वाराणसी। दक्षिण भारत फिल्मो के सुपरस्टार चिरंजीवी व महेश बाबू का वाराणसी कार्यक्रम स्थगित हो गया है दोनों फिल्मस्टार अपनी फ़िल्म गाडफादर के प्रमोशन के लिए गुरुवार के दिन काशी आने वाले थे। उनका अस्सी घाट के साथ काशी विश्वनाथ मन्दिर मे दर्शन पूजन का कार्यक्रम निर्धारित था लेकिन महेश बाबू की माता के निधन से फ़िल्म स्टार का अचानक वाराणसी आगमन स्थगित कर दिया गया। दोनों फ़िल्म स्टार अब आगे तय तारीख के अनुसार आएगे।
फ़िल्म स्टार चिरंजीवि व महेश बाबू के फ़िल्म गाडफादर के फ़िल्म का प्रमोशन था। दोनों कलाकारो का अस्सी घाट पर होने वाले कार्यक्रम सहित काशी विश्वनाथ मन्दिर मे दर्शन पूजन के साथ ही गंगा आरती कार्यक्रम था। वही दोनों कलाकार विद्वत समाज को भी सम्मानीत करने वाले थे लेकिन दक्षीण भारत फ़िल्म के अभिनेता महेश बाबू की माता का निधन हो जाने की वजह से कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।