्मूलन के लिए कई प्रकार के लाभकारी दवाइयां उपलब्ध हो चुकी है। सबसे पहले पता लगाना होगा कि फाइलेरिया कहां-कहां पांव पसार रहा है जैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी मिलेगी तत्काल दवा का उपयोग कर उसको खत्म किया जा सकता है। अपने संबोधन में मुखिया ने कहा कि हमारे पंचायत में स्वास्थ्य कर्मियों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। जहां कहीं भी रात्रि में ब्लड सैंपल एकत्र करना होगा वहां ग्रामीण उनका भरपूर सहयोग करेंगे अंत में निर्णय लिया गया की फाइलेरिया उन्मूलन के इस कार्यक्रम को पूरी तरहसफल बनाया जाएगा।

कॉमरेड रामदास पासवान को दी गई श्रद्धांजलि

अरवल । सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खभैनी पंचायत के आंकोपुर में भाकपा माले के 80 के दशक और खेत खलिहानों के नेता कामरेड रामदास पासवान का आज आकस्मिक निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही बिहार विधानसभा पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति कामरेड सतदेव राम, अरवल के विधायक कामरेड महानंद सिंह, विधायक अमर पासवान एवं विधायक वीरेंद्र पासवान आकोपुर पहुंचकर कॉमरेड रामदास पासवान को एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दिए।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव ने किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में कॉमरेड सत्यदेव राम श्रद्धांजलि देते हुए कहा की कॉमरेड रामदास पासवान एक असली कम्युनिस्ट थे।   उन्होंने शुरू से लाल झंडे के साथ रहे और गरीब मजदूरों को अधिकार और सम्मान की लड़ाई बहादुरी के साथ लड़े ,जिसके कारण आज यहां गरीब मजदूर अमन चैन से रह रहे है,सभी को अपनी बात बोलने की आज़ादी मिली है। क्रांतिकारी योद्धा को गर्मजोशी नारो के साथ अंतिम विदाई देनी चाहिए।आज एक सच्चे कम्युनिस्ट के लिए चार विधानसभा सदस्य श्रद्धांजलि देने पहुंचे है।ये सब को नही होता कॉमरेड महानंद सिंह ने सिंह श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कॉमरेड रामदास पासवान अस्सी के दशक से पार्टी के मजबूत नेता थे।उन्होंने हमेशा पार्टी के लगातार विस्तार करने में अहम भूमिका निभाई।   उन्होंने शोषण और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़े, रणवीर सेना के दौर में सामंती के द्वारा उनपर गोलियां चलाई गई लेकिन जान की परवाह किए बगैर गरीब मजलूम को एकजुट करते हुए पार्टी को मजबूत करते रहे, 90 के दशक में उन्होंने मजदूरी बढाने के सवाल पर पूरे पंचायत में मुहिम छेड़ दिया। पंचायत के सभी वर्ग के मजदूरों को संगठित कर पार्टी को इतना विस्तार किया की 2001 में राजनैतिक दावेदारी में पंचायत को कब्जे में ले लिया और मुखिया जिताया। और तब से गरीब मजदूरों की हक अधिकार दिलाया गया। उन्होंने कहा की कॉमरेड रामदास पासवान के कर्तव्य और निष्ठा हमेशा प्रेरणा दायक रहेगा। आज पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।उनकी विरासत को हमेशा याद किया जाएगा।   इस श्रद्धांजलि में पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सदस्य विधायक अमर पासवान एवं विधायक बिरेन्द्र पासवान ने श्रद्धांजलि देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। इस श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव, अरवल प्रखंड सचिव कॉमरेड महेंद्र प्रसाद,जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड गणेश यादव,त्रिभुवन शर्मा, सुयेब आलम, बिरवल प्रसाद,एवं सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बंदोबस्त कार्यालय कुर्था में बिना बिजली, पानी शौचालय के कार्य कर रहे हैं कर्मी

कुर्था,अरवल। सरकार भले ही मूलभूत सुविधाएं बिजली, शौचालय,पानी सभी को मुहैया करने का नारा जोर-शोर से दे रही है,लेकिन हकीकत यह है कि आज तीन वर्षों से कुर्था प्रखंड मुख्यालय में स्थित सर्वेक्षण कार्यालय को अभी भी बिजली, पानी, साफ सफाई, शौचालय के निर्माण का इंतजार है।   इनमें से सर्वेक्षण कार्यालय कुर्था के भवनों में शौचालयों, पानी व बिजली की सुविधा सर्वेक्षण कार्यो में लगे कर्मियों को नहीं मिल रही है। यहां तक कि भूमि मालिक भी विभिन्न कागजातों को जमा करने के लिए सर्वेक्षण कार्यालय पहुंच कर कागजात जमा कर रहें हैं।   उन्हें भी इस ठंड में कोप भाजन का शिकार होना पड़ रहा है और वे अधिकारियों को कोसते नजर आतें हैं उन्हें घंटो बैठकर कागजात कंप्लीट करने पड़ रहे हैं। उमस भरी गर्मी झेलने के बाद अब ठंड के मौसम में भी बिना बिजली पानी एवं शौचालय के हीं सर्वेक्षण कार्य मे लगे कर्मी कार्य करने को मजबूर हैं हद तो तब हो जाती है जब कर्मियों द्वारा कई बार प्रखंड सहित जिले के वरीय अधिकारियों की इसकी सूचना के बाद भी समस्या को दूर नहीं किया गया है।   इस संबंध में कार्य कर रहे कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि हमलोग करीब तीन सालों से इस कार्यालय में बिना बिजली पानी शौचालय के कार्य कर रहे हैं जिसमे लगभग 40 कर्मी कार्य कर रहे हैं इसमें 10 महिला कर्मी भी शामिल हैं हमलोग सभी वरीय अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा दिया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

अनिवार्य शिक्षा अधिनियम को धता बताकर कार्य कर रहे हैं कई निजी विद्यालय के संचालक

कुर्था,अरवल। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा देने का प्रवधान किया गया था जिससे गरीब परिवार में रहने वाले बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके परंतु हकीकत यह है कि प्रखंड क्षेत्र के कई निजी विद्यालयों में सरकार द्वारा बनाए गए।   इस शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में गरीब परिवार के बच्चों का 25 फीसदी स्थान आरक्षित होता है इसके तहत गरीब परिवार के लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए शुल्क नहीं देना पड़ता है विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाने का शुल्क सरकार द्वारा जमा की जाती है।   सच मायने में शिक्षा में समानता लाने के उद्देश्य यह नियम लागू किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार के बच्चों को भी निजी विद्यालय में शिक्षा उपलब्ध कराना था इसके लिए किसी भी प्रकार का इंटरव्यू एवं परीक्षा का प्रवधान नहीं है।   परंतु हकीकत यह है कि गरीब परिवार के बच्चों के अभिभावकों को यह अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के विस्तृत जानकारी ना रहने के कारण इसका फायदा बच्चे नहीं उठा पा रहे हैं। परिणाम स्वरूप कुर्था प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे निजी विद्यालय हैं जो इस तरह के नियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं।

जिला जज ने बाबा मधेश्वर नाथ एवं बालाजी वेंकटेश्वर धाम मंदिर में किया पूजा अर्चना

अरवल । जिले क्षेत्र के ऐतिहासिक मधुश्रवां धाम स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में रविवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर राकेश कुमार सिंह सपत्निक पूजा अर्चना किया। मौके पर सीजीएम विशाल कुमार एवं मुंशीफ़ ईश्वर चंद्र अकेला ने भी पूजा अर्चना में भाग लिया। पंडित अंकुश गिरी के नेतृत्व में आधा दर्जन पुरोहितों ने पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया। रविवार को पशु मेला होने के कारण मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक के द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।   इसके पूर्व मंदिर परिसर पहुंचते ही प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह एवं जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान के द्वारा माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।   मौके पर जिला जज ने पुरोहितों से इस मंदिर की महत्व एवं विशेषता के बारे में जानकारी प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होंने मेहंदिया स्थित बालाजी वेंकटेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर बालाजी का दर्शन एवं पूजा अर्चना किया। बालाजी मंदिर में मंदिर के आचार्य प्रद्युमन शर्मा एवं अजय शर्मा के मंत्रोचार के बीच पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाया गया।   मंदिर प्रबंधन की ओर से वहां उपस्थित सभी लोगों को अंग वस्त्र एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया। मंदिर की संरचना एवं व्यवस्था से जिला जज काफी प्रभावित हुए उन्होंने आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के मंदिर की संरचना लोगों के बीच भक्ति भाव बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।   वही पूजा अर्चना से आपसी प्रेम एवं भाईचारा कायम रहेगा। मौके पर मंदिर प्रबंधन के पूनुष शर्मा, बैद्यनाथ शर्मा, पैक्स अध्यक्ष पी पी शर्मा सहित मंदिर के अन्य पुजारी उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का किया उदघाटन

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा करपी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मुरारी में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत मुरारी में उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि ग्रामिणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओडीएफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया, साथ ही प्रति माह 30 रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया।   ग्राम पंचायत मुरारी के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।   उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबो की जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।   ग्राम पंचायत मुरारी के वार्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय स्वच्छता कमी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर 31 दिसंबर तक शत्-प्रतिशत घरों से उपयोगिता शुल्क संग्रहित किया जाय।   इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा सहायक, कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, करपी, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने भाग लिया।

गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ता करें कार्य- अशोक कुमार गुप्ता

अरवल । राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संगठन सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवनारायण चौधरी सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता के द्वारा किया गया। बैठक का उद्घाटन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।   इस कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर घर-घर संपर्क करने को निर्देशित किया गया की जनता के पास जाकर बिहार सरकार और राजद के कार्यकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करने को कहा गया ।   इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को 40 सीटों पर विजयी बनाने को अपील की गई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव संजय कुमार वर्मा उपाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी व लालदेव यादव के साथ महासचिव शशि शेखर राय ने भी संबोधित किया।   इस कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष जगजीवन राम प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद वर्मा के साथ-साथ अन्य आगंतुकों ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया सभी ने राजद के साथ साथ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने हेतु योजनाएं बनाकर जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित करने की अपील किया।   बैठक में बैजनाथ यादव रामबाबू लगनदेव चंद्रवंशी मनोज कुमार जिला प्रवक्ता उमेश पासवान नंदकिशोर गुप्ता जयप्रकाश यादव अजय वर्मा ने भी अपना विचार प्रकट किया।

अलग-अलग स्थान पर छापेमारी के दौरान दो वाहन से 553 लीटर शराब किया गया जब्त

अरवल । जिले के कलेर थाना पुलिस ने एन एच 139 पर दिलावरपुर मोड़ के पास से एक लग्जरी कर से 120 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। वही उत्पाद विभाग की टीम ने मेहंदिया थाना क्षेत्र के कोनी कुटी गांव के पास से डाक पार्सल मिनी ट्रक से 433 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है बताया जा रहा है की एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में पुअनी शमशेर आलम अपर थाना अध्यक्ष कलेर, पुअनि परदेशी कुमार एवं थाना सशस्त्र बल द्वारा एन एच 139 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।   तभी एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कर जिसका निबंधन संख्या jh01x 9721 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया। जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक गाड़ी तेजी से भगाने लगाजिसका पीछा कर सशस्त्र बलों ने दिलावरपुर मोड़ के पास गाड़ी के को पकड़ लिया।   प्रथम दृष्टया जांच के दौरान गाड़ी में कहीं भी शराब नहीं दिखाई पड़ा किंतु शक के आधार पर जब वाहन की विधिवत तलाशी ली गई तो पीछे वाली सीट के नीचे बॉक्स बना हुआ था जिसमें शराब की बोतल को छुपाया गया था। तत्काल पुलिस वाहन को जप्त कर थाना लाई जहां शराब की गिनती की गई।इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी राजीव रंजन ने बताया की गाड़ी में ओल्ड मोंक रम का 113 बोतल एवं ब्लैक टाइगर व्हिस्की का 27 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया है।   इस तरह 160 बोतल में कुल 120 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार चालक धर्मेंद्र महतो पिता महेश महतो झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जादूगोड़ा थाना के इचड़ा गांव का रहने वाला है। चालक के पास से एक रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन एवं एक सैमसंग कंपनी का कीपैड फोन बरामद किया गया है। जिसके आधार पर अन्य तस्करों का पता लगाया जा रहा है।   संदेह व्यक्त किया जा रहा है की नव वर्ष की जश्न के लिए शराब तस्कर छोटे-छोटे वाहनों का इस्तेमाल कर भिन्न-भिन्न शहरों में शराब पहुंचा रहे हैं।पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया कि गाड़ी सिंहभूम में दिया गया था जिसे पटना पहुंचाना था तभी रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शराब तस्करी में कलेर थाना की सजगता का परिणाम है की सूबे में सबसे अधिक शराब बरामदगी को लेकर डीएसपी राजीव रंजन को मेडल देकर सम्मानित किया गया है। वही उत्पाद विभाग की टीम कोनी कुटी गांव के पास एक डाक पार्सल मिनी ट्रक जिसका निबंधन संख्या बीआर 01जी एच 187 को रोक कर स्कैनर की सहायता से जांच पड़ताल की गई तो उसमें शराब लोड होने की संदेह व्यक्त किया गया।   इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गाड़ी के अंदर तहखाना बनाया गया था जिसके अंदर 47 कार्टून में 433 लीटर शराब लोड किया गया था। तत्काल गाड़ी को जप्त कर अरवल ले जाया गया जहां चालक से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि डाल्टेनगंज से शराब लोड किया गया था जिसे हरिहरगंज होते हुए पटना पहुंचाना था। गिरफ्तार चालक रोहित पुरानी सिटी कोर्ट तथा सहचालक कौशल कुमार गायघाट पटना सिटी का रहने वाला है। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार चालक एवं सहचालक को जेल भेज दिया गया।

पड़ोसियों की नींद खराब करने वाला पियक्कड़ भेजा गया जेल

करपी,अरवल । शराब के नशे में चूर होकर शनिवार की रात हंगामा कर रहे पियक्कड़ को पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हुसैनी बीघा गांव निवासी धनराज कुमार नामक युवक शराब पीकर देर रात हंगामा कर रहा था।   इसकी करतूत से परेशान पड़ोसियों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को इसी सूचना दी ।सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जो लोग भी असामाजिक कार्य करेंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी प्रकार अईयारा पंचायत के दरियापुर खेल मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने विभिन्न विभागों में चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।   इस मौके पर दोनों ही स्थान पर उपस्थित पंचायत क्षेत्र के निवासियों को संबंधित पदाधिकारीयों ने अपने विभाग से संबंधित क्षेत्र में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया।