Bakwas News

मतदाता सूची बहुत ही महत्वपूर्ण प्रपत्र, मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को शीघ्र दूर करें -भूमि सुधार उप समाहर्ता

करपी,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रवीण कुमार ने कहा कि मतदाता सूची बहुत ही महत्वपूर्ण प्रपत्र होता है। इस सूची का अद्यतन होना अति महत्वपूर्ण है। इसलिए सभी बीएलओ मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी को अति शीघ्र दुरुस्त करें। इन्होंने बताया कि करपी प्रखंड में 142 ऐसे मतदाता है जिनका मतदाता सूची में एक ही नाम एवं उनके पिता का नाम दो स्थानों पर अंकित है।

 

इसके अतिरिक्त 1333 ऐसे मतदाता हैं जिनका दो स्थानों पर तस्वीर एक है। ऐसे लोगों को अतिशीघ्र ठीक किया जाए ।ऐसे भी मतदाता है जिनका नाम गृह क्षेत्र के अतिरिक्त दूसरे जिलों में भी दर्ज है। ऐसे लोगों का मतदाता सूची में नाम मतदाता से संपर्क कर एक जगह रखें। इन्होंने बताया कि करपी प्रखंड में मतदाता सूची ठीक करने का जितना लक्ष्य था उससे काफी पीछे चल रहा है। उप निर्वाचन पदाधिकारी अशरफ अफरोज ने सभी बीएलओ को बैठाकर मतदाता सूची ठीक करवाते देखे गए। इस मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment