Bakwas News

18 वर्षीय ट्रक चालक युवक पर एसिड डाल मौत के घाट उतारा

बिहार के औरंगाबाद में तेजाब से नहलाकर युवक की हत्या मामले ने सनसनी फैला दी है। मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरंगाबाद-पटना मार्ग पर तेजाब से नहलाए युवक का शव मिला था। एसिड से  की हुई हत्या मामले में मृतक की पहचान 24 घंटे के अंदर हो गई है। मृत युवक 18 वर्षीय रघु कुमार ट्रक के सहचालक थे। वह पश्चिमी चंपारण (बेतिया) जिले के मंझौलिया थाना क्षेत्र के गुदरा गांव निवासी के निवासी थे। घटना की सूचना मिलने के बाद सहचालक के स्वजन बुधवार को औरंगाबाद पुहंचे और शव की पहचान किए। पहचान के बाद शव को अपने घर ले गए। सहचालक की हत्या मामले में उसके भाई ज्योतिलाल यादव के द्वारा ट्रक मालिक मोतिहारी के शेख जावेद और चालक बेतिया निवासी रत्नेश कुमार को आरोपित किया है। सहचालक की हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया गया है। स्वजन ने पुलिस को बताया कि रघु कुमार अपने चालक के साथ 21 दिसंबर को मोतिहारी से औरंगाबाद के लिए चले थे। यहां सीमेंट लादने के लिए ट्रक को यार्ड में खड़ा किया था। रात को उसकी हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद ट्रक चालक की मां के द्वारा मोबाइल पर सहचालक के स्वजन को गायब होने की जानकारी दी गई। गायब होने के मामले में स्वजन के द्वारा जब चालक और मालिक से जानकारी ली गई तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सहचालक के मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है। सीडीआर से हत्या में शामिल लोगों के बारे में पता चलेगा। हत्या के कारणों का पता चलेगा। सहचालक की हत्या किस जगह पर की गई है इसकी जांच चल रही है। बताया कि हत्या का कारण अबतक प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। सीमेंट फैक्ट्री के यार्ड के पास गलत धंधा का मामला सामने आ रहा है।

नववर्ष की जश्न को फीका कर सकती है कोरोना की चौथी लहर, सरकार अलर्ट

देश में जनवरी मध्य से कोरोना मामले बढ़ने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग इलाज के साथ रोकथाम के लिए तमाम एहितयाती उपायों पर मंथन कर रहा है। मंगलवार को प्रदेश भर के अस्पतालों में इलाज की तैयारियों की माक ड्रिल के बाद बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने नववर्ष के जश्न पर रोक लगाने पर डाक्टरों का मंतव्य जाना। उनकी चिंता थी कि बोधगया में लोगों का जमावड़ा लगने के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं, ऐसे में नववर्ष के जश्न से खतरा और बढ़ सकता है। हालांकि, डाक्टरों ने जश्न पर रोक लगाने के बजाय मास्क और शारीरिक दूरी के नियम को अनिवार्य रूप से लागू कराने की सलाह दी है। उनका कहना था कि रोक लगाने के बावजूद लोग आदतन जश्न मनाएंगे और खतरे में आ सकते हैं। एहतियात के साथ जश्न मनाने का नियम लागू कराने से बड़ी आबादी को सुरक्षित रखा जा सकता है। समीक्षा बैठक में शामिल एम्स, आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच समेत सभी मेडिकल कालेजों के प्राचार्य-अधीक्षक और सिविल सर्जनों का मानना था कि कोरोना से निपटने में सरकार के स्तर से तमाम तैयारियां दुरुस्त हैं। कोराेना से कैसे बचना है इसकी बाबत हर शख्स को जागरूक किया जा चुका है। अब यह आमजन के हाथ में है कि वह कोरोना अनुकूल व्यवहार जैसे मास्क पहनना, अंजान सतह छूने के बाद मुंह-नाक व आंख को छूने के पहले साबुन से हाथ धोने, बेवजह यात्रा न करने या भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाना और शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन कर कोरोना से सुरक्षित रहें। अपर मुख्य सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रेड अलर्ट मोड में रहें और कोरोना जांच की संख्या को बढ़ाएं। कोरोना उपचार में जिस सामान, दवा की कमी हो अभी बीएमएसआइसीएल से मंगवा लें। कोविड डेडिकेटेड हास्पिटल रहे एनएमसीएच को अधिक संख्या में बेड तैयार रखने को कहा गया। पीएमसीएच को बाथरूम व आक्सीजन कंटेनर समेत अन्य सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा गया। इसके अलावा लखीसराय, अररिया, मुंगेर, बांका जैसे जिलों को कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।

