कटिहार के बरारी प्रखंड क्षेत्र के मरघिया में यात्रियों से भरी नाव बरंडी नदी में डूब गयी नाव पलटने से 10 लोग नदी में डूब गए हादसे में पांच लोग लापता है वहीं गोताखोरों ने दो महिलाओं का शव नदी से निकाला है जबकि, तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह से डूबने से बचाया घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे पहुंच गए।
वहीं पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गयी बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने के कारण हादसा हुआ है लापता लोगों की तलाश गोताखोर कर रहे हैं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के आश्रितों को चार,चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।