Bakwas News

मंडुवाहडीह मे  बियर की दुकान के बाद  अंग्रेजी शराब की दुकान की दीवाल तोड़ लाखों की चोरी

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के शिवदासपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान मे बुधवार की रात नकब लगाकर चोरो ने कई शराब की बोतलों के साथ सवा लाख रुपए उड़ा ले गए। मंडुवाडीह मे इसके पहले बियर की दुकान मे चोरी हुई थी। चोरो ने दूसरी बार चोरी करके पुलिस को चुनौती दे डाली है। मंडुवाडीह शिवदासपुर मार्ग पर भानू प्रताप सिँह की अंग्रेजी शराब की दुकान है। रात मे चोरो ने दुकान के पीछे की दिवार मे सेंध मारकर उसी रास्ते से दुकान के अंदर रखे ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की कई बोतले को निकाला उसके बाद दुकान मे रखे गल्ले से कैश को पुरी तरह खंगाल दिया। दुकान के पीछे पुरानी जगह और पुराना खंडहर भी है उसी रास्ते पहुंचे और दिवार तोड़कर नकब लगाई। लगता है की चोर कई दिनों से इस दुकान की फिराक मे लगे थे और जैसे ही मौके मिला दुकान मे हाथ साफ कर दिया। दुकान के अंदर घुसे चोरो ने दुकान मे रखे एक बैग को भी ले जा रहे थे लेकिन लगता है की बैग को खंगालने के बाद उसके अंदर कुछ नहीं मिला तो उसे सीढ़ियों पर ही छोड़ चले गए। गुरुवार की सुबह जब आस पास के पड़ोसियों ने दुकान के पीछे की दिवार टूटी देखी तो इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी। दुकानदार भानू प्रताप की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दुकान के मालिक का कहना हैं कि दुकान मे रखी स्टॉक को मिलाने के बाद ही पता चल पाएगा की दुकान मे कितनी शराब की बोतले चोरी हुई है। कैश बॉक्स मे उनका सवा लाख रुपया था जो गायब है। इस मामले मे पुलिस ने सैल्समैन को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे कुछ चालक अपनी टोटो खड़ी करते है कभी कभार वहाँ शराब की दौर भी चल जाती है। गौरतलब हो की पिछले दिनों इसी तरह नकब लगाकर चोरी हुई थी।

ज्ञानवॉपी- श्रृंगार गौरी केस : सर्वे मे मिले शिवलिंग की कार्बन डेंटिंग की माँग पर जिला जज की अदालत मे सुनवाई आज

वाराणसी। ज्ञानवापी सर्वे मे मिले शिवलिंग की कार्बन डेंटिंग कराने की माँग के प्रार्थना पत्र पर जिला जज डा. अजय विश्वश की अदालत मे गुरुवार को सुनवाई होंगी। हिन्दू पक्ष की चार वादिनी महिलाओ ने अदालत से माँग की थी की मस्जिद के वजूखाने मे मिले शिवलिंग की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से कार्बन डेंटिंग का पता लगवाया जाए। वही एक वादिनी ने ऐसा न कराने की माँग की थी। कोर्ट इस पर आज अपना फैसला सुना सकती है। ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मस्जिद के वजूखाने मे कथित शिवलिंग मिला था। हिन्दू पक्ष इसे शिवलिंग होने का दावा करता है वही मुस्लिम पक्ष इसे फ़ौव्वारा बता रहा है। हिन्दू पक्ष की चार वादिनी महिलाओ ने कोर्ट से माँग की थी की भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग के विशेषज्ञयो की टीम के जरिए शिवलिंग की कार्बन डेंटिंग निकलवाई जाए। इसके लिए अदालत आदेश दे। वही हिन्दू पक्ष की ही एक वादीनी राखी सिँह की और से कार्बन डेंटिंग कराने का विरोध किया गया है ऐसे मे देखना दिलचस्प होगा की अदालत आज क्या फैसला सुनाती है। जनसेवा संस्थान के अध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने भी पक्षकार बनने के लिए आवेदन दाखिल किया है। अदालत मे हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की ओर से भी आवेदन दिया गया है। माँ श्रृंगार गौरी केस मे पार्टी बनने के लिए कोर्ट मे सोलह लोगो ने प्रार्थना पत्र दिया था। उनमे से नौ उपस्थित रहे एक अप्लीकेशन वापस होने के बाद आठ लोगो को कोर्ट ने साक्ष्य और तथ्य प्रस्तुत करने को कहाँ है।

विश्वनाथ धाम के दर्शनार्थियों के साथ अब नहीं होंगी मनमानी वसूली, प्रशासन ने जारी की प्रसाद की निर्धारित सूची

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले दर्शनार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। धाम आने वाले दर्शनार्थियों से फूल माला के दुकानदार अब मनमाना पैसा नहीं वसूल सकेगे। पुलिस प्रशासन की छह दिनों की मेहनत रंग लाई है। प्रशासन और दुकानदारों की सहमति से फैसला हो चुका है। अब बाबा के धाम के आस पास के दुकानदार निर्धारित रेट से ही फूल-माला, प्रसाद बेच सकेगे। प्रशासन की आम सहमति के बाद इसकी सूची जारी कर दी गई। उसके साथ ही दुकानदारों को निर्देशित कर दिया गया कि वह अपनी अपनी दुकानों पर हिन्दी और अंग्रेजी के अक्षरो मे रेट सूची लगाएगे। सूची ऐसी लगानी होंगी की दर्शनार्थियों को रेट सूची साफ साफ दिखे। हिदायत दी गई की अब इस मूल्य सूची से किसी से अधिक दाम वसुले गए और दर्शनार्थियों से किसी भी प्रकार का धोखा हुआ तो कड़ी करवाई के लिए दुकानदान तैयार रहेंगे। दर्शनार्थियों से प्रशासन ने अपील की है कि दर्शनार्थी सूची रेट देखकर ही प्रसाद आदि खरीदे। यदि कोई दुकानदार अधिक दाम लेता है तो तत्काल कंट्रोल रूम चौक थाना या मन्दिर मे मौजूद अधिकारियो से सम्पर्क करे। बाबा के धाम आने वाले दर्शनार्थियों से अब तक प्रसाद के दाम अलग अलग तरिके से वसूले जाते थे। जिस दुकानदार को जैसा दर्शनार्थी मिला उस हिसाब से दुकानदार उससे रेट लगाते थे लेकिन जब दर्शनार्थियों को लगता था की वो ठगे गए है तो वो मन्दिर प्रशासन से शिकायत करते थे। काशी विश्वनाथ धाम पर दुनिया भर से लोग दर्शन पूजन के लिए आते है। इसलिए यहाँ आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा काशी की छवि व प्रतिष्ठा के अनुरूप व्यवहार का जिला व पुलिस प्रशासन ने मन्दिर प्रशासन के साथ बैठक कर निर्णय लिया है। कमिश्नर की अध्यक्षता मे गठित कमेठी के निर्देश के बाद कवायद तेज हुई बीते 23 सितम्बर को चौक थाने मे पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को बुलाकर बैठक की थी। प्रशासन ने स्पष्ट लहजे मे दर्शनार्थियों के साथ पूर्व मे किए गए व्यवहार का ब्यौरा सुनाया। उन्होंने दुकानदारों से काशी की छवि को स्वच्छ और सुन्दर बनाने मे सहयोग माँगा और उन्होंने कहाँ की बाबा और काशी सबकी है और यहाँ सभी के साथ एक समान व्यवहार होना चाहिए।

साऊथ फिल्मो के सुपर स्टार चिरंजीवि व महेश का वाराणसी आगमन स्थगित, जाने कार्यक्रम अचानक स्थगित होने की वजह

वाराणसी। दक्षिण भारत फिल्मो के सुपरस्टार चिरंजीवी व महेश बाबू का वाराणसी कार्यक्रम स्थगित हो गया है दोनों फिल्मस्टार अपनी फ़िल्म गाडफादर के प्रमोशन के लिए गुरुवार के दिन काशी आने वाले थे। उनका अस्सी घाट के साथ काशी विश्वनाथ मन्दिर मे दर्शन पूजन का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन महेश बाबू की माता के निधन से फ़िल्म स्टार का अचानक वाराणसी आगमन स्थगित कर दिया गया। दोनों फ़िल्म स्टार अब आगे तय तारीख के अनुसार आएगे। फ़िल्म स्टार चिरंजीवि व महेश बाबू के फ़िल्म गाडफादर के फ़िल्म का प्रमोशन था। दोनों कलाकारो का अस्सी घाट पर होने वाले कार्यक्रम सहित काशी विश्वनाथ मन्दिर मे दर्शन पूजन के साथ ही गंगा आरती कार्यक्रम था। वही दोनों कलाकार विद्वत समाज को भी सम्मानीत करने वाले थे लेकिन दक्षीण भारत फ़िल्म के अभिनेता महेश बाबू की माता का निधन हो जाने की वजह से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद : एएसआई ने हलफनामे के लिए माँगा समय, सुनवाई अब 18 अक्टूबर को

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर परिसर स्थित ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद की सुनवाई वाराणसी की अदालत के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट मे भी चल रही है। यहाँ ज्ञानवापी परिसर मे मिले शिवलिंग समेत अन्य स्थानों की एएसआई से सर्वेक्षण कराने की माँग पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति की है। इस मामले मे इन दोनों जगह की अदालतो मे सुनवाई चल रही है। मंगलवार के दिन हाईकोर्ट मे सुनवाई के बाद इस मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर निर्धारित की गई है। हाईकोर्ट मे सर्वक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान एएसआई ने अदालत से हल्फ़नामा दाखिल करने के लिए समय माँगा है। गौरतलब हो की पिछली तारीख पर न्यायमूर्ति प्रकाश पड़्या की एकल पीठ मामले की सुनवाई हुई थी।याचिका मे वाराणसी कोर्ट के अप्रैल 2021 मे दिए गए एएसआई सर्वेक्षण के आदेश को चुनौती दी गई है।मस्जिद कमेटी और वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट मे याचिका दाखिल की है। इलाहबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी विवाद को राष्ट्रीय महत्व का मामला बताते हुए एएसआई के साथ ही यूपी सरकार से विस्तृत ब्यौरा माँगा था। उत्तर प्रदेश शासन मे अपर मुख्य सचिव गृह के साथ ही महानिदेशक आर्केलॉजिकल सर्वे आफ इण्डिया की तरफ से हलफनामा दाखिल किया जाना था। हाईकोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर दाखिल हलफनामे को सही नहीं माना और अपर प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश व भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से महानिदेशक आर्केलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के मार्फत व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश किया था।

मरने लगी पिशाच मोचन की मछलियां, बड़ी संख्या मे पिंडो के विसर्जन के बाद दिखा असर

वाराणसी। पिशाच मोचन तालाब मे पितृ पक्ष मे पिंडो के विसर्जन के बाद प्रदूषण के कारण कुंतल मछलिया मर गई। गौरतलब हो की पिशाच मोचन मे लोग देश भर से अपने अपने पितरो के पिंडदान के लिए हजारों लोग आते है। बड़ी संख्या मे लोगो द्वारा कर्मकांड के बाद पिंडा सहित पूजन आदि मे प्रयोग हुई सामग्रियां इसी तालाब मे बहा दिए जाते है। जिसके कारण पुरा तालाब प्रदूषित हो जाता है। इसके पहले भी इस तालाब मे पिंडदान के बाद मछलिया मर चुकी है। इस बार भी मछलियों के मरने का क्रम जारी हो चुका है। एक अनुमान के मुताबिक अभी तक 50 कुंतल से अधिक मछलिया मर चुकी है। सूचना पर नगर निगम के अधिकारी पहुंचे थे। तीन दिनों से मरी मछलियों को तालाब से निकलवाने के साथ ही तालाब मे दवा का छिड़काव किया जा रहा है।पिशाच मोचन के मुन्ना लाल पंडा ने बताया की पिंडदान ज्यादा होने व तालाब मे पानी कम रहने के कारण गैस बन जाने से मछलिया मर जाती है। इससे पहले भी मछलियां मरी है। वही कुछ लोगो का कहना था की पूजन के दौरान प्रयोग होने वाले सिंदूर आदि को प्रवाहित करने से मछलिया मरी है। मुन्ना लाल पंडा का कहना था कि पिंडदान मे सिंदूर का प्रयोग नहीं होता। रोली और अबीर चढ़ाए जाते है।

राजभाषा पदक से सम्मानित हुए बरेका के दो अफसर

वाराणसी। भारतीय रेलवे द्वारा मना रहे हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत 27 सितंबर को नई दिल्ली स्थित रेल भवन के सम्मेलन कक्ष मे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. के. त्रिपाठी की अध्यक्षता मे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे हिन्दी राजभाषा नीति के प्रचार प्रसार मे सराहनीय भूमिका निभाने के लिए बरेका के दो अधिकारियो को राजभाषा पदक प्रदान किया गया।बनारस रेल कारखाना के मुख्य अभिकल्प इंजिनियर पवन प्रिय राजू और मुख्य विद्युत इंजिनियर निरीक्षण हिरेन्द्र सिँह राणा ने अपर रेल मंडल प्रबंधक रहते हुए वर्ष 2020 मे भारत सरकार की राजभाषा नीति के प्रचार प्रसार मे सराहनीय भूमिका निभाई थी। अपना अधिकांश कार्य हिन्दी मे सम्पादित किया तथा अपने अधिनिस्थ अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को भी सरकारी कामकाज संघ की राजभाषा हिन्दी मे करने के लिए प्रोत्साहित किया। ऐसे सम्मानित कार्य के लिए दोनों कर्मचारियो को सम्मानित किया गया। इस समारोह के दौरान भारतीय संविधान मे निर्धारित राजभाषा कार्यान्वयन के महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वाह करने के उपलक्ष्य मे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी के त्रिपाठी ने दोनों अधिकारियो को रेलमंत्री राजभाषा रजत पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस सम्मान से समस्त बरेका परिवार अभिभूत है।

थाने से भागा आरोपी, संतरी ने दौड़कर पकड़ा

वाराणसी। भेलुपुर थाना थाने से एक आरोपी भाग निकला। संतरी ने तत्परता दिखाते हुए उसे सड़क पर दौड़कर धर दबोचा। पुलिस इस मामले मे अनभिज्ञता जता रही है। सोशल मिडिया मे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आते दिखाई दे रही है। वीडियो मे एक पुलिस कर्मी बोल रहा है की यह मुल्ज़िम थाने से भागा है। बरहाल सच्चाई जो भी हो लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म है। दशास्वमेघ थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली निवासी नमन पाण्डेय महमूरगंज निवासी एक लड़की के घर अपने दो साथियो के साथ गया था वहाँ पुरानी रंजिश के कारण लड़की से बदसूलकी करने लगा। लड़की की शोर सुनकर आस पास के पडोसी इकठ्ठा हो गए किसी ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे महमूरगंज चौकी से भेलुपुर थाने ले आई। देर रात युवक थाने से मौका देखकर थाने से भाग निकला। युवक को भागता देख संतरी ने उसका पीछा किया और थाने से लगभग 500 मीटर दौड़कर धर दबोचा। इस सम्बन्ध मे भेलुपुर थाना प्रभारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस घटना को अफवाह बताया। इस्पेक्टर रमाकांत के अनुसार आरोपित युवक बाथरूम जाने के बहाने भागा था। आईपी विजया के पास से पकड़ा गया।

पीएफआई संगठन के खिलाफ भारतीय आवाम पार्टी ने फूंका पुतला

वाराणसी। भारतीय आवाम पार्टी ने पिछले दिनों देश के कई शहरों से पकड़े गए पीएफआई के सदस्यों के खिलाफ लम्ही स्थित मुंशी प्रेमचंद्र स्मृति द्वार पर उनका पुतला फूंककर देश के साथ खिलाफत करने वालो को कड़ा संदेश दिया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष नजमा परवीन के नेतृत्व मे बुधवार के दिन पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने पीएफआई के खिलाफ नारेबाजी कर पीएफआई के सदस्यों का पुतला फूका। पार्टी के कार्यकर्ताओ ने तख्तियों पर भारत द्रोहियो को संदेश दिया की अब आतंक को बढ़ावा देने वालो के खिलाफ देश का मुसलमान उठ खड़ा है उन लोगो को देश के खिलाफ साजिश करने का जवाब दिया जायेगा।हर मुस्लिम मुहल्ले मे पीएफआई के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा ताकी इन देशद्रोहियो के मंसूबो को समाज जान सके और इस गर्त मे जाने वाले युवाओ को बचाया जा सके। उन्होंने कहाँ की वो खूनी खेल खेले तो हम चुप रहें वो मुल्क की बर्बादी का नारा लगाए तो हम चुप रहें वो देश तोड़ने की साजिश को अंजाम दे तो हम चुप रहें अब चुप्पी टूटेगी और देश के गद्दारों के खिलाफ अवाम सड़कों पर उतरेगी। भारतीय आवाम पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया की किसी भी किमत पर देश के साथ न समझौता करेंगे और न ही करने देंगे। सदस्यों ने कहाँ की सरकार पीएफआई जैसे संगठन पर लगाम लगाए और उनके सदस्यों की संपत्ती को जब्त कर इनको जेल मे डालने का काम करे।पीएफआई का मकसद देश के हर हिस्से मे संगठित और प्रशिक्षीत आतंकी पैदा करना चाहती है। मुस्लिम नौजवानो के मन मे देश के प्रति नफ़रत का बीज बो रही है। उन्होंने कहाँ की संगठन पीएफआई जैसे संगठनों की हर जगह विरोध करेगा और इनको मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा। पीएफआई के खिलाफ प्रदर्शन व पुतला दहन मे मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, राष्ट्रीय महासचिव डी०एन० सिंह, प्रदेश महासचिव अजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, अफसर बाबा, फिरोज अहमद, मो० अजहरुद्दीन, मुस्ताक अहमद, सुनीता श्रीवास्तव, रमता श्रीवास्तव, जियाउद्दीन, अनीस अहमद, मो० शाहिद, अवधेश यादव, सूरज चौधरी, राजेश कन्नौजिया, राजीव गिरी, नाजनीन अंसारी, पूनम, ममता, अंजु, अर्चना, धनेसरा, प्रभावति, पार्वती, उर्मिला, रीता, लालती, मैना देवी आदि लोगों ने भाग लिया।

मुम्बई से बीमार पिता को देखने आए युवक ने परिचित के घर फाँसी लगाकर कर ली खुदकुशी, पुलिस कर रही छानबीन

वाराणसी। पिता का ईलाज कराने की जानकारी पर मुम्बई से वाराणसी आए युवक ने मंगलवार की देर रात फाँसी लगाकर जान दे दी।  सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे घर का दरवाजा तोड़कर शव अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पाण्डेपुर नई बस्ती मे चौरा माता मन्दिर के पीछे डा. नंदन प्रसाद के मकान मे आजमगढ़ जिले के मेहंनगर थाना क्षेत्र के बाबू की खजुरी गाँव निवासी विवेक यादव व विजय यादव किराए के मकान मे रहते थे। इन्ही के गाँव का अवनीश मुम्बई मे किसी प्राइवेट कम्पनी मे नौकरी करता था। कुछ दिनों पहले उसके पिता मुन्ना लाल के हाथ मे चोट लगी थी और वो बीमार चल रहे थे और कुछ दिनों से वो यही आए हुए थे। पिता के चोट की जानकारी होने पर अवनीश भी पाण्डेयपुर स्थित अपने दोस्तों के किराए के मकान पर आया हुआ था। अवनीश ने अपने पिता और दोस्तों दोनों युवको से बातचीत किया लेकिन उसके बातचीत करने से किसी भी अनहोनी का आभास नहीं हुआ। बताया जा रहा है की शाम मे अवनीश के पिता और उसके गाँव के रहने वाले दोनों युवक कमरे से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उसने पंखे की कुंडी मे गमछे के सहारे फाँसी का फंदा लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। कुछ देर बाद उसके पिता और गाँव के रहने वाले विवेक और विजय जब कमरे पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाया गया आवाज़ लगाई पर कोई अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दोनों दोस्तों को शक हुआ विवेक ने सीढ़ी लगाकर रोशनदान से देखा तो कमरे मे पंखे से विवेक की लटकती शव दिखी तो वह शन्न रह गया। वह चिल्लाने लगा आवाज़ सुनकर आस पास के पड़ोसी इकठ्ठा हो गए। पिता मुन्ना लाल बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। सूचना पाकर लालपुर थाना प्रभारी उपेंद्र सिँह पहाड़िया चौकी प्रभारी प्रकाश चौहान मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर फारेंसिक टीम को भी बुला लिया गया था। इसके बाद पुलिस ने मकान मालिक सहित अवनीश के पिता की मौजूदगी मे कमरे का दरवाजा तोड़कर पंखे से लकटते शव को नीचे उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। मौके पर एसपी सारनाथ अमित श्रीवास्तव ने मौके का मुआयना किया। सूचना पाकर अवनीश के परिजन गाँव से पहुँच चुके थे।