Bakwas News

रामनगर शास्त्री पुल से बच्चे संग गंगा मे कुदी माँ, नहीं मिला शव

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र मे सामनेघाट से रामनगर स्थित शास्त्री पुल से मंगलवार की देर रात चार बच्चों की माँ गंगा मे छलांग लगाकर जान दे दी। इस सूचना से क्षेत्र मे सनसनी मच गई। महिला के तीन बच्चे पुल के किनारे रोते मिले। आशंका जताई जा रही है कि महिला अपने एक बच्चे के साथ गंगा मे कुद गई है। गोताखोरो की मदद से पुलिस ने महिला के शव की काफी खोजबीन की लेकिन देर रात हो जाने के कारण उसके शव का पता नहीं चल सका। शास्त्री पुल से आने जाने वाले राहगीरों की नजर रोते हुए तीन बच्चों पर पड़ी राहगीरों ने बच्चों से पूछताछ किया तो बच्चों ने अपने टूटी फूटी भाषा मे बताया की वो चार भाई बहन है और वो अपने माँ के साथ पुल पर आए थे। माँ गंगा मे कूद गई इसलिए बच्चे रो रहे है। बच्चों के साथ माँ के न होने से यह आशंका जताई जा रही है की बच्चों की माँ अपने छोटे बच्चे को लेकर गंगा मे कूद गई है। पुल के पास से ही महिला का आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड पर वो चंदौली जिले के अलीनगर स्थित परोरवा गाँव निवासीनी संगीता है और उसके पति का नाम अजय है। लंका पुलिस इस आधार पर चंदौली जिले की पुलिस के जरिए उसके परिवार से सम्पर्क का प्रयास कर रही है पुलिस का मानना है की यह मामला पारिवारिक कलह का है।

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर मे 71 लोगो को आवंटित की गई दुकाने,17 अक्टूबर को होंगी दूसरी नीलामी

वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद पहली बार दुकानों की नीलामी की गई। दुकानों के लिए कुल 82 आवेदन प्राप्त किए गए जिनको चयन समिति द्वारा पात्रता के आधार पर 71 लोगो को चुना गया और उनको दुकाने आवंटित कर दी गई। काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया की श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर विस्तारिकरण सुंदरकरण परियोजना के निर्माण के दौरान जिन किराएदार दुकानदारों को विस्थापित किया गया था। उनको दुकानों के आवंटन का कार्य मंगलवार को विश्वनाथ धाम के मल्टीपर्पज हाल मे दोपहर एक बजे से किया गया इसमें दुकानों के लिए जितने आवंटन आए थे उन सभी लोगो को बुलाकर उनके सामने खुली नीलामी की गई! जिलाधिकारी के तरफ से नामित अपरजिलाधिकारी क़ानून व्यवस्था व प्रोटोकाल बच्चू सिँह सहित मन्दिर के कई अधिकारियो के समिति ने कराया!पहली बार मे कुल 82 आवेदन मन्दिर कार्यालय मे हुआ था। इस आवेदन मे जो पात्रता रखी गई थी। उसके आधार पर मात्र 71 आवेदन पात्र पाए गए उन लोगो को दुकाने आवंटित कर गई है जो लोग दुकान पाने से वंचित रह गए है उनके लिए अगली तिथि 17अक्टूबर तय की गई है। इस नीलामी के दौरान डिप्टी कलेक्टर कर्मेंद्र कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखलेश मिश्रा, वित्त नियंत्रक काशी विश्वनाथ गली व्यवसायिक संघ के सदस्यों सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

शिव की नगरी काशी मे भव्य देव दीपावली की तैयारियां शुरू

वाराणसी। पंचगंगा घाट पर चंद दिपो की टिमटीमाहट के साथ शुरू हुई काशी की देव दीपावली मोदी योगी के शासनकॉल मे लोकल से ग्लोबल हो चुकी है। आसमान के सितारों के जमीन पर उतर आने का आभास देने वाली काशी की देव दीपावली को देखने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर इस साल भी काशी मे भव्य देव दीपावली के आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद इस बार मनाई जाएगी पहली देव दीपावली पर्यटन विभाग के अनुसार इस साल देव दीपावली पर काशी के घाटों को 10 लाख दिपो से रौशन करने की योजना है। ब्रांड बनारस और काशी विश्वनाथ धाम के विस्तारित होने के बाद वाराणसी मे पर्यटको की रिकार्ड संख्या दर्ज की जा रही है। विभाग अब देव दीपावली मे भी बड़ी संख्या मे पर्यटको के काशी आने की उम्मीद जता रहा है। सावन माह मे रिकार्ड संख्या मे पर्यटको के काशी आने के बाद अब देव दीपावली को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। गंगा उस पार जलाए जायेगे दो लाख दिए वाराणसी व मिर्जापुर मंडल की पर्यटन उपनिदेशक प्रीति श्रीवास्तव ने बताया की इस बार देव दीपावली 7 नवंबर को मनाई जाएगी। देवोत्थान एकादशी के चार दिन बाद मनाई जाने वाली देव दीपावली पर इस बार काशी अर्धचंद्रकार घाटों पर 10 लाख दिपो के जलाए जाने की योजना है। जिसमे 8 लाख दीए अर्धचंद्रकार घाटों पर जलेंगे और 2 लाख दीए गंगा उस पार जलाए जाएगे। उन्होंने बताया की घाट के उस पार रेत पर जलने वाले दीए पक्के घाट पर आने वाले पर्यटको को नहीं दिखाई देते। इसलिए गंगा उस पार फ्लोटिंग प्लेटफार्म या पांटून का इस्तेमाल किया जा सकता है।इसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा धाम से लेजर शो के प्रोजक्शन की तैयारी है। दिपो के अलावा घाटों पर फसाड लाईट भी लगाई जाएगी। घाटों और शहर के विद्युत खम्भो पर स्पाईरल लाईट लगाने की योजना चल रही है ताकी उस दिन पुरा शहर रोशनी से जगमगा सके। रिकार्ड पर्यटको के आने की उम्मीद उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया की श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकपार्ण के बाद पहली बार देव दीपावली मे बड़ी संख्या मे पर्यटको के आने की संभावना है। जिसमे टुरीज्म इंड्रस्टीज को नई उड़ान मिलेंगी। अपनी अलौकिक भव्यता के चलते पुरी दुनिया मे रोशन हो चुकी देव दीपावली पर सावन माह की तरह रिकार्ड पर्यटको के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन सभी तरह की स्थितियों से निपटने की तैयारी मे जुट चुका है!

अब पीनाक भवन से होंगी काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक सुरक्षा भवन का निर्माण किया गया है इस भवन का नाम भगवान शिव के धनुष के नाम पर रखा गया है इस पिनाक भवन से अब मन्दिर सहित पुरे धाम की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। लगभग 400 कैमरे से लैस पुरे धाम की मानिटरिंग इसी भवन से की गई है। इस भवन का आधिकारिक शुभारम्भ मंगलवार को विधी विधान से पूजन हवन करके करके गया। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, एडीजी रामकुमार, आईजी के सत्यनारायण, एडीसीपी विक्रांत वीर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा, अपर जिलाधिकारी बच्चू सिँह सहित कई अन्य अधिकारियो के पूजन हवन करने के बाद इस भवन का आधिकारिक रूप से संचालन शुरू कर दिया गया। जी प्लस 3 बने इस भवन मे एक सभागार सहित कुल 36 कमरों का निर्माण किया गया है इन भवनो मे पुलिस सीआरपीएफ पीएसी बम स्क्वाएड एलआईयू सहित सभी वींग इस भवन मे बैठ सकेगे। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया की इस भवन के बनने से मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक चौबंद हो जाएगी। उन्होंने कहाँ की जिस तरह से काशी विश्वनाथ धाम प्रख्यात है उसी आधार पर उसकी सुरक्षा व्यवस्था भी अब बेहतर हो सकेगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया की पुरी तरह वातानुकूलित इस भवन मे नए फर्नीचर से लेकर हर एक व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है इस भवन को बनाने मे सुरक्षा एजेंसियो को आवश्यकता के अनुसार सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है ताकी मन्दिर की व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके।उद्घाटन के दौरान दशास्वमेघ एसपी अवधेश पाण्डेय, एसपी ज्ञान प्रकाश राय सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

चालीस साल बाद जैन छात्रावास अवैध कब्जेदारो से हुआ मुक्त, मौके पर पीएसी ने जमाया डेरा

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नरिया मोहल्ले मे स्थित दिगम्बर समाज के धर्मशाला के कमरों को पुलिस ने मुक्त करा दिया। इस धर्मशाला परिसर मे बने अधिकतर कमरों मे चालीस साल से कथित छात्रों व छात्र नेताओं ने कब्जा जमा लिया था। जैन समाज ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से गुहार लगाई थी इसके बाद बड़ी संख्या मे पुलिस फ़ोर्स धर्मशाला पहुंचकर कमरों को कब्जे से मुक्त कराया। अवैध कब्जा करने वाले छात्रों को कमरों से खदेड़ दिया गया। धर्मशाला की सुरक्षा के लिए मौके पर पीएसी के जवानो की तैनाती कर दी गई है। जैन धर्मशाला परिसर के दो मंजिला भवन मे 40 कमरे है। इस भवन पर साहू शाँति प्रसाद जैन छात्रावास का शिलापट्ट लगा है। इसके अधिक कमरों मे 40 सालो से छात्र व छात्र नेताओं ने कब्जा कर लिया था और ना ही कोई किराया दिया जाता था एक छात्र नेता कमरा छोड़ता था। तो दूसरे छात्र नेता कब्जा कर लेते थे। जैन समाज के लोग काफी समय से इसे खाली कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे थे लेकिन कमरा छात्र नेताओं के कब्जे से खाली नहीं हो पाता था। पिछले दिनों दिगम्बर जैन समाज के लोगो ने पुलिस कमिश्नर से कब्जेदारो से कमरा मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। इसके बाद लंका थाने की पुलिस धर्मशाला पहुंचकर कमरा कब्जेदार छात्रों व जैन समाज के लोगो को थाने बुलाई बातचीत मे धर्मशाला के कमरों मे रह रहे छात्रों के पास कमरे मे रहने का कोई आधार नहीं था। पुलिस ने छात्र व छात्रनेताओं को कड़े लहजे मे जल्द से जल्द कमरों को खाली करने का समय दिया। इसके बाद भी कई छात्रों ने कमरा खाली नहीं किया । मौके पर भारी संख्या मे फ़ोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने कमरों मे जबरदस्ती रह रहे छात्रों को सामान लेकर बाहर कर कमरे को खाली करा दी। धर्मशाला के कमरों पर पीएसी के जवानो का डेरा जमा है। थानाध्यक्ष लंका ने बताया की छात्र दुबारा कमरों मे आकर कब्जा न जमा ले इसलिए पीएसी के जवानो को मौके पर लगाया गया है। इस कारवाई से दिगम्बर समाज के लोग काफी खुश है उन्होंने वाराणसी कमिश्नर समेत एसपी भेलुपुर का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बीएचयू की छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों मे मौत, हॉस्टल मे योगा करते समय हुई अचेत

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय क्रिया शारीरिक विभाग की शोध छात्रा की मंगलवार की सुबह मे योगा करते समय अचानक जमीन पर गिर गई साथ मे योगा कर रहे लोगो की मदद से बीएचयू हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ डाक्टरो ने ईलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची बीएचयू प्रशासन व पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। कुशीनगर जिले की रहने वाली अनुभा उपाध्याय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे क्रिया शारीरिक विभाग की शोध छात्रा थी। वह विश्वविद्यालय के कामकाजी हॉस्टल मे रहती थी। मंगलवार की सुबह योगा करते समय अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिरने से अचेत हो गई। ईलाज के दौरान डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार छात्रा हृदय सम्बन्धी बीमारी से पहले से ग्रसित थी हालांकि अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि स्पष्ट तौर पर नहीं हो सकी है। संकाय कला प्रमुख नयन द्रीवेदी ने बताया की मृत छात्रा प्रोफेसर संगीत गहलोत के मार्गदर्शन मे शोध कर रही थी। सोमवार के दिन नवरात्र का व्रत थी। मंगलवार की सुबह योगाभ्यास करते समय एक पंजे के बल पर योगा का स्टेप करते समय अचानक जमीन पर गिर गई। साथ मे योगा कर रहे साथियो ने उसके पास जाकर देखा तो उसकी साँसे और धड़कन बंद पड़ी थी। एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मृतका के पिता दीनदयाल उपाध्याय को दे दिया गया है। छात्रा के पिता ने बताया की छात्रा टकायासू से पहले से ग्रसित थी। यह हृदय सम्बन्धी बीमारी होती है। साथियो के अनुसार मृतक छात्रा काफी मिलनसार स्वभाव की थी।

बरेका मे इस बार दशहरा मे 75 फीट के रावण का जलेगा पुतला

वाराणसी। बीएलडब्लू (बरेका) की प्रसिद्ध रामलीला मे दशहरे के दिन जलाए जाने वाले रावण कुम्भकर्ण और मेघनाद का पुतला भव्य होगा। कोरोना कॉल के दौरान दो वर्षो से प्रतीकात्मक हो रही रामलीला का आयोजन इस बार भव्य होगा इस कार्य के लिए कमेटी के लोग जी जान से लग चुके है लोगो मे इसको लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। बता दे की बीएलडब्लू (बरेका) मे इस बार रावण 75 फीट कुम्भकर्ण 70 फीट और मेघनाद 65 का पुतला भव्य पुतला होगा हर बार की तरह इस बार भी पुरुषोतम भगवान श्रीराम इन तीनो पुतलो मे आग लगाएगे और असत्य पर सत्य की विजय प्राप्त करेंगे। बरेका का रावण दहन भव्य होता है यहाँ रामलीला का पाठ मोनो एक्टिंग के द्वारा किया जाता है इस रामलीला मे 62 कलाकार होते है ढाई घंटे मे राम वन गमन से रावण के वध का मंचन किया जाता है कलाकारों का रोल बरेका के छात्र छात्राए करते है।दशहरा के दीन रावण कुम्भकर्ण और मेघनाद के वध के लिए बरेका के रामलीला मैदान मे 600 कुर्सियां लगेगी। इस रामलीला मे भाग लेने वाले कलाकार एक महीना पहले से पूर्वभ्यास करते है जो शुरू हो चुका है। विजयदशमी समिति के निदेशक एसडी सिँह ने बताया की कार्यक्रम का उद्घाटन बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल करेगी रावण कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाने का कार्य शुरू है करीब दो दर्जन महिला पुरुष पुतला बनाने मे जुटे हुए है।

टेरर फंडिंग मामले मे गिरफ्तार PFI के दो सदस्यों से पूछताछ के लिए 55घंटे का मिला कस्टडी रिमांड

वाराणसी। टेरर फंडिंग और धार्मिक भावनाए भड़काने समेत गंभीर आरोपों मे गिरफ्तार कर जेल भेजे गए पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के सदस्य मोहम्मद शाहिद व रिजवान अहमद को कोर्ट ने 55 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली अब दोनों आरोपितो की कस्टडी रिमांड आज सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी है। फिर उन्हें 29 सितम्बर की शाम जिला जेल मे दाखिल किया जायेगा। पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) के लिए टेरर फंडिंग के आरोप मे रिजवान अहमद व मोहम्मद शाहिद को 24 सितम्बर को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार की थी पूछताछ के बाद दोनों को आदमपुर पुलिस को सौप दिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी वर्ष 2047 तक हिंदुस्तान मे इस्लामिक स्टेट की स्थापना के लिए संगठन बनाकर षड्यंत्र रच रहे थे। ज्ञानवापी मसले पर मुस्लिम समुदाय के धार्मिक भावनाओ को भड़काकर पैसा इकठ्ठा कर रहे थे इसके साथ ही दोनों समाज मे अस्थिरता फैलाने के मंसूबे से काम कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की सात दिन की कस्टडी रिमांड के लिए प्रार्थना पत्र दी थी लेकिन कोर्ट ने 55 घंटे की कस्टडी रिमांड मंजूर की। पुलिस को अभी दोनों आरोपियों के घरों की तलाशी लेनी है आरोपियों के मोबाईल डेटा के अलावा बैंक डिटेल भी खांगला जायेगा। कोर्ट ने कस्टडी रिमांड मंजूर करते हुए आदेश दिया की रिमांड और जेल मे दाखिल से पहले दोनों आरोपितो का मेडिकल मुआयना कराएगे इनके साथ मारपीट नहीं होनी चाहिए आरोपित चाहे तो अपने अधिवक्ता को खुद से 20मीटर की दुरी पर रख सकेगे।

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे राजयपाल, राजस्थान के राजनीती हालात पर बोलने से बचे

वाराणसी। राजस्थान के राजयपाल कलराज मिश्र सोमवार के दिन अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे उनका श्री काशी विश्वनाथ धाम व संकटमोचन मन्दिर मे दर्शन पूजन का कार्यक्रम है। इस दौरान उन्होंने सर्किट हॉउस मे मिडिया से बात चीत के दौरान मौजूदा राजस्थान के राजनीती हालात पर टिप्पणी करने से बचते रहे। इसे एक राजनीती दल का आंतरिक मामला बताया। उन्होंने कहाँ की राजस्थान मे विधायक इस्तीफा दे रहे है यह एक राजनीती दल का आंतरिक मामला है इसे पार्टी ही ठीक करेगी इसमें संवैधानिक प्रमुख का कोई कार्य नहीं है जब मामला मेरे पास आएगा तो देखा जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने पर भी उन्होंने पार्टी का मामला बताया राज्यपाल की भूमिका के सम्बन्ध पर उन्होंने कहाँ की जब उनके पास जरूरत होंगी तो वो संवैधानिक निर्णय लेगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री कार्यकाल के विषय मे वह कुछ भी कहने से इनकार कर दिए।राज्यपाल ने कहाँ की वो राजस्थान के संवैधानीक प्रमुख है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री है समय समय पर अच्छे कार्य करने के लिए मै उनको सहयोग देता रहता हूँ। कलराज मिश्र एक कार्यक्रम मे भाग लेने के बाद शाम को श्री काशी विश्वनाथ धाम व संकटमोचन मन्दिर मे दर्शन पूजन करेंगे। सर्किट हॉउस मे विश्राम के बाद सुबह मे माँ विंध्यवासिनी का दर्शन करने के लिए विंध्याचल जाएगे उसके बाद दोपहर 2 बजे के करीब स्टेट प्लेन से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

फ़्रांससीसी युवती से अभद्रता करने के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल 

वाराणसी। फ़्रांस की राजधानी पेरिस की युवती के साथ अभद्रता करने के मामले मे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है पुलिस कमिश्नर की निगरानी मे युवक से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब हो की पिछले दिनों एक फ़्रांससीसी युवती भेलुपुर थाना क्षेत्र के केदारघाट स्थित एक गेस्ट हॉउस मे ठहरी थी उसी होटल की गली मे मिले गाइड ने उसे दो दिनों तक काशी घुमाया और तीसरे दिन एक रेस्टोरेंट मे ले गया वहाँ उस गाइड ने युवती को उसके बियर मे एल्कोहाल ज्यादा मात्रा मे मिलाकर पीला दिया जिससे विदेशी युवती की हालत बिगड़ने लगी।नशे की हालत मे गाइड युवक ने विदेशी युवती को उसके गेस्ट हॉउस मे छोड़ने की बात कहकर रेस्टोरेंट से लेकर चला गया। जब विदेशी युवती को होश आई तो उसने अपने आप को बिस्तर पर नग्न अवस्था मे पाई!चिकित्सको से ईलाज के बाद फ़्रांससीसी युवती ने भेलुपुर थाने मे अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने बताया की सीसी फूटेज के आधार पर आरोपित की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहाँ की बाहर से काशी आने वाले पर्यटको के साथ ऐसी गन्दी हरकत न हो इसके लिए उचित व्यवस्था किया जा रहा है इस मामले मे सभी थानो को निर्देशित किया गया है।