Bakwas News

अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

अरवल । दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को यात्री बस से जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार निरंजनपुर निवासी मनीष कुमार को मेहंदिया थाना के संसार स्थित महारानी बस से गिरफ्तार किया गया है।   यह बस झारखंड के टाटानगर से पालीगंज की ओर जा रही थी हमारी दाल का नेतृत्व मोहम्मद इरशाद अंसारी कर रहे थे छठी माई दल में सहायक और निरीक्षक अजीत कुमार सिपाही सनोज सिंह गृह रक्षक एवं सैप के जवान शामिल थे।

समकालीन अभियान के तहत अरवल पुलिस ने बारह अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

अरवल। जिले की पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, अखल मो० कासिम के निर्देशानुसार दिनांक 20दिसंबर को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।   निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन, अरवल, के नेतृत्व में प्रहार टीम अखल एवं सभी थानाध्यक्षों एवं ओ०पी० अध्यक्षों के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान जिले के भिन्न-भिन्न जागहो से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें हत्या के प्रयास में -एक(01)मद्यनिषेध के मामले में- चार(04) एवं वारंटी-सात(07) कुल बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज बिहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं ! गिरफ्तार किए गए लोगों में कुर्था थाना से तीन (वारंटी)-03 अरवल थाना से दो (हत्या के प्रयास में-01,वारंटी -01) करपी थाना से दो ( मध्यनिषेध के मामले में-01, वारंटी -01) मेहंदिया थाना से एक (वारंटी-01) कलेर थाना से दो(मध्यनिषेध के मामले-02)किंजर थाना सेएक(वारंटी-01)और मानिकपुर ओ०पी० से एक( मध्यनिषेध के मामले में-01)साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत बारह हजार रु० जुर्माना के रुप में वसूल की गती है और मध्यनिषेध के तहत,31 लीटर देसी महुआ शराब जप्त किया गया है !

रामपुर चौरम पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार

अरवल। रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने फरार दो वारंटी को गिरफ्तार किया है|इस मामले में रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से फरार दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार व्यक्ति रवि रंजन कुमार ग्राम खभैंनी, विजय रविदास ग्राम बंदेली बीगहा को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार इन सभी लोगों के ऊपर कोर्ट से वारंट निर्गत था जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई और सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार इन सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है|

मेजर मनोज कुमार देश की सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया

करपी,अरवल। करपी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी मेजर मनोज कुमार देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस घटना की सूचना इनके पिता अशोक कुमार प्रभाकर को मंगलवार की सुबह नव बजे मिली। पिता आर्मी से रिटायर करने के बाद रेलवे में नौकरी करते हैं। सूचना मिलते ही उनके होश उड़ गए।   उन्होंने बताया कि सोमवार की रात अपने पुत्र मनोज कुमार से व्हाट्सएप कॉल पर बात की थी। वह हसमुख प्रवृत्ति का लड़का था और काफी संजीदगी से बात किया। लेकिन अचानक मंगलवार की सुबह नव बजे यह मनहुस खबर मिली।   इन्होंने बताया कि मनोज कुमार भारत चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश में तैनात था। जून 2016 में नालंदा सैनिक स्कूल से पास करने के बाद एनडीए कंप्लीट कर सेना में योगदान दिया था। मात्र डेढ़ वर्ष पूर्व इसकी धूमधाम से शादी हुई थी। शादी के बाद सभी परिवार कानपुर में रहते हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। शहीद मेजर अपने गांव में काफी लोकप्रिय थे। पिता ने बताया कि मेरे छह पुत्र हैं। जिनमें सबसे बड़ा मेजर मनोज कुमार थे।   घटना के संबंध में जानकारी देते हुए इन्होंने बताया कि सिर्फ इतना जानकारी है कि ड्यूटी करते समय बेटा शहीद हो गया। विस्तृत जानकारी सेना मुख्यालय से दी गई है। शव बुधवार को लोदीपुर गांव पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जहां इनका अंतिम संस्कार अरवल सोन नदी में सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने की। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रखंड के दो गांव कोनी एवं कुर्था में 20 दिसंबर से आयोजित नाइट ब्लड सर्वे का कार्यक्रम की सफलता पर विचार विमर्श किया गया।   इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि कुर्था प्रखंड अंतर्गत दो गांवो में कोनी एवं कुर्था में रात्रि रक्त पट संग्रह के द्वारा फाइलेरिया की जांच की जाएगी। कोनी गांव में 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक एवं कुर्था में 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक यह जांच की जाएगी।   उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की जीवाणु रात्रि में ही सक्रिय होते हैं अतः यह कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। यह कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था के चिकित्सीय दल के द्वारा किया जाएगा। फाइलेरिया एक गंभीर लाइलाज बीमारी है समय पर जांच एवं पता चलने पर उचित इलाज के द्वारा आसानी से फाइलेरिया से बचा जा सकता है।   बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर, लैब टेक्नीशियन प्रेम कुमार भोला, फैमिली प्लानिंग काउंसलर रौशन कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक संतोष कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक अनिल कुमार एवं संबंधित गांव की आशा एवं फैसिलेटर मौजूद थे।

वेतन भुगतान में विलंब के कारण हो रही परेशानी

करपी,अरवल । आवंटन आने के बावजूद भी विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों की लापरवाही के कारण वेतन भुगतान में विलंब होने से शिक्षको के आक्रोश व्याप्त है।   इस संबंध में शिक्षक नेता दुबे सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जिओबी से वेतन प्राप्त करने वाले नियोजित शिक्षको दुर्गा पूजा, दीपावली, एवम छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर भी वेतन का भुगतान आवंटन के अभाव में नही हुई थी। पिछले चार माह शिक्षको को वेतन के लाले पड़े है।   कई लोग सूद पर किसी से पैसा लिए है तो कई लोग पैसा के अभाव में अपने या अपने स्वजनो के चिकित्सा नही करवा पा रहे है। वेतन पर ही आश्रित रहने वाले शिक्षको के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।शनिवार को विभाग के द्वारा आवंटन भी प्राप्त हूवा तो विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण वेतन भुगतान में विलंब हो रही है।   शिक्षक नेता ने जिलापाधिकारी से वेतन भुगतान करवाने की मांग की है। उधर जिलाशिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आवंटन होने के बावजूद भी वेतन भुगतान में दो चार दिन विलंब हो सकती है। क्योंकि पहले बीपी एस सी से नवनियुक्त शिक्षको को पहले वेतन भुगतान करने का विभागीय दबाव है।

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना का लाभ लेने के लिए करें 27 दिसंबर तक आवेदन

अरवल । राज्य में प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आमजनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के द्वारा ” मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना अधिसूचित किया गया है। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंड को छोड़कर अरवल जिले के शेष चार प्रखंडों में इस योजना को लागू किया जाएगा।   प्रति प्रखंड अधिकतम सात जिसमे दो अनुसूचित जाति, दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एक पिछड़ा वर्ग, एक अल्पसंख्यक समुदाय, एक सामान्य वर्ग (जो किसी कोटि में नहीं आते हों, लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा एवं लाभुकों को प्रति बस पाँच लाख रु० अनुदान का भुगतान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा लाभुक के खाते में किया जाएगा।   जिस प्रखंड में अनुसूचित जनजाति कि संख्या एक हजार से ज्यादा होगी उस प्रखंड में एक अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के कोटि में भी लाभ दिया जाएगा।योजना के तहत् आवेदन ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किया जाएगा जिस हेतु लिंक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। आवेदक को आवेदन के साथ जाति प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, मैट्रिक योग्यता का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, चालक अनुज्ञप्ति उपलब्ध कराने होंगे। लाभुक की आयु आवेदन करने की तिथि को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।   इस शर्त का करना होगा अनुपालन   वाहन को पाँच वर्ष तक बिना अनुमंडल पदाधिकारी की लिखित स्वीकृति के बिना विक्रय नही किया जाएगा। बस पारिवारिक उत्तराधिकारी के तहत हस्तांतरित हो सकेगा। यदि बस की खरीद किसी वित्तीय संस्थान से ऋण लेकर किया गया है तो अनुदान की राशि का उपयोग आवेदक द्वारा ऋण के भुगतान में किया जाएगा। आवेदन के उपरांत प्रखंडवार व कोटिवार वरीयता सूची का निर्माण किया जाएगा।   मैट्रिक कि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अधिकतम अंक लाने वाले को प्राथमिकता दी जायेगी। यदि दो अभ्यार्थियों का सामान्य अंक आता है तो उम्र को वरीयता दी जायेगी। लाभुक के चयन के लिए जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में चयन समिति होगा, जिसमें डीएम अध्यक्ष और सदस्य के रूप में डीडीसी व जिला परिवहन पदाधिकारी होंगे। आवेदन करने के लिए 6 दिसंबर से 27 दिसंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।