बढती ठंढ के चलते बिहार सरकार ने एटीएम के सुरक्षा का टास्क एसपी को सौंपा

बिहार के सभी जिलों में एटीएम सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। सुनसान व संवेदनशील इलाकों के एटीएम को जिलास्तर पर चिह्नित किया जाएगा। ऐसे एटीएम में गार्ड व सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया जाएगा। हाल के दिनों में एटीएम से कैश चोरी की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को इस बाबत निर्देश दिया है। एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को एटीएम की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है। इसके लिए सभी जिलों के एसपी बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें देखा जाएगा कि बैंक एटीएम सुरक्षा के तय मानदंडों का पालन कर रहे हैं या नहीं। किन-किन बैंकों में गार्ड रखे गए हैं रात के समय संवेदनशील क्षेत्रों के एटीएम में गार्ड रहते हैं या नहीं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं। अगर कैमरे लगे हैं, तो काम कर रहे हैं या नहीं। इन सारे बिंदुओं को लेकर एटीएम की सुरक्षा में चूक और उसके निदान का प्लान बनाया जाएगा। बैंक अधिकारियों को जहां जरूरत होगी, वहां पुलिस के स्तर से भी रात्रि गश्ती व अन्य सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।पुलिस मुख्यालय में हुई सभी क्षेत्र व जिलों के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी डीआइजी दलजीत सिंह ने भी एटीएम सुरक्षा को लेकर निर्देश दिया। वर्ष 2009 में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करने को कहा गया। यह भी कहा गया कि मुख्यालय स्तर से भी चुनिंदा जिलों की समीक्षा की जाएगी। राज्य में ठंड की दस्तक के साथ ही एटीएम चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। कुछ दिनों पूर्व ही राजधानी के कंकड़बागा के आरएमएस कालोनी में चोरों ने एटीएम उखाड़कर तीन लाख से अधिक नकद की चोरी कर ली। पिछले साल अक्टूबर में फुलवारीशरीफ के इशापुर में एचडीएफसी बैंक के एटीएम उखाड़कर चोर ले गए थे जिसमें 21 लाख रुपये नकद थे। कुछ माह पूर्व गया में भी चोरों ने एटीएम से 15 लाख की राशि गायब कर दी थी।

भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध करायेगी बिहार सरकार, लिया फैसला

पटना। बिहार में एक बार फिर से बुलडोजर अभियान शुरू होने वाला है। अभियान की जद में बड़े मकान हों या दुकान, सभी आएंगी। सोमवार को प्रदेश के मुख्‍य सचिव आमिर सुबहानी ने इस पूरे अभियान की समीक्षा की। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों के लिए राहत वाली एक बात भी सरकार ने कही है। अतिक्रमण हटाओ अभियान में अगर किसी ऐसे व्‍यक्ति का घर आता है, जिसके पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है, तो सरकार उसे बसने के लिए जमीन देगी। यह अभियान जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत चलाया जाएगा। इसके तहत जलस्रोतों को कब्‍जा कर बनाए गए अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिनके भी मकान खाली कराए और उनके पास रहने का दूसरा कोई ठिकाना नहीं है तो सरकार उन्हें जमीन देगी। मुख्य सचिव के स्तर पर हुई बैठक में मिशन का नोडल विभाग ग्रामीण विकास विभाग के अलावा कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के अलावा जिलाधिकारी भी वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये जुड़े रहे। बैठक के दौरान ग्रामीण विकास विभाग ने जानकारी दी कि इस अभियान को 2022 के स्थान पर तीन वर्ष का अवधि विस्तार दिया गया है। अब जल-जीवन-हरियाली अभियान 2025 तक जारी रहेगा। ग्रामीण विकास के पदाधिकारी ने मुख्य सचिव को बताया कि इस अभियान के तहत जिन जल स्रोतों आहर, पईन वगैरह पर अतिक्रमण है उन्हें प्राथमिकता से अतिक्रमण मुक्त करने का काम चल रहा है। सरकार की ओर से बताया गया कि अब तक करीब 15 सौ स्थानों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। 427 प्लाट जो सरकारी हैं, वे अब भी अतिक्रमण की चपेट में हैं। मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सरकारी प्लाट पर अतिक्रमण की पहचान हो चुकी है उन्हें अविलंब खाली कराएं। ग्रामीण विकास विभाग ने जानकारी दी कि लगभग ढाई हजार ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया, जिनके पास अतिक्रमण की वजह से जमीन नहीं है। ऐसे चिह्नितों में से अब तक 1700 लोगों को मुफ्त जमीन दी गई है। मुख्य सचिव ने शेष चिह्नित लोगों को भी अविलंब जमीन उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

महातैयारी के साथ महापर्व शुरू : नहाय – खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था के महापर्व छठ

तरारी।  लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी में श्रद्धालु आस्था के साथ जुट गये है। प्रखण्ड भर में इसकी तैयारी बड़ी ही धूम-धाम से की जा रही है। लोक आस्था का महापर्व छठ 28 नवम्बर यानि शुक्रवार को नहाय खाय के साथ   शुरू हो गया।. कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी तक चलने वाला यह चार दिवसीय  अनुष्ठान नहाय – खाय के साथ शुरू हो गया। आज छठ वर्ती चने का दाल, लौकी के सब्जी, सेंधा नमक के साथ अरवा चावल खाकर अनुष्ठान की शुरूआत की। यह अनुष्ठान 36 घंटे का निर्जला व्रत होता है। इस साल छठ 28  नवम्बर  को नहाय-खाय, 29 नवम्बर को खरना मनाया जाएगा। इसके बाद छठ व्रती 30 नवम्बर  को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगी  और 31 नवम्बर को सुबह में भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद  छठ व्रत का समापन  होगा।  दूसरे दिन खरना की विधि की जाती है। खरना के दिन व्रती पूरे दिन निर्जला रह शाम होने पर  चावल व गुड़ का खीर प्रसाद के रूप में ग्रहण करते है, तीसरे दिन पूरे दिन  उपवास के बाद  शाम को  भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है। मान्यता के अनुसार शाम का अर्घ्य के बाद रात में जागरण किया जाता है। इसमें वर्ती छठी माता के महिमा मे गीत गाती हैं और व्रत कथा भी सुनी जानें की परम्परा है। छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन सुबह सूर्य निकलने से पहले ही घाट पर पहुंच वर्ती   उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत पूर्ण करते है। अर्घ्य देने के बाद घाट पर छठ माता से संतान – रक्षा और घर परिवार के सुख – शांति का वरदान मांगे जाने की परम्परा है। इस पूजन के बाद सभी में प्रसाद बांट कर फिर व्रती खुद भी प्रसाद खाकर व्रत का पारण लेते हैं। छठ गीत से भक्तिमय माहौल                                                                          पिछले कई दिनों से प्रखंड तरारी  में छठ का गीत बजने लगे हैं। क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं मुहल्लों में छठी मैया के गीत का धुन बजना शुरू हो चुका है। हर तरफ इसकी गीतों की गूंज सुनाई दे रही है। छठ गीतों में “उग हो सूरज देव भईल अर्घ्य के बेर”, “कांच ही बांस के बहंगीया, केलावा के पात पर उगी ला सूरज देव” सहित अन्य गीतों की आवाज से चारों ओर का माहौल भक्ति मय  बना हुआ है। छठ घाटों की साफ-सफाई में लगे लोग                                                                                                                        वहीं युवा की टोली छठ घाट की साफ – सफाई के साथ घाट को बनाने में लगे है, वही देव सूर्य मंदिर, कुरमुरी सूर्य मंदिर व बागर सूर्य मंदिर समेत सभी सोननदी,  नहर, तालाब सहित अन्य जगहों की सफाई एवं रास्ते का मरम्मती कार्य करने में स्थानीय लोग एव पुजा समिति के कार्यकर्ता जुटे हुए है। देव व बागर में दूर दराज से लोग अपना मन्नत पूरा करने आते  है जिसके कारण यहा काफी भीड देखी जाती है।

