कुर्था,अरवल। सरकार भले ही मूलभूत सुविधाएं बिजली, शौचालय,पानी सभी को मुहैया करने का नारा जोर-शोर से दे रही है,लेकिन हकीकत यह है कि आज तीन वर्षों से कुर्था प्रखंड मुख्यालय में स्थित सर्वेक्षण कार्यालय को अभी भी बिजली, पानी, साफ सफाई, शौचालय के निर्माण का इंतजार है।
इनमें से सर्वेक्षण कार्यालय कुर्था के भवनों में शौचालयों, पानी व बिजली की सुविधा सर्वेक्षण कार्यो में लगे कर्मियों को नहीं मिल रही है। यहां तक कि भूमि मालिक भी विभिन्न कागजातों को जमा करने के लिए सर्वेक्षण कार्यालय पहुंच कर कागजात जमा कर रहें हैं।
उन्हें भी इस ठंड में कोप भाजन का शिकार होना पड़ रहा है और वे अधिकारियों को कोसते नजर आतें हैं उन्हें घंटो बैठकर कागजात कंप्लीट करने पड़ रहे हैं। उमस भरी गर्मी झेलने के बाद अब ठंड के मौसम में भी बिना बिजली पानी एवं शौचालय के हीं सर्वेक्षण कार्य मे लगे कर्मी कार्य करने को मजबूर हैं हद तो तब हो जाती है जब कर्मियों द्वारा कई बार प्रखंड सहित जिले के वरीय अधिकारियों की इसकी सूचना के बाद भी समस्या को दूर नहीं किया गया है।
इस संबंध में कार्य कर रहे कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि हमलोग करीब तीन सालों से इस कार्यालय में बिना बिजली पानी शौचालय के कार्य कर रहे हैं जिसमे लगभग 40 कर्मी कार्य कर रहे हैं इसमें 10 महिला कर्मी भी शामिल हैं हमलोग सभी वरीय अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा दिया है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।