मतदाता सूची बहुत ही महत्वपूर्ण प्रपत्र, मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को शीघ्र दूर करें -भूमि सुधार उप समाहर्ता

करपी,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार ने कहा कि मतदाता सूची बहुत ही महत्वपूर्ण प्रपत्र होता है। इस सूची का अद्यतन होना अति महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी बीएलओ मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को अति शीघ्र दुरुस्त करें। इन्होंने बताया कि करपी प्रखंड में 142 ऐसे मतदाता है जिनका मतदाता सूची में एक ही नाम एवं उनके पिता का नाम दो स्थानों पर अंकित है।   इसके अतिरिक्त 1333 ऐसे मतदाता हैं जिनका दो स्थानों पर तस्वीर एक है। ऐसे लोगों को अतिशीघ्र ठीक किया जाए ।ऐसे भी मतदाता है जिनका नाम गृह क्षेत्र के अतिरिक्त दूसरे जिलों में भी दर्ज है। ऐसे लोगों का मतदाता सूची में नाम मतदाता से संपर्क कर एक जगह रखें। इन्होंने बताया कि करपी प्रखंड में मतदाता सूची ठीक करने का जितना लक्ष्य था उससे काफी पीछे चल रहा है। उप निर्वाचन पदाधिकारी अशरफ अफरोज ने सभी बीएलओ को बैठाकर मतदाता सूची ठीक करवाते देखे गए। इस मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के विकास की गारंटी की यात्रा- धर्मेंद्र तिवारी

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत के सरमस्त पुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची।संकल्प यात्रा में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी के विकास की गारंटी यात्रा है।   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है उन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को लेने के लिए इस यात्रा के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।यह यात्रा 15 नवंबर से शुरू होकर प्रत्येक पंचायत में लगातार मिशन मोड में जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने का कार्य कर रही है। हर गरीब हर वंचितों को उनके द्वार पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है, यही मोदी की गारंटी है।   प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति लोगों का विश्वास निरंतर बढ़ता चला जा रहा है। 9 वर्षों में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक एक समृद्ध सशक्त आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।   इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, करपी मंडल महामंत्री रमेश पांडे, पैक्स अध्यक्ष प्रिंस रंजन समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित गोकुल मार्केट में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव एस एम सगीर ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार एवं उनके अधिकारों पर कुठाराघात करने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन ,बौद्ध धर्म इत्यादि मानने वाले लोगों के साथ आरएसएस के द्वारा मनमानी की जा रही है।   संविधान में अल्पसंख्यकों के अधिकार के लिए जो नियम बनाए गए हैं उस नियम का उल्लंघन करने की घटनाएं बढ़ती चली जा रही है। इन्होंने सरकार से मांग किया कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर कुठाराघात करने की घटनाओं पर विराम लगाया जाए तथा जिन लोगों के द्वारा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें सजा दिलाई जाए। इस मौके पर उमेश ठाकुर, नीलम देवी, पंकज कुमार, रफीक आलम समेत कई लोग उपस्थित थे।।