वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नरिया मोहल्ले मे स्थित दिगम्बर समाज के धर्मशाला के कमरों को पुलिस ने मुक्त करा दिया। इस धर्मशाला परिसर मे बने अधिकतर कमरों मे चालीस साल से कथित छात्रों व छात्र नेताओं ने कब्जा जमा लिया था। जैन समाज ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से गुहार लगाई थी इसके बाद बड़ी संख्या मे पुलिस फ़ोर्स धर्मशाला पहुंचकर कमरों को कब्जे से मुक्त कराया। अवैध कब्जा करने वाले छात्रों को कमरों से खदेड़ दिया गया। धर्मशाला की सुरक्षा के लिए मौके पर पीएसी के जवानो की तैनाती कर दी गई है।
जैन धर्मशाला परिसर के दो मंजिला भवन मे 40 कमरे है। इस भवन पर साहू शाँति प्रसाद जैन छात्रावास का शिलापट्ट लगा है। इसके अधिक कमरों मे 40 सालो से छात्र व छात्र नेताओं ने कब्जा कर लिया था और ना ही कोई किराया दिया जाता था एक छात्र नेता कमरा छोड़ता था। तो दूसरे छात्र नेता कब्जा कर लेते थे। जैन समाज के लोग काफी समय से इसे खाली कराने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे थे लेकिन कमरा छात्र नेताओं के कब्जे से खाली नहीं हो पाता था। पिछले दिनों दिगम्बर जैन समाज के लोगो ने पुलिस कमिश्नर से कब्जेदारो से कमरा मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। इसके बाद लंका थाने की पुलिस धर्मशाला पहुंचकर कमरा कब्जेदार छात्रों व जैन समाज के लोगो को थाने बुलाई बातचीत मे धर्मशाला के कमरों मे रह रहे छात्रों के पास कमरे मे रहने का कोई आधार नहीं था।
पुलिस ने छात्र व छात्रनेताओं को कड़े लहजे मे जल्द से जल्द कमरों को खाली करने का समय दिया। इसके बाद भी कई छात्रों ने कमरा खाली नहीं किया । मौके पर भारी संख्या मे फ़ोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने कमरों मे जबरदस्ती रह रहे छात्रों को सामान लेकर बाहर कर कमरे को खाली करा दी। धर्मशाला के कमरों पर पीएसी के जवानो का डेरा जमा है। थानाध्यक्ष लंका ने बताया की छात्र दुबारा कमरों मे आकर कब्जा न जमा ले इसलिए पीएसी के जवानो को मौके पर लगाया गया है। इस कारवाई से दिगम्बर समाज के लोग काफी खुश है उन्होंने वाराणसी कमिश्नर समेत एसपी भेलुपुर का धन्यवाद ज्ञापित किया।