करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा पंचायत मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी प्रकार अईयारा पंचायत के दरियापुर खेल मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने विभिन्न विभागों में चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी।
इस मौके पर दोनों ही स्थान पर उपस्थित पंचायत क्षेत्र के निवासियों को संबंधित पदाधिकारीयों ने अपने विभाग से संबंधित क्षेत्र में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया।