अरवल। रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने फरार दो वारंटी को गिरफ्तार किया है|इस मामले में रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो से फरार दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति रवि रंजन कुमार ग्राम खभैंनी, विजय रविदास ग्राम बंदेली बीगहा को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार इन सभी लोगों के ऊपर कोर्ट से वारंट निर्गत था जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई और सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार इन सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है|