Bakwas News

विश्वनाथ धाम के दर्शनार्थियों के साथ अब नहीं होंगी मनमानी वसूली, प्रशासन ने जारी की प्रसाद की निर्धारित सूची

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम आने वाले दर्शनार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। धाम आने वाले दर्शनार्थियों से फूल माला के दुकानदार अब मनमाना पैसा नहीं वसूल सकेगे। पुलिस प्रशासन की छह दिनों की मेहनत रंग लाई है। प्रशासन और दुकानदारों की सहमति से फैसला हो चुका है। अब बाबा के धाम के आस पास के दुकानदार निर्धारित रेट से ही फूल-माला, प्रसाद बेच सकेगे। प्रशासन की आम सहमति के बाद इसकी सूची जारी कर दी गई। उसके साथ ही दुकानदारों को निर्देशित कर दिया गया कि वह अपनी अपनी दुकानों पर हिन्दी और अंग्रेजी के अक्षरो मे रेट सूची लगाएगे। सूची ऐसी लगानी होंगी की दर्शनार्थियों को रेट सूची साफ साफ दिखे। हिदायत दी गई की अब इस मूल्य सूची से किसी से अधिक दाम वसुले गए और दर्शनार्थियों से किसी भी प्रकार का धोखा हुआ तो कड़ी करवाई के लिए दुकानदान तैयार रहेंगे। दर्शनार्थियों से प्रशासन ने अपील की है कि दर्शनार्थी सूची रेट देखकर ही प्रसाद आदि खरीदे। यदि कोई दुकानदार अधिक दाम लेता है तो तत्काल कंट्रोल रूम चौक थाना या मन्दिर मे मौजूद अधिकारियो से सम्पर्क करे।


बाबा के धाम आने वाले दर्शनार्थियों से अब तक प्रसाद के दाम अलग अलग तरिके से वसूले जाते थे। जिस दुकानदार को जैसा दर्शनार्थी मिला उस हिसाब से दुकानदार उससे रेट लगाते थे लेकिन जब दर्शनार्थियों को लगता था की वो ठगे गए है तो वो मन्दिर प्रशासन से शिकायत करते थे। काशी विश्वनाथ धाम पर दुनिया भर से लोग दर्शन पूजन के लिए आते है। इसलिए यहाँ आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा काशी की छवि व प्रतिष्ठा के अनुरूप व्यवहार का जिला व पुलिस प्रशासन ने मन्दिर प्रशासन के साथ बैठक कर निर्णय लिया है।

कमिश्नर की अध्यक्षता मे गठित कमेठी के निर्देश के बाद कवायद तेज हुई बीते 23 सितम्बर को चौक थाने मे पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को बुलाकर बैठक की थी। प्रशासन ने स्पष्ट लहजे मे दर्शनार्थियों के साथ पूर्व मे किए गए व्यवहार का ब्यौरा सुनाया। उन्होंने दुकानदारों से काशी की छवि को स्वच्छ और सुन्दर बनाने मे सहयोग माँगा और उन्होंने कहाँ की बाबा और काशी सबकी है और यहाँ सभी के साथ एक समान व्यवहार होना चाहिए।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment