रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
प्रखंड दावथ के कोआथ में उपभोक्ताओं के अनुरोध पर विद्युत विपत्र सुधार हेतु कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यतः गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से संबंधित विद्युत विपत्र सुधार कराने हेतु उपभोक्ता पहुंचे। ऊक्त शिविर सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया तथा श्री कुमार के द्वारा बताया गया कि कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा।
शिविर में 27 आवेदन आये एवं 15 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। कनीय विद्युत अभियंता दावथ कौशलेंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि विद्युत विपत्र सुधार कैंप मे ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया। विद्युत विपत्र सुधार शिविर में कनीय विद्युत अभियंता कौशलेंद्र कुमार, एसआरसी सद्दाम हुसैन के साथ साथ मानवबल मंटू कुमार आदि उपस्थित थे।