अरवल । जिले क्षेत्र के ऐतिहासिक मधुश्रवां धाम स्थित बाबा मधेश्वर नाथ मंदिर में रविवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर राकेश कुमार सिंह सपत्निक पूजा अर्चना किया। मौके पर सीजीएम विशाल कुमार एवं मुंशीफ़ ईश्वर चंद्र अकेला ने भी पूजा अर्चना में भाग लिया। पंडित अंकुश गिरी के नेतृत्व में आधा दर्जन पुरोहितों ने पूरे विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना संपन्न कराया। रविवार को पशु मेला होने के कारण मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक के द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
इसके पूर्व मंदिर परिसर पहुंचते ही प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह एवं जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान के द्वारा माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
मौके पर जिला जज ने पुरोहितों से इस मंदिर की महत्व एवं विशेषता के बारे में जानकारी प्राप्त किया तत्पश्चात उन्होंने मेहंदिया स्थित बालाजी वेंकटेश्वर धाम मंदिर पहुंचकर बालाजी का दर्शन एवं पूजा अर्चना किया। बालाजी मंदिर में मंदिर के आचार्य प्रद्युमन शर्मा एवं अजय शर्मा के मंत्रोचार के बीच पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाया गया।
मंदिर प्रबंधन की ओर से वहां उपस्थित सभी लोगों को अंग वस्त्र एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया। मंदिर की संरचना एवं व्यवस्था से जिला जज काफी प्रभावित हुए उन्होंने आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के मंदिर की संरचना लोगों के बीच भक्ति भाव बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।
वही पूजा अर्चना से आपसी प्रेम एवं भाईचारा कायम रहेगा। मौके पर मंदिर प्रबंधन के पूनुष शर्मा, बैद्यनाथ शर्मा, पैक्स अध्यक्ष पी पी शर्मा सहित मंदिर के अन्य पुजारी उपस्थित थे।