अरवल । सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खभैनी पंचायत के आंकोपुर में भाकपा माले के 80 के दशक और खेत खलिहानों के नेता कामरेड रामदास पासवान का आज आकस्मिक निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही बिहार विधानसभा पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सभापति कामरेड सतदेव राम, अरवल के विधायक कामरेड महानंद सिंह, विधायक अमर पासवान एवं विधायक वीरेंद्र पासवान आकोपुर पहुंचकर कॉमरेड रामदास पासवान को एक मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दिए।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव ने किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में कॉमरेड सत्यदेव राम श्रद्धांजलि देते हुए कहा की कॉमरेड रामदास पासवान एक असली कम्युनिस्ट थे।
उन्होंने शुरू से लाल झंडे के साथ रहे और गरीब मजदूरों को अधिकार और सम्मान की लड़ाई बहादुरी के साथ लड़े ,जिसके कारण आज यहां गरीब मजदूर अमन चैन से रह रहे है,सभी को अपनी बात बोलने की आज़ादी मिली है। क्रांतिकारी योद्धा को गर्मजोशी नारो के साथ अंतिम विदाई देनी चाहिए।आज एक सच्चे कम्युनिस्ट के लिए चार विधानसभा सदस्य श्रद्धांजलि देने पहुंचे है।ये सब को नही होता कॉमरेड महानंद सिंह ने सिंह श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कॉमरेड रामदास पासवान अस्सी के दशक से पार्टी के मजबूत नेता थे।उन्होंने हमेशा पार्टी के लगातार विस्तार करने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने शोषण और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़े, रणवीर सेना के दौर में सामंती के द्वारा उनपर गोलियां चलाई गई लेकिन जान की परवाह किए बगैर गरीब मजलूम को एकजुट करते हुए पार्टी को मजबूत करते रहे, 90 के दशक में उन्होंने मजदूरी बढाने के सवाल पर पूरे पंचायत में मुहिम छेड़ दिया। पंचायत के सभी वर्ग के मजदूरों को संगठित कर पार्टी को इतना विस्तार किया की 2001 में राजनैतिक दावेदारी में पंचायत को कब्जे में ले लिया और मुखिया जिताया। और तब से गरीब मजदूरों की हक अधिकार दिलाया गया। उन्होंने कहा की कॉमरेड रामदास पासवान के कर्तव्य और निष्ठा हमेशा प्रेरणा दायक रहेगा। आज पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।उनकी विरासत को हमेशा याद किया जाएगा।
इस श्रद्धांजलि में पर्यटन उद्योग संबंधी समिति के सदस्य विधायक अमर पासवान एवं विधायक बिरेन्द्र पासवान ने श्रद्धांजलि देते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। इस श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड जितेंद्र यादव, अरवल प्रखंड सचिव कॉमरेड महेंद्र प्रसाद,जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड गणेश यादव,त्रिभुवन शर्मा, सुयेब आलम, बिरवल प्रसाद,एवं सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।