मंडुवाहडीह मे बियर की दुकान के बाद अंग्रेजी शराब की दुकान की दीवाल तोड़ लाखों की चोरी
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के शिवदासपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान मे बुधवार की रात नकब लगाकर चोरो ने कई शराब की बोतलों के साथ सवा लाख रुपए उड़ा ले गए। मंडुवाडीह मे इसके पहले बियर की दुकान मे चोरी हुई थी। चोरो ने दूसरी बार चोरी करके पुलिस को चुनौती दे डाली है। मंडुवाडीह शिवदासपुर मार्ग पर भानू प्रताप सिँह की अंग्रेजी शराब की दुकान है। रात मे चोरो ने दुकान के पीछे की दिवार मे सेंध मारकर उसी रास्ते से दुकान के अंदर रखे ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की कई बोतले को निकाला उसके बाद दुकान मे रखे गल्ले से कैश को पुरी तरह खंगाल दिया। दुकान के पीछे पुरानी जगह और पुराना खंडहर भी है उसी रास्ते पहुंचे और दिवार तोड़कर नकब लगाई। लगता है की चोर कई दिनों से इस दुकान की फिराक मे लगे थे और जैसे ही मौके मिला दुकान मे हाथ साफ कर दिया। दुकान के अंदर घुसे चोरो ने दुकान मे रखे एक बैग को भी ले जा रहे थे लेकिन लगता है की बैग को खंगालने के बाद उसके अंदर कुछ नहीं मिला तो उसे सीढ़ियों पर ही छोड़ चले गए। गुरुवार की सुबह जब आस पास के पड़ोसियों ने दुकान के पीछे की दिवार टूटी देखी तो इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी। दुकानदार भानू प्रताप की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दुकान के मालिक का कहना हैं कि दुकान मे रखी स्टॉक को मिलाने के बाद ही पता चल पाएगा की दुकान मे कितनी शराब की बोतले चोरी हुई है। कैश बॉक्स मे उनका सवा लाख रुपया था जो गायब है। इस मामले मे पुलिस ने सैल्समैन को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे कुछ चालक अपनी टोटो खड़ी करते है कभी कभार वहाँ शराब की दौर भी चल जाती है। गौरतलब हो की पिछले दिनों इसी तरह नकब लगाकर चोरी हुई थी।