विद्युत विपत्र सुधार के लिए कोआथ में विभाग ने किया शिविर का आयोजन

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  प्रखंड दावथ के कोआथ में उपभोक्ताओं के अनुरोध पर विद्युत विपत्र सुधार हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे। ऊक्त शिविर सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया तथा श्री कुमार के द्वारा बताया गया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा।  शिविर में 27 आवेदन आये एवं 15 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। कनीय विद्युत अभियंता दावथ कौशलेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि विद्युत विपत्र सुधार कैंप मे ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में कनीय विद्युत अभियंता कौशलेंद्र कुमार, एसआरसी सद्दाम हुसैन के साथ साथ मानवबल मंटू कुमार आदि उपस्थित थे।

परंपरा के अनुसार बिक्रमगंज में मनाया गया भैया दूज का त्योहार

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  भैया दूज पर अनोखी परंपरा का निर्वहन करते हुए नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में बहनों ने पहले भाइयों को मरने का श्राप दिया, उसके बाद प्रायश्चित करते हुए अपनी जीभ पर कांटा चुभाया। यहां भाई दूज के पर्व में परंपरा की छाप स्पष्ट रूप से दिखाई दी। गुरुवार की सुबह इसी परंपरा से यहां भाई दूज मनाया गया। सुबह से ही बहनों ने भाइयों को मरने का श्राप दिया। इसके बाद वे सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना कर गोधन कूटीं। गोधन में गोबर से चौकोर आकृति बनाई गई थी, जिसमें यम लोक के प्राणियों की प्रतिमूर्ति बनाई गई थी। पूजा-अर्चना के बाद उसे कूटा गया।   भाई दूज का पर्व भाई-बहनों के पवित्र प्यार का पर्व है। इस दिन बहनों के द्वारा भाई के उज्जवल भविष्य एवं उसके दीर्घायु होने के लिए गोधन की पूजा की। भाई के माथे में तिलक लगा कर बहनें, भाई की मंगल कामना करते हुए ईश्वर से मनौती मांगी। पूजा अर्चना के पश्चात गोधन कूटते वक्त बहनें ‘अवरा कुटीला भवरा कुटीला, कुटीला यम के दुआर…’, ‘कुटीला भईया के दुश्मन,चारू पहर दिन रात…’ जैसे पारंपरिक गीत गायी। मान्यता है कि ऐसी कुटाई करने से यम लोक के निवासी एवं यम-यमनी भाग खड़े होते है। यम लोक की कुटाई करने के बाद यम लोक मे मुसल को रख कर भाई को पार कराते हुइ। बहनें अपने भाइयों को चना, लौंग, इलायची व सुपारी प्रसाद के रूप में खिलाई। साथ ही मिष्ठान भोजन भी कराई।

बिहार में बड़ा नाव हादसा, 10 लोग नदी में डूबे, दो महिलाओं का शव मिला, सीएम ने की मदद की घोषणा

कटिहार के बरारी प्रखंड क्षेत्र के मरघिया में यात्रियों से भरी नाव बरंडी नदी में डूब गयी नाव पलटने से 10 लोग नदी में डूब गए हादसे में पांच लोग लापता है वहीं गोताखोरों ने दो महिलाओं का शव नदी से निकाला है जबकि, तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह से डूबने से बचाया घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे पहुंच गए। वहीं पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गयी बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने के कारण हादसा हुआ है लापता लोगों की तलाश गोताखोर कर रहे हैं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के आश्रितों को चार,चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।

गया शिक्षक निर्वाचन 2022 के लिए बिक्रमगंज में जनसंपर्क अभियान ने पकड़ा जोर

रोहतास जिला से विशेष सवांददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2022 को लेकर अनुमंडल के हर प्रखण्ड में प्रो अभिषेक कुमार एवं डाक्टर पुष्पा सिंह के नेतृत्व मे डॉ. अजय कुमार सिंह के जीत सुनिश्चित करने के पक्ष में जनसम्पर्क अभियान जोर पकड चुका है। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न काॅलेजों, उच्च माध्यमिक एंव माध्यमिक स्कूलों में प्रो अभिषेक कुमार ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी विगत कई सालों से ना जाने कितने प्रत्याशी को चुनाव जिताये। आप खुद अपने दिल पर हाथ रख कर विचार करें की शिक्षक समाज को उन लोगों से अब तक क्या प्राप्त हुआ। उन्होने सम्मानित शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा की सिर्फ एक बार आप सभी सहकारिता सम्राट स्व तपेशवर सिंह जी के बड़े पुत्र डाक्टर अजय कुमार सिंह जी को चुनाव जिताये उसके बाद शिक्षकों के हर समस्या पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर उसका उचित समाधान किया जाएगा। प्रो अभिषेक कुमार ने कहा कि आप खुद विचार करें डाक्टर अजय कुमार सिंह आज आपके प्रतिनिधित्व नहीं करते, तब भी आज उनकी देन है कि हर गांव की बिटिया आज उच्च शिक्षा प्राप्त कर कई बडे़ बडे़ पद पर आसीन हो रही है। आप वैसे प्रत्याशी को जिताये जो चुनाव जितने के बाद भी आपके हर सुख दुख मे आपका साथ दे और आपके बीच रहे। प्रो अभिषेक कुमार ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम तो हमेशा आप सबों के बीच ही रहते है।  व्यक्तिगत रूप से आप सबो के बीच डाक्टर अजय कुमार सिंह के लिए आया हू।  वहीं कई स्कूलों एवं कालेजों के शिक्षकों ने भी बैठक मे अपना विचार रखते हुए कहा कि हम सभी निश्चित तौर पर डाक्टर अजय कुमार सिंह को अपना बहुमूल्य मत देगे साथ ही साथ हम सब खुद से भी दूसरे लोगों को भी डाक्टर अजय कुमार सिंह जी के पक्ष मे मतदान करने हेतू प्रेरित करेगे। जनसम्पर्क अभियान में प्रो अभिषेक कुमार, डाक्टर पुष्पा सिंह, प्रो निजामुद्दीन खान, प्रो साधना सिंह, प्रो निरजा सिंह, प्रो युगल किशोर सिंह, असगर आलम उर्फ बाबू खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के सामने आया शराबी, बाल बाल बचे मंत्री

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गये. शराबबंदी वाले बिहार में शनिवार की देर शाम अचानक एक शराबी केंद्रीय मंत्री के काफिले के सामने आ गया. अचानक एक व्यक्ति के बीच सड़क पर आ जाने से काफिले में आगे चल रही गाड़ी व्यक्ति को बचाने के क्रम में असंलुतित होकर सड़क के नीचे उतर गयी. की गाड़ी समेत काफिले में चल रही तमाम गाड़ियों को एक झटके में रोका गया. यह पूरी घटना बीती रात महनार से पटना लौटने के दौरान हुई. इस घटना के बाद महनार पटना सड़क पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.काफिले में आगे चल रही गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी.