Bakwas News

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सफलता में आम लोगों का सहयोग अति आवश्यक

अरवल । जिले क्षेत्र के मड़ईला उप स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह द्वारा किया गया। बैठक में स्वास्थ्य प्रशिक्षक राजेंद्र कुमार,आशा फैसिलिटी इंदु देवी,एन एम निरमा कुमारी सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रशिक्षक ने कहा की फाइलेरिया को जड़ से मिटाना है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम ग्रामीणों का सहयोग भी आवश्यक है। आगामी 20 दिसंबर से प्रस्तावित नाइट ब्लू सर्वे कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत सोए हुए व्यक्तियों से ब्लड सैंपल एकत्र करना है।

 

बताया जा रहा है की फाइलेरिया का बैक्टीरिया रात में ही चलायमान होता है। दिन के उजाले में इसकी कोई क्रियाशीलता नहीं होती है। यही कारण है कि रात के अंधेरे में सोए हुए व्यक्तियों से ब्लड सैंपल एकत्र किया जाएगा। जिससे पता चलेगा कि फाइलेरिया कहां-कहां फैल रहा है। इस कार्य को करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ग्रामीणों का सहयोग अति आवश्यक है। रात के अंधेरे में स्वास्थ्य कर्मी ब्लड सैंपल एकत्र करने के लिए गांव में जाएंगे। ऐसे में जब गांव का सहयोग एवं जनप्रतिनिधियों का दिशा निर्देश प्राप्त होगा तभी यह कार्य संभव है।

 

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए कई प्रकार के लाभकारी दवाइयां उपलब्ध हो चुकी है। सबसे पहले पता लगाना होगा कि फाइलेरिया कहां-कहां पांव पसार रहा है जैसे ही स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी मिलेगी तत्काल दवा का उपयोग कर उसको खत्म किया जा सकता है। अपने संबोधन में मुखिया ने कहा कि हमारे पंचायत में स्वास्थ्य कर्मियों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। जहां कहीं भी रात्रि में ब्लड सैंपल एकत्र करना होगा वहां ग्रामीण उनका भरपूर सहयोग करेंगे अंत में निर्णय लिया गया की फाइलेरिया उन्मूलन के इस कार्यक्रम को पूरी तरहसफल बनाया जाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment