अरवल । दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को यात्री बस से जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है मिली जानकारी के अनुसार निरंजनपुर निवासी मनीष कुमार को मेहंदिया थाना के संसार स्थित महारानी बस से गिरफ्तार किया गया है।
यह बस झारखंड के टाटानगर से पालीगंज की ओर जा रही थी हमारी दाल का नेतृत्व मोहम्मद इरशाद अंसारी कर रहे थे छठी माई दल में सहायक और निरीक्षक अजीत कुमार सिपाही सनोज सिंह गृह रक्षक एवं सैप के जवान शामिल थे।