रोहतास जिला से विशेष सवांददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट
गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2022 को लेकर अनुमंडल के हर प्रखण्ड में प्रो अभिषेक कुमार एवं डाक्टर पुष्पा सिंह के नेतृत्व मे डॉ. अजय कुमार सिंह के जीत सुनिश्चित करने के पक्ष में जनसम्पर्क अभियान जोर पकड चुका है।
अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न काॅलेजों, उच्च माध्यमिक एंव माध्यमिक स्कूलों में प्रो अभिषेक कुमार ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी विगत कई सालों से ना जाने कितने प्रत्याशी को चुनाव जिताये। आप खुद अपने दिल पर हाथ रख कर विचार करें की शिक्षक समाज को उन लोगों से अब तक क्या प्राप्त हुआ।
उन्होने सम्मानित शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा की सिर्फ एक बार आप सभी सहकारिता सम्राट स्व तपेशवर सिंह जी के बड़े पुत्र डाक्टर अजय कुमार सिंह जी को चुनाव जिताये उसके बाद शिक्षकों के हर समस्या पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर उसका उचित समाधान किया जाएगा। प्रो अभिषेक कुमार ने कहा कि आप खुद विचार करें डाक्टर अजय कुमार सिंह आज आपके प्रतिनिधित्व नहीं करते, तब भी आज उनकी देन है कि हर गांव की बिटिया आज उच्च शिक्षा प्राप्त कर कई बडे़ बडे़ पद पर आसीन हो रही है।
आप वैसे प्रत्याशी को जिताये जो चुनाव जितने के बाद भी आपके हर सुख दुख मे आपका साथ दे और आपके बीच रहे। प्रो अभिषेक कुमार ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम तो हमेशा आप सबों के बीच ही रहते है। व्यक्तिगत रूप से आप सबो के बीच डाक्टर अजय कुमार सिंह के लिए आया हू। वहीं कई स्कूलों एवं कालेजों के शिक्षकों ने भी बैठक मे अपना विचार रखते हुए कहा कि हम सभी निश्चित तौर पर डाक्टर अजय कुमार सिंह को अपना बहुमूल्य मत देगे साथ ही साथ हम सब खुद से भी दूसरे लोगों को भी डाक्टर अजय कुमार सिंह जी के पक्ष मे मतदान करने हेतू प्रेरित करेगे। जनसम्पर्क अभियान में प्रो अभिषेक कुमार, डाक्टर पुष्पा सिंह, प्रो निजामुद्दीन खान, प्रो साधना सिंह, प्रो निरजा सिंह, प्रो युगल किशोर सिंह, असगर आलम उर्फ बाबू खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।