गाजीपुर । जिला कारागार गाजीपुर का 27 सितंबर को जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह-द्वितीय, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बौत्रे ने संयुक्त रुप से स्थलीय निरीक्षण किया। जहां जनपद न्यायाधीश ने कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। उनके खान-पान एवं साफ-सफाई के बारे में पूछताछ की। स्टाक रजिस्टर की जांच की गयी। सभी बैरकों का निरीक्षण किया गया। बैरकों में बन्दियों के कार्ड पर अगली पेशी का दिनांक को चेक किया गया। कारागार में बनने वाले भोजन के मीनू की जानकारी ली गई।
पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा में मोबाइल का प्रवेश नहीं होने पाये। इसका रोस्टर बनाकर सख्ती से जांच की जाए। अधिकारियों ने महिला बन्दी गृह में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की। इस दौरान कारागार के जेल अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।