अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के द्वारा करपी प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मुरारी में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत मुरारी में उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि ग्रामिणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओडीएफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया, साथ ही प्रति माह 30 रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया।
ग्राम पंचायत मुरारी के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय। स्वच्छता हम सबो की जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक ही सीमित नहीं रखा जा सकता है। हम सभी लोगो को सफाई कर्मी के साथ मिलकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुदर बनाने में भूमिका अदा करना है। उनके द्वारा जैविक एवं अजैविक कचड़ा के संबंध एवं इसके निष्पादन के बिन्दूओं पर सभी को विस्तृत जानकारी दी गयी।
ग्राम पंचायत मुरारी के वार्ड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय स्वच्छता कमी को निर्देशित किया गया कि अभियान चलाकर 31 दिसंबर तक शत्-प्रतिशत घरों से उपयोगिता शुल्क संग्रहित किया जाय।
इस कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा सहायक, कनीय अभियंता, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, करपी, मुखिया, वार्ड सदस्य एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि ने भाग लिया।