Bakwas News

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने की। बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रखंड के दो गांव कोनी एवं कुर्था में 20 दिसंबर से आयोजित नाइट ब्लड सर्वे का कार्यक्रम की सफलता पर विचार विमर्श किया गया।

 

इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि कुर्था प्रखंड अंतर्गत दो गांवो में कोनी एवं कुर्था में रात्रि रक्त पट संग्रह के द्वारा फाइलेरिया की जांच की जाएगी। कोनी गांव में 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक एवं कुर्था में 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक यह जांच की जाएगी।

 

उन्होंने बताया कि फाइलेरिया की जीवाणु रात्रि में ही सक्रिय होते हैं अतः यह कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। यह कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था के चिकित्सीय दल के द्वारा किया जाएगा। फाइलेरिया एक गंभीर लाइलाज बीमारी है समय पर जांच एवं पता चलने पर उचित इलाज के द्वारा आसानी से फाइलेरिया से बचा जा सकता है।

 

बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर, लैब टेक्नीशियन प्रेम कुमार भोला, फैमिली प्लानिंग काउंसलर रौशन कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक संतोष कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक अनिल कुमार एवं संबंधित गांव की आशा एवं फैसिलेटर मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment