अरवल । राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संगठन सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवनारायण चौधरी सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता के द्वारा किया गया। बैठक का उद्घाटन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर घर-घर संपर्क करने को निर्देशित किया गया की जनता के पास जाकर बिहार सरकार और राजद के कार्यकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करने को कहा गया ।
इंडिया गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को 40 सीटों पर विजयी बनाने को अपील की गई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव संजय कुमार वर्मा उपाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी व लालदेव यादव के साथ महासचिव शशि शेखर राय ने भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष जगजीवन राम प्रधान महासचिव घनश्याम प्रसाद वर्मा के साथ-साथ अन्य आगंतुकों ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया सभी ने राजद के साथ साथ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने हेतु योजनाएं बनाकर जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित करने की अपील किया।
बैठक में बैजनाथ यादव रामबाबू लगनदेव चंद्रवंशी मनोज कुमार जिला प्रवक्ता उमेश पासवान नंदकिशोर गुप्ता जयप्रकाश यादव अजय वर्मा ने भी अपना विचार प्रकट किया।