रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
खेलो इंडिया जीतो इंडिया के लिए चयन को लेकर रोहतास जिलास्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन इंटर स्तरीय विद्यालय के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मार्चपास्ट से किया गया। मार्चपास्ट में सभी प्रतिभागियों ने हाथ में तीरंगा लेकर मैदान का चक्कर लगाया। प्रतियोगिता 600 मीटर के दोड़ से शुरू किया गया।
अंडर 14 आयु वर्ग के बीच हुई प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में के के हाईस्कूल संझौली के प्रिती कुमार प्रथम, उसी विद्यालय के श्रेया कुमारी द्वितीय, डीएवी बिक्रमगंज के राज श्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग में गुरूकुल एकेडमी के रोहित कुमार प्रथम, डीपीएस धावां कमलेश द्वितीय और के के हाई स्कूल संझौली के सौरभ कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि देववंश सिंह ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।