अरवल । एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू सिंह ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्यायों से अवगत हुए एवं उसे दूर करने का भरोषा दिलाया।भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि आपसी सामंजस्य से समाज को संगठित रखा जा सकता है। इस दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय वलिदाद एवं बोध बिगहा में आम लोगों से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शांति एवं सद्भाव से पारस्परिक रिश्ते मजबूत होती है।
उन्होंने उच्च विद्यालय वलिदाद के छात्र एवं विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा की यहां का अनुशाशन एवं पठन -पाठन अनुकरणीय है। खास करके प्रधानाध्यापक राजीव रंजन उर्फ अनय सिंह को सराहना करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मौके पर उन्होंने विद्यालय के बाउंड्री वॉल को लेकर जिला पदाधिकारी से फोन पर बात किया और मांग किया कि यथाशीघ्र विद्यालय में चाहरदीवारी का निर्माण करवाया जाए। वहीं उन्होंने बोध बिगहा में प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी लगन एवं निष्ठा से हम एमएलसी हैं।
इसलिए हमारा दायित्व बनता है कि आम जनता की कठिनाइयों को दूर करने में आपकी सहयोग सकारात्मक होना चाहिए। इस मौके पर स्वच्छता से संबंधित कर्मचारियों ने एमएलसी से मिलकर अपनी कठिनाइयां के बारे में अवगत कराया। स्वच्छता कर्मियों का कहना था कि लगभग 16 महीने से कार्य कर रहे हैं लेकिन मात्र 3 माह का वेतन मिला है। स्वच्छता कर्मियों ने इस मामले में जिला पदाधिकारी से हस्तक्षेप करने के लिए मांग किया।
मौके पर एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू सिंह ने संबंधित अधिकारी से बात कर बकाया वेतन के बारे में कहा। इस दौरान जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान ने मांग किया कि जयपुर गांव के बगल से बाईपास सड़क का निर्माण किया जाए। वही पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह ने मेहंदिया स्थित सोन नहर पर नए पुल बनाने के लिए मांग किया। इस मौके पर भारी संख्या में वार्ड सदस्य के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे।