Bakwas News

अलग-अलग स्थान पर छापेमारी के दौरान दो वाहन से 553 लीटर शराब किया गया जब्त

अरवल । जिले के कलेर थाना पुलिस ने एन एच 139 पर दिलावरपुर मोड़ के पास से एक लग्जरी कर से 120 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। वही उत्पाद विभाग की टीम ने मेहंदिया थाना क्षेत्र के कोनी कुटी गांव के पास से डाक पार्सल मिनी ट्रक से 433 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है बताया जा रहा है की एसपी मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में पुअनी शमशेर आलम अपर थाना अध्यक्ष कलेर, पुअनि परदेशी कुमार एवं थाना सशस्त्र बल द्वारा एन एच 139 पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

 

तभी एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कर जिसका निबंधन संख्या jh01x 9721 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया। जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक गाड़ी तेजी से भगाने लगाजिसका पीछा कर सशस्त्र बलों ने दिलावरपुर मोड़ के पास गाड़ी के को पकड़ लिया।

 

प्रथम दृष्टया जांच के दौरान गाड़ी में कहीं भी शराब नहीं दिखाई पड़ा किंतु शक के आधार पर जब वाहन की विधिवत तलाशी ली गई तो पीछे वाली सीट के नीचे बॉक्स बना हुआ था जिसमें शराब की बोतल को छुपाया गया था। तत्काल पुलिस वाहन को जप्त कर थाना लाई जहां शराब की गिनती की गई।इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी राजीव रंजन ने बताया की गाड़ी में ओल्ड मोंक रम का 113 बोतल एवं ब्लैक टाइगर व्हिस्की का 27 बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया है।

 

इस तरह 160 बोतल में कुल 120 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार चालक धर्मेंद्र महतो पिता महेश महतो झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जादूगोड़ा थाना के इचड़ा गांव का रहने वाला है। चालक के पास से एक रेडमी कंपनी का स्मार्टफोन एवं एक सैमसंग कंपनी का कीपैड फोन बरामद किया गया है। जिसके आधार पर अन्य तस्करों का पता लगाया जा रहा है।

 

संदेह व्यक्त किया जा रहा है की नव वर्ष की जश्न के लिए शराब तस्कर छोटे-छोटे वाहनों का इस्तेमाल कर भिन्न-भिन्न शहरों में शराब पहुंचा रहे हैं।पूछताछ के क्रम में चालक ने बताया कि गाड़ी सिंहभूम में दिया गया था जिसे पटना पहुंचाना था तभी रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। शराब तस्करी में कलेर थाना की सजगता का परिणाम है की सूबे में सबसे अधिक शराब बरामदगी को लेकर डीएसपी राजीव रंजन को मेडल देकर सम्मानित किया गया है। वही उत्पाद विभाग की टीम कोनी कुटी गांव के पास एक डाक पार्सल मिनी ट्रक जिसका निबंधन संख्या बीआर 01जी एच 187 को रोक कर स्कैनर की सहायता से जांच पड़ताल की गई तो उसमें शराब लोड होने की संदेह व्यक्त किया गया।

 

इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि गाड़ी के अंदर तहखाना बनाया गया था जिसके अंदर 47 कार्टून में 433 लीटर शराब लोड किया गया था। तत्काल गाड़ी को जप्त कर अरवल ले जाया गया जहां चालक से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि डाल्टेनगंज से शराब लोड किया गया था जिसे हरिहरगंज होते हुए पटना पहुंचाना था। गिरफ्तार चालक रोहित पुरानी सिटी कोर्ट तथा सहचालक कौशल कुमार गायघाट पटना सिटी का रहने वाला है। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार चालक एवं सहचालक को जेल भेज दिया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment