करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत के सरमस्त पुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची।संकल्प यात्रा में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी के विकास की गारंटी यात्रा है।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है उन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को लेने के लिए इस यात्रा के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।यह यात्रा 15 नवंबर से शुरू होकर प्रत्येक पंचायत में लगातार मिशन मोड में जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने का कार्य कर रही है। हर गरीब हर वंचितों को उनके द्वार पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है, यही मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति लोगों का विश्वास निरंतर बढ़ता चला जा रहा है। 9 वर्षों में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक एक समृद्ध सशक्त आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ।
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, करपी मंडल महामंत्री रमेश पांडे, पैक्स अध्यक्ष प्रिंस रंजन समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।